स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi :  सन 47 का 15 अगस्त.

15 अगस्त भारत के गौरवमयी इतिहास का एक ऐसा अनुपम ऐतिहासिक दिन हैं जिस दिन सन 1947 में भारत माता गुलामी की बेडियो से मुक्त हुई थी ओर करोडो भारतीयों ने पहली बार भय मुक्त होकर स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ली थी. आज का दिन वास्तव में राष्ट्रीय उल्लास का दिन हैं ओर हो भी क्यूँ ना. जो देश कभी गुलामी की बेडियो में जकड़ा था आज नीले गगन के नीचे खुली हवा में सांस ले रहा हैं ओर उन्मुक्त उड़ान में गोते खा रहा हैं. जो कल धुल केतु था आज पुश्प्केतु वाजित हैं, आज पुश्प्केतु वाजित हैं.

15 August speech in Hindi

अनगिनत वीरो की कुर्बानी के बाद ये स्वतंत्रता अनमोल हैं. गाँधी जी, नेहरु आदि वीर सपूतो ने देश की स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. आज़ादी के दीवानों की दीवानगी के कारण हैं हमारी एक – एक ख़ुशी उनकी ऋणी हैं ओर सदा रहेगी जिसका ऋण हम कभी ना चूका सकेंगे.

Also Check :  Republic Day Speech in Hindi

15 August speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi :  उन वीर शहीदों ने की थी ऐसी भारत की परिकल्पना जहाँ ब्रिटिश सत्ता का राज ना हो, समानता का साम्राज्य हो. हम सभी जानते हैं अंग्रेजो के कुशसान में भारत की अर्थव्यवस्था जर्जर हो चुकी थी. कही भी अत्यचार, बेरोज़गारी आदि समस्याएं विकराल रूप धारण कर हमारे सामने खड़ी थी. स्वतंत्र भारत की सरकारों ने पुरे धर्य के साथ इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया ओर आज अनेक क्षेत्रो में हम आत्म निर्भर बनकर विश्व के सबसे ज्यादा तेज़ी से विकासशील होने वाले देशो की पंक्ति में खड़े हैं ये निश्चित रूप से गर्व की बात हैं परन्तु हमे ओर अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता हैं

स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi

Also Check :  Teachers Day Speech in Hindi | शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सर्वश्रष्ठ भाषण

15 August speech in Hindi

अत: हमे फिर से देशप्रेम को मजबूत करना होगा. विशेषकर इस देश के भविष्य को ओर कर्तव्यनिहित बनना होगा विशेषकर की चरित्रवान, धर्यवान एवं देशभक्त नागरिक बनकर देश सेवा का प्रण करना होगा क्यूंकि देश का भविष्य इन नौजवानों के कंधो पर ही निर्भर हैं, और वो भी इस स्वतंत्र भारत में ऐसा करना उनके लिए सुनहरा अवसर हैं ओर वो भी उन क्षेत्रो में जो समय के दौर में पीछे रह गए हैं अत: आज़ादी के मोल को समझते हुवे हमे सकारात्मक सोच एवं स्वस्थ मानसिकता के साथ ये प्रण लेना होगा क्यूंकि आज़ादी अभी अधूरी हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर गज़ब का भाषण हिंदी में | 15 August speech in Hindi

Also Check : Hindi Poems On Nature | प्रकृति की कविताओं का संग्रह

15 August speech in Hindi

आज़ादी अभी अधूरी हैं,
उन वीर जवानों का सुनहरा सपना सच बनाने में अभी भी कुछ दूरी हैं,
गरीबी तुम भारत छोड़ो, बेकारी तुम दूर हटो,
सावधान भारतवासियों! इस भ्रस्टाचार पर तुम टूट पड़ो.
संघर्ष अभी जरुरी हैं, आज़ादी अभी अधूरी हैं,.

Also Check : Patriotic Poems in Hindi Language 

15 August speech in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.