Have a Look on Politics in Hindi | एक बार राजनीति को समझने की कोशिश तो करे

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : एक question हमारा आप सबको. क्या आप country loyal हैं या party loyal हैं?
ये question हम क्यूँ पूछ रहे हैं क्यूंकि आपने भी notice किया होगा पिछले 2 ya 3 साल से politics एक hot topic हैं. discussion का एक premium primary topic हैं. हर जगह हम उसको discuss करते हैं officess में, railway stations पर, airports पर meetings के बाद हर जगह और social media में specially.

Also Check : Politics Quotes in hindi

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : इतना ज्यादा हम political discussion कर रहे हैं आज कल which is actually good for us and our country. इसलिए it means we are aware about our country. it means की हम corncerned हैं इसके developement को लेकर इसके growth को लेकर. जिस वजह से हम इतना political discussion में पड़ रहे हैं. so, it’s a positive sign, it’s a positive thing. but फिर हम क्यूँ पूछ रहे हैं की आप country loyal हैं या party loyal हैं?

Also Check :  Slogan on Corruption in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : क्युकी अगर आप किसी party की ideology के favor में हो, किसी party के support में लिखते हो, बोलते हो या discuss करते हो, which is okay you are loyal to that party but आप सिर्फ उस party के favor में ही बोलते हो और दूसरी party के हर action को criticise करते हो, दूसरी party के हर कदम पर आप उंगली उठाते हो, दूसरी party के favor में जो लोग बोलते हैं उनके against बोलते हो it means की you are just loyal to that party you are not loyal to your country which is poisonous for growth of our country.

Also Check : Adventure Quotes in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : अगर आप एक party के steps को हर एक step को justify कर रहे हो और दूसरी party के हर step को criticise कर रहे हो it means आप सिर्फ उस  party को loyal हो country को loyal नहीं हो. party की loyality से country का benefit नहीं होगा. party loyal होना जरुरी नहीं हैं लेकिन country loyal होना बहुत जरुरी हैं. तो हम यहाँ पर अभी आप से ये discuss इस वजह से कर रहे हैं की आगे से आप जब भी कोई discussion करे तो, कोई भी post डाले तो एक बार खुद से पूछो क्या मैं एक party के favor में बोल रहा हूँ या मैं rationally country के benefit के बारे में सोच रहा हूँ?

Also Check : Gentleman Quotes in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : like this step by this party is good so I am supporting it or this step by this party is not good I am against it. or this step by the other party is good for our country I am supporting it.

अगर आप जिस party के favor में बोलते हो और कोई दूसरा post या discussion देखते हो जो दूसरी party के favor में हैं तो आप वहां जा कर गाली गलोच करनी शुरू कर देते हो, आवाज़ दबाने की कोशिश करते हो, aggressive हो जाते हो, दुसरे को सुनते नहीं हो, जो की हम सभी देख रहे होंगे की social media पर बहुत common बात हैं.

एक आदमी party के favor में post डाल रहा हैं, party को appericiate कर रहा हैं. दुसरे आकर उसको अंटशंट बोलना शुरू कर देते हैं. which means what? which means हम दुसरे की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Check : Child Labour in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : जैसे मैं A party को support करता हूँ यहाँ हर चीज़ एक दम Perfect हैं और B party के favor में कोई बोले तो उसे बोलने नहीं दूंगा. और same चीज़ B party में हो रही हैं. B party को support करता हूँ कोई A party क favor में बोले तो उसकी आवाज़ दुसरो तक पहुँचने नहीं दूंगा.

Also Check : Thought of the Day Hindi and English

Have a Look on Politics in Hindi : आवाज़े दबा के क्या होगा. आवाज़े दबा कर आप देशभक्ति नहीं दिखा रहे आवाज़े दबा कर और दुसरे को किसी एक individual party को support करने वाले को criticise कर के आप केवल एक चीज़ दिखा रहे हो की मैं country को loyal नहीं हूँ party को loyal हूँ. मैं दुसरे के opinion को respect ही नहीं करता. आपको ये चीज़ accept करनी होगी की हम सभी different हैं. हैं. हम सबके views different हो सकते हैं. कोई demonitisation के favor में हैं कोई इसको criticise कर रहा हैं, कोई BJP के favor हैं, कोई congress को support कर रहा हैं, कोई SP के favor में हैं.

Also Check : Fear Quotes in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : आप अपने opinion को थोप नहीं सकते दुसरे के ऊपर like what I Think you need to think that way. If you are actually corncerned about your country so, एक आदत हम सभी को डालनी होगी सुनने की, दुसरे के opinion को – सुनने की respect करने की because we are loyal to country not to any party उसके बाद जरुरी नहीं हैं की उसकी ideology को follow करो लेकिन उसको सुन भी नहीं रहे, उसको prove करने की कोशिश कर रहे हो की तुमने ऐसा लिखने या बोलने की जरुरत कैसे कर दी! और ये बहुत common चीज़ बन गयी हैं हम सभी के सामने and कुछ party के loyal लोग दूसरी party के against बोलते रहते हैं and ये leaders करते थे, politician करते थे.

Also Check : Sad Quotes on Death

 

Have a Look on Politics in Hindi : हम क्यूँ कर रहे हैं. ये opposition का काम था की goverment कुछ भी कर रही हैं हम उसके against जाएंगे. opposition का काम होता हैं goverment के against बोलना. हम country को loyal हैं party को loyal नहीं हैं, हम एक दुसरे को सुने एक दुसरे के thoughts की respect करे अगर अगर दूसरी party कुछ अच्छा कर रही हैं तो उसको appeciate करे अगर मेरी party कुछ गलत कर रही हैं तो उसको criticise करे. अगर मेरा leader एक सच्चा leader होगा तो मेरे criticism को mind नहीं करेगा मेरे criticism को accept करेगा और उस पर action लेगा.

Also Check : Swami Vivekananda Inspirational Quotes

 

Have a Look on Politics in Hindi : so, social media के discussion को एक healthy environment बनाए country की growth के लिए जो अच्छी चीज़ हैं उसको अच्छी तरीके से लेकर जाएं. so, that हम literally country के लिए कुछ कर पाएं.
कुछ भी करने से पहले, कोई भी action लेने से पहले, कोई भी discussion से पहले, कोई भी post से पहले एक सवाल अगर हम सब पूछ ले. Am I loyal to a country or to a party? फिर आपको नज़र आ जाएगा की आप जो कर रहे हो वो सही हैं या गलत हैं.

Also Check : Educational Quotes in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi

Have a Look on Politics in Hindi : अगर आपको हमारा लेख अच्छा लगा हो, या फिर इस बारे में कुछ टिपण्णी अथवा अपने कुछ विचार अप हम से बांटना चाहे तो comment section में अवश्य बताइयेगा. HindPatrika आपके विचारो का स्वागत करती हैं.
धन्यवाद!

Also Check : Mahavir’s Incredible Lesson For Life in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.