Short Stories For Kids in Hindi – मेमना जिसने पढना सीखा

Short Stories For Kids in Hindi – मेमना जिसने पढना सीखा

Short Stories For Kids in Hindi

Short Stories For Kids

एक सुबह नन्हा भूरा मेमना टहलने निकला | “तुम कहाँ जा रहे हो नन्हे भूरे मेमने ?” सब पूछने लगे | परन्तु उसने कोई उत्तर नहीं दिया और चलता चला गया, जब तक की वह गाँव के विद्यालय तक नहीं पहुँच गया | उसने दरवाज़ा खटखटाया |

“अन्दर आ जाओ नन्हे भूरे मेमने, बताओ तुम क्या चाहते हो ? ” मास्टरजी ने पूछा |

मेमना बोला, “जी मैं पढना सीखना चाहता हूँ |”

“यह तो बहुत अच्छी बात है | आओ आराम से बेंच पर बैठ जाओ और सुनों |” मास्टरजी ने कहा |

Short Stories For Kids in Hindi – शाम को नन्हा भूरा मेमना पहाड़ी पर अपने भाई – बहन के पास लौट गया |

“तुम पूरा दिन कहाँ थे और क्या कर रहे थे नन्हे भूरे मेमने ?” उन्होंने पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया |

और फिर एक दिन नन्हा मेमना, विद्यालयों से चित्रों से भरपूर कहानियों की किताब लेकर लौटा |

उसने अपने भाई – बहनों को कहा, ” आओ और बैठों |”

वह बोला, “मैं तुम सबको आज एक प्यारी सी कहानी सुनाता हूँ |”

सबको कहानी बहुत पसंद आई | फिर तो हर शाम सोने से पहले सारे नन्हे – मुन्हे मेमने उसके इर्द – गिर्द बैठ जाते थे और वह उनको कहानी सुनाता था |

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.