2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ : दोस्त ने पूछा, “तुम तो नास्तिक हुआ करते थे न, मंदिर की इतनी लम्बी कतार जिसने तुम्हे 2 घंटा वहां पर खड़ा रखा, अब क्या हुआ, आस्तिक में बदल गए हो क्या?

Also Check : you know what! आप बेवकूफ बन गए!!! | Motivational Speeches in Hindi language

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

“मैं जानता हूँ यार. लेकिन, मैं अपनी माँ के साथ हूँ और वो नास्तिक नहीं हैं। नास्तिक ने अपने मन की बात अपने दोस्त से कही.

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

हाँ,मैं नास्तिक हूँ
नहीं बजाता रोज़ मंदिरों की घंटियाँ
ना ही जलाता हूँ आस का दीपक
नहीं देता ईश्वर को दुखों की दुहाई
ना ही करता हूँ क्षणिक सुखों की कामना
नहीं चढ़ाता जल फूल फल मेवा
ना ही जपता हूँ आस्था के मनके की माला

Also Check : Swami Vivekananda Inspirational Quote

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ
हाँ मैं दूर बैठ मांगता हूँ अपने कर्मों को भोगने की शक्ति
जीए जा सकने वाली सहनशीलता
अपने कर्तव्यों के निर्वहन की क्षमता
सुख दुख को आत्मसात करने का सम्बल
मृत्यु का अभिनन्दन करने का साहस
हाँ मैं नास्तिक हूँ
हाँ मैं नास्तिक हूँ !!

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ : “पीताजी के लिए शर्ट, माँ के लिए साडी, बहन के लिए घडी, तुम मुझे ये बतलाओ तुमने अपने लिए क्या लिया भला। किसी ने आदित्य से पूछा.
मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ, आदित्य ने जवाब दिया, “खुशी।”

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

अपनेपन की बगिया है
खुशहाली का द्वार,
जीवन भर की पूँजी है
एक सुखी परिवार ।

मां की ममता में बसता है
बच्चों का संसार,
जीवन का रस्ता दिखलाए
बापू की फटकार ।

दादा-दादी की बातों में
है जीवन का सार,
भाई-बहना का रिश्ता है
रिश्तों का आधार ।

घर की लक्ष्मी बनकर पत्नी
देती है घर को आकार,
बहू जहां बन जाए बेटी
होता स्वर्ग वहां साकार ।

नाजुक डोरी रिश्तों की
मांगे बस थोड़ा सा प्यार
अहम छोड़ कर गर झुक जाए
बना रहेगा घर संसार ।

टूटेगा हर सपना अपना
अगर बिखरता है परिवार
साथ अगर हो अपनों का तो
होगा खुशियों का अम्बार ।

आओ करे कामना ऐसी
बिखरे ना कोई परिवार
मिल झुल कर सब साथ रहे
हर दिन हो जाए त्यौहार ।

अपनेपन की बगिया है
खुशहाली का द्वार,
जीवन भर की पूँजी है
एक सुखी परिवार ।

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

2 Beautiful Life Chaging stories | जिंदगी बदल देने वाली 2 कहानियाँ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.