Best Inspirational Thought in Hindi

Best Inspirational Thought in Hindi : भीड़ हमेशा उस रस्ते पर चलती हैं जो रास्ता आसान लगता हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं की भीड़ हमेशा सही रस्ते पर चलती हैं. अपने रास्ते खुद चुनिए क्यूंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता और आपसे बेहतर उस रास्ते पर चलने का उद्देश्य से आपसे बेहतर कोई नहीं जानता. ऐसे ही कुछ Inspirational Thought हम आपके लिए हिंदी में लेकर आएं हैं जो आपको जरुर प्रेरणा देंगे.

Also Check : Good Thoughts about Success

 

गिरना भी अच्छा है
“गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है…
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…
अपनों का पता चलता है!

जिन्हे गुस्सा आता है,
वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है…

सीख रहा हूँ मैं भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,
सुना है चेहरे पे…
किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!”

 

 

माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं
रिश्तों पे जम गई धूल है
पर तू खुद अपना अवरोध न बन
तू उठ…… खुद अपनी राह बना………………………..
माना सूरज अँधेरे में खो गया है……
पर रात अभी हुई नहीं, यह तो प्रभात की बेला है
तेरे संग है उम्मीदें, किसने कहा तू अकेला है
तू खुद अपना विहान बन, तू खुद अपना विधान बन………………………..
सत्य की जीत हीं तेरा लक्ष्य हो
अपने मन का धीरज, तू कभी न खो
रण छोड़ने वाले होते हैं कायर
तू तो परमवीर है, तू युद्ध कर – तू युद्ध कर………………………..
इस युद्ध भूमि पर, तू अपनी विजयगाथा लिख
जीतकर के ये जंग, तू बन जा वीर अमिट
तू खुद सर्व समर्थ है, वीरता से जीने का हीं कुछ अर्थ है
तू युद्ध कर – बस युद्ध कर………………………..

 

कोशिश करने वालों की
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

 

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

 

“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद..
दूसरा सपना देखने के हौसले को ‘ज़िंदगी’ कहते हैं”

“संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…”

 

“लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है.”

 

विफल होता मंजूर किया जा सकता है, लेकिन सफल होने के लिए प्रयास न करना मंजूर नहीं किया जा सकता| ”

 

 

“सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता”

 

 

“इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं किया”

 

 

“एकाग्रता से ही विजय मिलती है।”

 

 

“दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|”

 

“वही सबसे तेज चलता है, जो अकेला चलता है।”

 

“जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|”

 

“हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी और संकल्प से ज्यादा महत्त्व रखता है।”

 

“आत्मविश्वास सफलता का प्रमुख रहस्य है |”

 

“साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट. अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे.”

 

“अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|”

 

“प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।”

 

अपनी असफलताओं को खुद पर हावी मत होने दो, बल्कि असफलताओं को ही अपनी सफलता की सीढी के रूप में इस्तेमाल करो |”

 

“ऊद्यम ही सफलता की कुंजी है।”

 

“दुनिया आपको मुफ्त में कुछ नहीं देती | सफलता जैसी बेशकीमती चीज तो बिलकुल नहीं | अतः सफलता का पकवान चखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी |”

 

“बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ ही हैं जी बादलों के ऊपर उडकर बारिश को टाल देते है। समस्याए समान है, लेकिन स्वभाव ही हैं जो जीवन में अंतर पैदा करता है।”

 

सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है। पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।

 

 

अगर धन दूसरों की भलाई करने में मदद करे, तो इसका कुछ मूल्य है, अन्यथा, ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है, और इससे जितना जल्दी छुटकारा मिल जाये उतना बेहतर है।

 

 

किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है।

Best Inspirational Thought in Hindi

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

 

Also Check : Best Short Inspirational Quotes

 

ज़िन्दगी करीब से देखने में एक त्रासदी है। लेकिन दूर से देखने पर एक कॉमेडी।

 

 

 

एक शब्द में, यह आदर्श है कि तुम परमात्मा हो।

 

Best Inspirational Thought in Hindi

हास्य टॉनिक है, राहत है, दर्द रोकने वाला है।

 

 

क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.

 

 

Best Inspirational Thought in Hindi

 

उस व्यक्ति ने अमरत्त्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।

 

 

 

इन्तजार मत कीजिये, “सही समय” कभी नहीं आता। जहाँ खड़े हैं, वहीँ से शुरुआत कर दीजिये और जो भी उपकरण आपके पास हैं, उनका प्रयोग कीजिये और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे, आपको और अधिक अच्छे उपकरण मिलते जायेंगे।

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

दुनिया की सबसे बढ़िया चीज़ें देखी या यहाँ तक कि छूई भी नहीं जा सकती, वे हृदय से महसूस की जा सकती है.

 

 

 

हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में नहीं है और हम चाहते है तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जब हम उस चीजों की तरफ देखते है जो हमारे पास में है उस क्षण में हमारी किस्मत अच्छी होती है ।

 

 

Best Inspirational Thought in Hindi

मैं हवा की दिशा तो नहीं बदल सकता, पर मैं अपने पंखों को हमेशा इस तरह समायोजित जरूर कर सकता हूँ ताकि मैं अपने लक्ष्य तक पहुँच सकूँ.

 

 

जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।

Best Inspirational Thought in Hindi

Also Check : Best Inspirational Quotations

 

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

2 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago