Charity Quotes in Hindi | दान सम्बंधित कोट्स का संग्रह

Charity Quotes in Hindi

Charity Quotes in Hindi : दान क्या हैं? – दान वो नहीं की अगर आपका पेट भरा हैं और आपके पास कुछ खाते खाते खाने के लिए बच गया तो आपने बचा हुआ किसी गरीब को दे दिया और सोचा की मैंने बहुत पुन्य का काम कर दिया, मैंने दान किया हैं तो आपका ये समझना बहुत जरुरी हैं की वो दान नहीं होता वो उपकार नहीं होता वो सिर्फ एक गलत काम हैं.

Also Check : Life Quotes in Hindi | जीवन पर उच्च विचारो के कोट्स का संग्रह

Charity Quotes in Hindi

Charity Quotes in Hindi : जिसका कोई फल नहीं मिलता दान असल में उसे कहते हैं की जब आपको भूक लगी हो और आपके सामने कोई दूसरा भी भूका हो और आप खुद ना खा कर उसे देते हो इस चीज़ को असल में दान कहा जाता हैं. ये बहुत ही पवित्र काम हैं और इस काम का मीठा फल भी आपको केवल तभी मिलेगा जब आप दान बिना किसी स्वार्थ से करोगे अन्यथा स्वार्थ से किया गया दान दान नहीं पाप समान होता हैं.
यहाँ हम आपके लिए दान का संग्रह लेकर आएं हैं. आशा करते हैं आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!

Also Check : Worry Quotes in Hindi | चिंता मुक्ति के लिए कोट्स

Charity Quotes in Hindi

Charity Quotes in Hindi

दान

दान धर्म की पूर्णता और उसका श्रृंगार है। – एडीसन

 

 

 

अहंकार से तप नष्ट हो जाता है और इधर-उधर कहने से दान फलहीन हो जाता है। – मनु

Charity Quotes in Hindi

Also Check : Character Quotes in Hindi | चरित्र सम्बंधित कोट्स हिंदी में

 

 

दान देना ही आमदनी का एकमात्र  द्वार है। – स्वामी रामतीर्थ

 

 

सत्कारपूर्वक दान दो, स्वहस्त से दान दो, मन से दान दो, ठीक तरह से दोषरहित दान दो। – महात्मा बुद्ध

Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi | गलती और माफ़ी के कोट्स का संग्रह

Charity Quotes in Hindi

 

Charity Quotes in Hindi

अहंभाव से दिया गया दान दीनता और विषमता पीसनेवाला और बढ़ानेवाला है। धर्म की अकिंचन भावना से दिया गया दान प्रीति और सद्भाव बढ़ायेगा। – जैनेन्

 

 

दानी कभी दु:ख नहीं पाता, उसे कभी पाप नहीं घेरता। –ऋग्वेद

 

Also Check : Poverty Quotes in Hindi | गरीबी के कोट्स का संग्रह

Charity Quotes in Hindi

जो दान अपनी कीर्ति-गाथा गाने की उतावला हो उठता है, वह दान नहीं रह जाता; अपितु अहंकार एवं आडम्बरमात्र रह जाता है।  – हुट्टन

 

 

प्रार्थना ईश्वर की तरफ आधे रास्ते तक ले जाती है, उपवास हमको उसके महल के द्वार तक पहुँचा देता है और दान से हम उसके अंदर प्रवेश करते हैं। – कुरान

Charity Quotes in Hindi

 

Also Check : Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता (ख़ुशी) के कोट्स का संग्रह

जो जन दान-दक्षिणा देते हैं, वे स्वर्गलोक में उच्च स्थान प्राप्त करते हैं। — ऋग्वेद

 

 

प्रसन्न चित्त से दिया गया थोड़ा दान भी थोड़ा नहीं होता है।-विमानवत्थु

Charity Quotes in Hindi

Also Check : Anger Quotes in Hindi | क्रोध के कोट्स का संग्रह

Charity Quotes in Hindi

 

 

ज्यों-ज्यों धन की थैली दान में खाली होती है, दिल भरता जाता है। –विक्टर ह्युगो

 

 

जैसे बादल पृथ्वी से जल लेकर फिर पृथ्वी पर बरसा देते हैं, वैसे ही सज्जन भी जिस वस्तु को ग्रहण करते हैं उसका दान भी करते हैं। – कालिदास

Charity Quotes in Hindi

 

Also Check : Quotes on Problem in Hindi | कष्ट (दु:ख, पीड़ा, विपत्ति) पर कोट्स

जिस दान में कोई लेने का संबंध नहीं, वही है अंतिम गति, वही है ब्रह्म का स्वरूप, वह लेते नहीं। –रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

 

अल्प में से भी जो दान दिया जाता है, वह सहस्रों-लाखों के दान की बराबरी करता है। – महात्मा बुद्ध

Charity Quotes in Hindi

Also Check : Poet and Poem Quotes in Hindi | कवि – कविता के कोट्स

Charity Quotes in Hindi

तुलसी पंछिन के पिये, घटै न सरिता-नीरदान दिये धन ना घटै, जो सहाय रघुबीर। – तुलसीदास

 

 

 

जो जल बाहै नाव में, घर में बाहै दाम । दोऊ हाथ उलीचिये, यही सयानो काम । – कबीर

Charity Quotes in Hindi

Also Check : Art and Artist Quotes in Hindi | कला – कलाकार के कोट्स का संग्रह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.