Crazy and Stupid Quotes in hindi | क्रेज़ी कोट्स का संग्रह

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Crazy and Stupid Quotes in hindi : मूर्ख (मूर्खता) : मुर्ख कौन होता हैं? मुर्ख वो हैं जो किसी भी चीज़ में सोच विचार नहीं करता. यदि आप किसी भी विषय के बारे में गहन विचार कर रहे हैं तो आप उसके बारे में काफी गहराई से सोच सकते हैं, उसके हर पहलुओ के बारे में जागरूक हो सकते हैं एवं उससे सम्बंधित आपके मन में अलग अलग चीज़े आएंगी.

Also Check : Abdul Karim ke dayi Aankh | अब्दुल करीम की दाँई आँख

Crazy and Stupid Quotes in hindi

 

Crazy and Stupid Quotes in hindi : मतलब ये की अगर किसी भी तरह का विषय हो उस पर बहुत सारे विचार मन में आना एक समझदार व्यक्ति की निशानी हैं परन्तु यदि आपके सामने किसी चीज़ को लेकर सोचने की क्षमता ही नहीं हैं या फिर आप उस चीज़ को ये समझ कर छोड़ देते हो की क्या फर्क पड़ रहा हैं. कौन पूछेगा मुझसे इसके बारे में तो आप गलत हो. देखिये इस तरह की आदत डालने से ही आपके अंदर किसी भी चीज़ को गहराई से सोचने की शक्ति ओए क्षमता बढ़ेगी.

Also Check : Religious Quotes in Hindi | धर्म के कोट्स का संग्रह

Crazy and Stupid Quotes in hindi : जब आप किसी से बात भी करेंगे तो वो भी बहुत ज्यादा सोच समझ कर करेंगे. चाणक्य ने एक दम सही ही कहा हैं की यदि किसी से कुछ बात कहते हो तो बहुत सोच साझ कर बोलो, गुस्से में हो तो बोलो ही मत. और यदि आप आनाप शनाप बोलने वाले हो तो उस जगह से उठ कर चले जाइये क्युकी किसी को कुछ गन्दा बोलने से अपना ही मुह खराब होता हैं और हम कही न कही खुद का ही नुक्सान कर बैठते हैं.
यहाँ निचे मुर्खता के quotes दिए गए हैं. आशा करते हैं आपको पसंद आएँगे.
धन्यवाद!

Also Check : काले धन को सफ़ेद कैसे बनाये ?

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Crazy and Stupid Quotes in hindi

मूर्ख (मूर्खता)

विचार-हीन मनुष्य ही मूर्ख है। –शंकराचार्य

 

मुर्ख का हृदय उसके मुख में रहता है, जबकि ज्ञानी की जिह्वा उसके हृदय में।

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Birbal ki Kadi | बीरबल की कढ़ी

मूखों की मूर्खता से लाभ उठाना पाप ही है। –आचार्य चतुरसेन

 

 

वह मूर्खो में भारी मूर्ख है, जो जानता है कि इस संसार में सुख है। –रामदास

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Rich Quotes in Hindi | अमीरी कोट्स का संग्रह

Crazy and Stupid Quotes in hindi

 

मूर्ख मानव परस्पर बातचीत करनेवाले दूसरे लोगों की भली-बुरी बातें सुनकर उनसे बुरी बातों को ही ग्रहण करता है, ठीक वैसे ही, जैसे सूअर अन्य अच्छी खाद्य वस्तुओं के होते हुए भी विष्ठा को ही अपना आहार बनाता है। –महाभारत

 

 

यत्नपूर्वक पेरने से रेत में से तेल निकालना संभव है; मृगतृष्णा से प्यासे की प्यास बुझाना संभव है; ढूँढने से खरगोश का सींग भी मिल सकता है परंतु मूर्ख का मन जिस वस्तु की ओर झुक गया है, उससे हटाना संभव नहीं है। — भर्नुहरि

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Friendship Quote in Hindi | दोस्ती के कोट्स का संग्रह

 

जितने प्रश्नों के उत्तर बुद्धिमान सात वर्षों में दे सकता है, उससे कहीं अधिक प्रश्न मूर्ख एक घण्टे में पूछता है। –जापानी कहावत

 

 

अपनी सैकड़ों की हानि सह ले परंतु विवाद न करे, यह बुद्धिमान का मत है, और बिना कारण ही कलह कर बैठना यह मूर्ख का लक्षण है। –हितोपदेश

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Birbal ek Jasus | बीरबल एक जासूस

Crazy and Stupid Quotes in hindi

एक गुणवान पुत्र ही बेहतर है, सौ मूर्ख पुत्र नहीं। एक चन्द्रमा सारा अंधकार दूर कर देता है, जो झुण्ड के झुण्ड तारे नहीं कर पाते। –चाणक्य

 

उसी पत्थर से दुबारा टकराना मूर्खता है। – सिसिरो

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Birbal ka Raj | बीरबल का राज

 

मूर्खता से बढ़कर अन्य कोई जगत में दु:ख देनेवाला नहीं है। – योगवसिष्ठ

 

 

पर्वतों और वनों में वनचरों के संग विचरना श्रेष्ठ है, परंतु मूखों के संग स्वर्ग में भी रहना बुरा है। —भर्नुहरि

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Charity Quotes in Hindi | दान सम्बंधित कोट्स का संग्रह

Crazy and Stupid Quotes in hindi

 

जो पुत्र पैदा ही न हुआ हो अथवा पैदा होकर मृत हो गया हो अथवा मूर्ख हो, इन तीनों में पहले दो ही बेहतर हैं, न कि तीसरा, कारण यह है कि प्रथम दोनों तो एक बार ही दु:ख देते हैं, जबकि तीसरा पद-पद पर दु:खदायी होता है। –हितोपदेश

 

मूर्ख मानव चाहे सुनहले वस्त्र पहन ले फिर भी वे मूर्ख के ही वस्त्र रहेंगे। – रीवारोल

Crazy and Stupid Quotes in hindi

Also Check : Rani ki Jeet रानी की जीत

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.