Earn Money Online in Hindi | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

Earn Money Online in Hindi

Earn Money Online in Hindi : हमने दुनियाभर के लोगो को इस technique के बारे में सीखाया हैं की कैसे वो ऑनलाइन job कर के पैसे कमा सकते हैं और इन्ही लोगो में से कई 10 से लेकर 15 या 50 हजार तक भी हर महीने पैसे कमा रहे हैं.

Also Check  : How to Start Blogging in Hindi

Earn Money Online in Hindi

Earn Money Online in Hindi

हम आपको नीचे कुछ सबसे अच्छे तरीके दिखाने वाले हैं जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
और हाँ निचे दी गयी सारी साइट्स में आपको किसी भी तरह के निवेश की जरुरत नहीं हैं. आप अपना बिना कोई पैसे लगाये पैसे कमा सकते हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाना :
अभी से शुरू करे –

earn money online

Earn Money Online in Hindi

1. PTC sites से पैसा कमाएं :

आप अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमे आपको कम ही कमाना हैं जैसे 12,000 तक तो  PTC साइट्स सबसे अच्छा तरीका हैं पैसे कमाने का.

आप को इसमें किसी भी विज्ञापन को पढ कर उसमे click करने की जरुरत हैं जिसमे आप के कम से कम 10 से 30 seconds लगेंगे और आप को विज्ञापनों को देखने के पैसे मिलेंगे.

Earn Money Online in Hindi

ऐसी कई साइट्स हैं जिन में आपको खुद को register करना हैं और उसके बाद ads को पढ़ के यानी विज्ञापनों को पढ़ के पैसे कमाने हैं. ये जितनी भी साइट्स हैं सब free हैं जिसमे आपको कोई भी पैसे लगाने या देने की जरुरत नहीं हैं.

 

2. GPT Sites के साथ पैसा कमाए.

अपनी इनकम और बढाने के लिए, आप GPT साइट्स ज्वाइन कर सकते हैं जहाँ पर आप छोटे छोटे surveys कर के, videos देख कर, games खेल कर या इसी तरह की छोटे – मोटे कार्य कर के पैसा कमा सकते हैं,

Earn Money Online in Hindi

हम यहाँ पर आपको 3 GPT साइट्स के बारे में बताएंगे जो साइट्स आपको समय से पैसे दे दें. आप अपनी payment paypal, cheque या bank transfer के जरिये ले सकते हैं.

 

3. Captcha Solver बन कर पैसा कमाए :

अगर आपके पास ज्यादा समय हैं तो आप अपनी जेब में और ज्यादा पैसे भर सकते हैं एक captcha solver बन के. ये सबसे आसन तरीका हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का.

एक Captcha Solver बन के आपको Captcha images को पढना हैं और वही alphabets या numbers नीचे लिखने हैं. इसमें आप की स्पीड बहुत तेज़ होनी चाहिए केवल तभी आप एक अच्छी इनकम कमा सकते हैं.

आप को इसमें 2 डॉलर तक भी मिल सकते हैं 1000 captcha solve करने के.

इस job को चुनते हुवे अपनी स्पीड को ध्यान में रखियेगा.

Earn Money Online in Hindi

4. Survey के ज़रिये पैसे कमाइए :

यहाँ आप छोटे – छोटे surveys कर के जिसमे आपको कम से कम 5 मिनट से लेकर 30 मिनट तक लगेंगे इसकी निर्भरता आपकी company की requirement पर हैं कर के पैसे कमा सकते हैं.

आपको इसमें अपने विचार लिखने हैं survey के अंत में. आप अपनी choice को select कर के question में से अपना उत्तर दे सकते हैं इसके अलावा आपको कुछ और करने की जरुरत नहीं हैं,

Earn Money Online in Hindi

आप 1 डॉलर से लेकर 20 डॉलर भी बना सकते हैं और ये निर्भर करता हैं आपकी सर्वे पर (जितना बड़ा सर्वे उतना ज्यादा पैसे) और साथ में जिस देश में आप रहते हैं उसके हिसाब से.

Also Check  : कोई भी पैसा कमा सकता है, धन भेद भाव नहीं करता

Earn Money Online in Hindi

4. AdSense और दुसरे Ad network के ज़रिये पैसे कमाना :

ये भी एक अच्छा तरीका हैं पैसे कमाने का लेकिन इसमें आप को ये बात ध्यान में रखनी होगी की ये दुसरो की तरह जितने भी तरीके ऊपर दिए गए हैं उनकी तरह आसानी से काम नहीं करता इसमें आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं और साथ में सब्र भी रखना पड़ता हैं तब जा कर आप adsense से पैसे कमाते हैं.

 

सबसे पहले इसमें आपको एक वेबसाइट (website) चाहिए होती हैं (जो की आजकल कोई भी बना सकता हैं) और साथ में ये ये सीखना पड़ता हैं की कैसे आप traffic को यानी की पढने वाले लोगो को users को अपनी site की ओर आकर्षित कर सकते हैं ऐसा कर के आप इसमें धीरे धीरे पैसा कमाना शुरू करते हैं adsense या दूसरी ad networks से.

Earn Money Online in Hindi

5. Affiliate Marketing के ज़रिये कमाना :

अगर आप serious हैं ऑनलाइन पैसे कमाने को लेकर और अगर आप एक मेहनती इंसान हैं जो चाहता हैं की वो एक अच्छा amount कमाए तो affilate marketing आपके लिए हैं.

जैसे जैसे लोगो में ऑनलाइन शौपिंग का क्रेज बढ़ रहा हैं वैसे वैसे affilate markting scope बढ़ रहा हैं.

ऐसी कई सारी साइट्स हैं जिनमे आप signup कर के अपना account बना सकते हैं और उनके product प्रोमोट करने के बाद किसी user द्वारा खरीदे जाने पर आप को कुछ % उसमे से मिल सकता हैं.

Earn Money Online in Hindi

ऐसी कुछ साइट्स के नाम हैं :

Flipkart, Amazon, eBay, Clickbank, CJ आदि

 

6. freelancer बनना :

freelance एक दूसरा तरीका हैं adsense और affilate marketing के बाद ज्यादा पैसा कमाने का. एक freelancer होकर आप किसी भी छोटी या बड़ी company के साथ काम कर सकते हैं कुछ समय के लिए इसके साथ ही जब चाहे आप छोड़ भी सकते हैं इस छोटे से समय में आप अपनी बढ़िया skils डकार अच्छे पैसे कमा सकते हो.

freelancer 500 डॉलर से लेकर 2000 डॉलर तक भी कमा सकते हैं और ये भी कोई limited amount नहीं हैं इससे ज्यादा भी freelancer कमाने की क्षमता रखते हैं यदि वो अच्छे से अपना काम करे.

Earn Money Online in Hindi

इसमें आप एक content writer, web designer, graphics design का काम कर के या फिर अपनी services provide करा के जैसे SEO, data entry का काम करके भी पैसा कमा सकते हैं.

Also Check  : नौकरी करने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि पैसे बनाना भूल जाएँ

ऐसी दर्जनों साइट्स हैं जैसे Elance, Freelancer.in, WorkNHire, Upwork, People per Hour आदि जिसमे आप काम कर सकते हैं. जो आपको सीधे सीधे बिना किसी झंझट के पैसे देते हैं आपकी skils provide कराने के बदले में.

Earn Money Online in Hindi

7. Virtual Assistant के ज़रिये

एक Virtual Assistant एक personal assistant की तरह ही होता हैं जो की ऑनलाइन किसी के लिए काम कर के पैसा कमाता हैं बिना किसी से मिले.

वो ऐसे कई सारे काम करते हैं जैसे websites का ध्यान रखना, councelling करना, लिखना, content publish करवाना, कोडिंग करना, वेबसाइट और app development का काम करना या reserch आदि जैसे काम करना.

ऐसी दर्जनों कंपनियां हैं जैसे HireMyMom, MyTasker, Zirtual, uAssistMe, 123Employee आदि जिन में आप signup कर के virtual assistant का काम कर सकते हैं.

Earn Money Online in Hindi

6. लिखने की job :

अगर आप का लिखने में interested हैं तो आप लिखने की job करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं जिसमे आप अलग अलग तरह के content लिख सकते हैं. जैसे की आप blogs,companies, institutions, या फिर किसी व्यक्तिगत इंसान के बारे में लिख सकते हैं.

अलग अलग तरह के लेखक अलग अलग कमाते हैं. आमतौर पर 500 words लिखने के लिखने वाले को 5 डॉलर मिलते हैं.

Earn Money Online in Hindi

आप ऐसी साइट्स में काम कर सकते हैं जैसे Elance, iWriter, WriterBay, FreelanceWriting, TextBroker, ExpressWriters.com, FreelanceWritingGigs.com इन साइट्स में जा कर देखिये आप की जरुरत के हिसाब से कौन सी सबसे ज्यादा suitable हैं.

 

7. Web design करना :

अगर आप web design और उसके development करने के बारे में जानते हैं तो आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं cutomers से orders लेकर जो की अपनी वेबसाइट को गूगल में ऊपर उठाना चाहते हैं.

अगर आपको इसके बारे में कोई आईडिया नहीं हैं तो आप इस चीज़ की ट्रेनिंग ले सकते हैं और तब इसे शुरू कर सकते हैं क्यूंकि इस field में बहुत potential हैं.

Also Check  : Amazing Antarctica Facts in Hindi

Earn Money Online in Hindi

Earn Money Online in Hindi

8. SEO का काम :

ये एक बहुत मशहूर होने वाले बिज़नेस बन रहा हैं ऑनलाइन और अगर आपको SEO का आईडिया हैं तो आपको चिंता करने  की जरुरत नहीं  हैं पैसा कमाने के बारे में.

कंपनियां हजारो से लाखो डॉलर्स खर्च करती हैं हर महीने अपना SEO सुधारने को लेकर. जिससे की उनकी वेबसाइट गूगल के पहले पन्ने पर rank कर सके.

आप को SEOTrainingCourse.co.in से ट्रेनिग लेने की जरुरत हैं अगर आप ये सीखना चाहते हैं तो जिसमे की आपको practical SEO करने की tips मिलेंगी, और गूगल में किसी site को पहले कैसे लाते हैं इस चीज़ की भी जानकारी आपको वहां मिलेगी.

Earn Money Online in Hindi

9. Micro-working जॉब्स :

अगर आप उन में से हो जिन्हें simple तरीके से ऑनलाइन पैसे कमाने हैं जैसे की 200 से 300 डॉलर कमाना हर महीने तो आप Micro-working का काम कर सकते हैं.

इस में आप इस तरह के काम कर सकते हो जैसे किसी चीज़ को identify करना, rating देना, comment करना अलग अलग साइट्स में, कुछ साइट्स को visit करना, contact details ढूँढना, छोटी – मोटी research करना, छोटे आर्टिकल्स लिखना आदि इस तरीके के काम करना .

ऐसी कई websites हैं जहाँ पर आप ये काम कर सकते हो जैसे mTurk,MicroWorker, SEOClerk, ClickWorker, GigWalk आदि जिसमे आप micro worker बन कर काम कर सकते हो और कुछ extra पैसे कमा सकते हो.

Earn Money Online in Hindi

10. Fiverr पर बेचना :

Fiverr एक ऐसी जगह हैं जहाँ पर आप किसी भी तरह की service provide करा सकते हो और 5 डॉलर तक कमा सकते हो. आप Fiverr.com पर जा कर check कर सकते हैं की आप उन्हें अपनी कौन सी service provide करा सकते हैं.
आप Fiverr पर seller बनते हैं और अपने gigs create करते हैं जहाँ पर लोगो को बताते हैं की आप ये काम करते हैं. और ऐसे में आप एक दिन में 5 डॉलर तक तो कमा ही लेते हैं.

लोग आपके gig देखते हैं और अगर उन्हें पसंद आता हैं तो वो आपकी service order करते हैं. अगर आप 1 दिन में 1 gig भी complete करते हैं तो महीने में 150 डॉलर तक बना सकते हैं यानी की 9,845 रुपये तक कमा सकते हैं.

Earn Money Online in Hindi

Also Check  : 52 Best Sad Status For Whatsapp in Hindi

10. YouTube Channel बना कर पैसे कमाना :

आप कही पर भी जाते हैं, कुछ भी करते हैं लेकिन अगर आप को videos shoot करने क जूनून हैं तो किसी भी event पर जा कर या किसी भी occasion में जा कर अपने नज़रिए से कुछ भी interesting सा shoot कर सकते हैं. एक अच्छा scope हैं आपके interest के हिसाब से पैसे कमाने का.

बस आपको करना ये हैं की सबसे पहले videos upload करने हैं youtube में और youtube partner बनना हैं. हर एक view के लिए आपके pay किया जाएगा.

अगर कभी आपका कोई video वायरल हो गया तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं.

 

11. online seller बनना :

ऑनलाइन selling ट्रेडिशनल selling की तरह नहीं हैं. आपको बस top शौपिंग platforms पर seller बनना हैं. और वो platforms हैं जैसे eBay, Amazon, Flipkart, SnapDeal आदि. और इनमे अपने products की list दीजिये. जो आप बेचना चाहते हैं.

Earn Money Online in Hindi

आप अपनी सिटी में घूम कर कुछ best product check कर सकते हैं और इन साइट्स पर बेच सकते हैं. आपको बस कोशिश इतनी करनी हैं की इन products को खरीद कर खरीदे हुवे ज्यादा दाम में बेचे.

आप जितना सोच रहे हैं ये उससे भी आसन हैं बस आपको एक बार कोशिश करने की जरुरत हैं.

 

12. Domain Trader करना :

Domain trading एक दूसरा बहुत बड़ा profit कराने का बिज़नेस हैं जिसे आप सिर्फ ऑनलाइन कर सकते हैं. लेकिन इसमें आपको कुछ निवेश करना पड़ेगा पहले डोमेन खरीदने के लिए.

इसमें या तो आपको पहले से एक्सपर्ट होना पड़ेगा या फिर इससे जुडी हुई हर एक चीज़ की detail knowledge निकालनी पड़ेगी तभी आपका ये बिज़नेस चल पाएगा. आप godaddy से डोमेन खरीद सकते हैं या फिर दुसरे डोमेन registrar से जिसमे आपको 10 डॉलर से भी कम लगेंगे और उसके बाद आपको भविष्य में किसी जिसको जरुरत हो उसको आप ये डोमेन बेच सकते हैं अपने decide किये गए price के according.

यहाँ पर आपको इस चीज़ को knowledge चाहिए की वो कौन से great domains हैं जो अभी तक book नहीं हुवे हैं और कंपनियां उन्हें आगे आने वाले time में आपसे लेना चाहेंगी.

Earn Money Online in Hindi

Earn Money Online in Hindi

जब कंपनियों को अपनी इच्छा अनुसार डोमेन्स नहीं मिल पाते, तो वो उन डोमेन्स के owners को contact करती हैं जिनके डोमेन्स उन्हें चाहिए होते हैं और जब ऐसा होता हैं तो अधिकतर डोमेन्स के मालिक अपने हिआब से डोमेन की कीमत कम्पनी के सामने रखते हैं.
आप अपनी डोमिन की बोली भी लगा सकते हैं जिससे की लोग आराम से आपके निश्चित किये हुवे amount पर वो डोमेन आपसे खरीद ले.

Also Check  : Thought of The Day in Hindi

13. Website flipping के द्वारा पैसे कमाना :

डोमेन ट्रेडिंग करना, वेबसाइट फ्लिप्पिंग करना भी एक अच्छा बिज़नेस हैं पैसे कमाने के लिए. यहाँ आप डोमेन्स के बारे में नहीं सोचते बल्कि websites के ऊपर काम करते हो.

आप इसमें एक वेबसाइट बनानी होती हैं, उसमे 3 से लेकर 6 महीने तक कम करना होता हैं या इससे भी ज्यादा जिससे आप वेबसाइट से पैसा कमाना शुरू कर दे.

2 से 3 महीने के बीच में कमाने के बाद, अपनी site को ऑक्शन पर रख दो यानी की उसकी बोली लगवाओ Flippa या उसके जैसी दूसरी साइट्स में. आप इसमें आराम से 15 से 20 गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हो सिर्फ एक ही महीने में उसके मुकाबले जितने में आप को एक महीने में वेबसाइट कमा कर देगी.

Earn Money Online in Hindi

14. training & consultancy provide कराना :

अगर आपके पास कुछ अच्छी skills हैं और आपको लोगो को उसके बारे aware करवाना अच्छा लगता हैं तो आपको training या consultancy business शुरू करने की जरुरत हैं ऑनलाइन.

आप किसी भी कोर्स को लेकर ट्रेनिंग provide करा सकते हैं. जरुरी नहीं हैं की topic सिर्फ technical से जुड़ा हो बल्कि वास्तु शास्त्र को लेकर, किसी भाषा को लेकर या travelling को लेकर जुड़ा उआ भी हो सकता हैं.

ऐसी बहुत सारी चीज़े हैं जो आप ऑनलाइन सिखा सकते हिन्. और साथ ही आप अपना बिज़नेस भी प्रमोट कर सकते हैं वेबसाइट बना कर या फेसबुक page बना कर या फिर अपने विज्ञापनों को लगा कर.

Also Check  : Rainy Season in Hindi

15. Stock & Forex Trading द्वारा पैसा कमाना :

Earn Money Online in Hindi

Stock और Forex Trading उन लोगो के लिए हैं जिन्हें अच्छा खासा ज्ञान हैं ऑनलाइन ट्रेडिंग का की ये कैसे की जाती हैं.

आपको ऐसे कई सारे free या फिर paid courses इन्टरनेट में मिल जाएंगे जहाँ पर आप खुद को train कर सकते हो ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में. आप Economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हो या ऐसे tv चैनल्स देख सकते हो जैसे CNBC जिससे की आप इस field में expert बन सके.

बिना किसी knowledge के इस field में जाना आपका नुक्सान करा सकता हैं. इसलिए proper knowledge gain कीजिये और उसके बाद Stock और Forex Trading का काम शुरू कीजिये.

Earn Money Online in Hindi

16. अपने फ़ोन द्वारा पैसे कमाना :

ऐसे कई सारे apps हैं जो आपकी कुछ कमाई कर सकते हैं अगर आप उनके कुछ छोटे – मोटे साधारण से task करे.

ऐसे कम से कम 10 apps है जो आपको extra income gain करने में मदद करेंगे. जिसमे आप 100 से 150 डॉलर महीना तक कमा सकते हैं. इसमें आप simple surveys कर सकते हैं, ऑफर्स complete कर सकते हैं दुसरे websites में signup कर के, games खेल के, videos देख कर और आदि के काम कर के.

Also Check  : The Secret in Hindi

Earn Money Online in Hindi

Related Posts

4 thoughts on “Earn Money Online in Hindi | ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

  1. सर आप ने ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में हिंदी में बहुत अच्छे से बताया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.