फादर्स दे कोट्स हिन्दी में

फादर्स दे कोट्स हिन्दी में Fathers Day Quotes in Hindi

Fathers Day Quotes
Fathers Day Quotes

Fathers Day Quotes in Hindi : पिता से है नाम तेरा, पिता से पहचान तेरी !! वाकई ये सत्य है.एक मा अपने बच्चे को जन्म तो देती है लेकिन उसके लालन पालन की ज़िम्मेदारी, उसको अच्छे संस्कार देना, उसे मजबूत बनाने में एक पिता का भी समान महत्व है.एक पिता के कंधो पे अपने बच्चो के लालन पालन की ज़िम्मेदारी होती है.माता तो भावनात्मक रूप से ज़रूर कमजोर होती है पर एक पिता भावनात्मक रूप से मजबूत होता है.इसका मतलब ये कदापि नही है की वह अपने बच्चों से प्यार नही करता.वह भी समान रूप से अपने बच्चो से प्रेम करता है पर वह ये बहुत ही कम जताता है.वह अपनी खुशियों को ताक मे रखकर सबसे पहले आप की खुशी पूरी करने का प्रयास करता है.एक पिता हमेशा अपने बच्चे की हर चाहत को पूरा करने की कोशिश करता है.लड़कियाँ भी जब अपने वर की खोज मे रहती है तो ये आशा करती है की उसके पति मे भी उसके पिता जैसा व्यक्तित्व हो.आइए इस Fathers Day के दिन हम अपने पिता को नमन करते है ओर हमेशा उनकी सेवा करने का संकल्प लेते है.

फादर्स दे कोट्स हिन्दी में

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।

 

हर आदमी बाप बन सकता है, लेकिन पिता बनने के लिए कुछ ख़ास चाहिए !

 

जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते ?

 

माँ बाप कभी गलत नहीं होते …. उनसे गलत फैसले हो भी जाए, तो भी उनकी नियत साफ़ होती है …. उनसे कभी खफा मत होना 🙂

 

जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ; जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं .

 

एक पिता के लिए बच्चों का होना , बच्चों के लिए एक असली पिता के होने से आसान है .

 

एक पिता अपने बच्चों के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज कर सकता है वो है उनकी माँ से प्रेम .

 

एक क्रोधित पिता स्वयं के प्रति सबसे अधिक क्रूर होता है .

 

एक परिवार में पिता का पद सबसे बेकार होता है – सभी का पेट पालने वाला , और सभी का दुश्मन .

 

badhai ho bapu ki.. bari himmat hay jo teri tarah k dump duffer buchey ko bardasht kar rahey hain ab tuk.. bapu ki azmat ko salam “..*¤Happy Fathers Day¤*..”

 

Mere Pyare Pyare Papa
Mere Dil Mein Rehte Papa
Meri Chhoti Si Khushi Ke Liye
Sab Kuchh Seh Jate Hain Papa
Poori Karte Har Meri Ichha
Unke Jaisa Nahi Koi Achha
Mummy Meri Jab Bhi Daante
Mujhe Dulaarte Mere Papa
Mere Pyare Pyare Papa !

 

Zindagi men 2 logo ka boht khayal rakhna. 1st wo jis ne tmhari JEET k liye boht kuch hara ho… (Father) 2nd wo jis ko tm ne hr dukh me pukara ho.. (Mother)

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.