Fear Quotes in Hindi | भय के कोट्स का संग्रह

Fear Quotes in Hindi

Fear Quotes in Hindi : भय (डर) : भय उसे लगता हैं जिसने कोई बुरा कार्य किया हो, भय को वैसे तो कई महान लोगो ने तरह तरह की परिभाषाएँ दी हैं क्युकी ये बहुत तरीको का होता हैं जैसे की यदि आपने स्कूल का होमवर्क नहीं किया तो आपको उस टीचर के subject period आने पर आप थर थर कांपने लगते हो,

Also Check : Do Kritgya Prani दो कृतज्ञ प्राणी

Fear Quotes in Hindi

Fear Quotes in Hindi : अपने माता – पिता या फिर किसी बड़े भाई बहन से झूठ बोलकर पकडे जाने पर भी आपके मन में भय घर कर जाता हैं, जैसे आप पहली बार स्विमिंग पूल में तैरना सीख रहे हैं तो गलती से डूब जाने का भी भय कई बार उस समय मन में आता हैं. तो इन सभी भय को एक पाले में रखना सही नहीं होगा लेकिन हाँ भाव के आधा पर इन्हें भय कहकर इन्हें भय कहना सही हैं परन्तु वैसे ये एक दम एक जैसे नहीं हैं. इससे हमे पता चलता हैं की भय के बहुत से रूप हैं जो हमे कुछ नकारात्मक होने का संकेत देता हैं फिर चाहे वो चीज़ असल में घटित हो या चाहे ना हो.

Also Check : God Quotes in Hindi | ईश्वर के कोट्स का संग्रह
Fear Quotes in Hindi : पंडित जवाहरलाल नेहरु द्वरा भय के सम्बन्ध में यहाँ पर आपको एक बात बताना चाहेंगे. की अगर आप किसी भी कार्य को किसी से या सबसे छिपा कर करते हो तो उसे करो ही मत क्युकी अच्छा कार्य में कोई शर्म नहीं होती वो किसी को भी बताया जा सकता हैं केवल बुरे कार्य में ही शर्म होती हैं और वो ही आप किसी से छिपा कर करते हो.
यहाँ हमने आपको भय के बारे में बताया और निचे आपको इससे सम्बंधित quotes का collection मिलेगा जो आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Bhagwan ka Nyay भगवान का न्याय

Fear Quotes in Hindi

भय (डर)

 

भय से ही दु:ख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है और भय से ही बुराइयाँ उत्पन्न होती हैं। –विवेकानन्द

 

 

भय ही पतन और पाप का निश्चित कारण है। –विवेकानन्द

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Disappointment Quotes in Hindi | निराशा के कोट्स का संग्रह

 

जिस मनुष्य को अपने मनुष्यत्व का भान है, वह ईश्वर के सिवा और किसी से भय नहीं करता। –महात्मा गांधी

 

 

भय हमें मानव-प्रकृति का अनुभव कराता है। –डिजरायली

 

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Dande ki Maya डंडे की माया

Fear Quotes in Hindi

बेवकूफ इन्सान भय से पूर्व ही भयभीत हो जाता है, भीरु भय के समय ही डरता है और साहसी भय के बाद डरता है। रिशर

 

जैसे पके हुए फलों को गिरने के अलावा दूसरा कोई भय नहीं है, उसी तरह उत्पन्न हुए मानव को मृत्यु के सिवा अन्यत्र भय नहीं है। – वाल्मीकि

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Rani ki Jeet रानी की जीत

जो तुम्हारी हाजिरी में तुमसे डरता है, वह तुम्हारी गैरहाजरी में तुमसे घृणा करता है। –अंग्रेजी कहावत

 

 

भय वह कर है, जिसे अंत:करण अपराध को देता है। –सिवेल

 

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Women Quotes in Hindi | नारी के कोट्स का संग्रह

Fear Quotes in Hindi

 

भय की भावनाओं पर धर्मों का प्रारंभ हुआ, यह बात झूठ नहीं। – जैनेन्द्रकुमार

 

तब तक ही भय से डरना चाहिए, जब तक वह पास नहीं आता, परंतु भय को अपने निकट आता हुआ देखकर प्रहार करके उसे नष्ट करना ही उचित है। – चाणक्य

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Krodhi Brahman क्रोधी ब्राह्मण

किसी भारी विपत्ति का भय हल्के आघात को वैसे ही भुला देता है, जैसे घातक की तलवार देखकर कोई प्राणी रोग – शैया से उठकर भागता है। – प्रेमचन्द

 

मानव जिससे डरता है, उससे प्यार नहीं करता। –अरस्तू

 

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Kindness Quotes in Hindi | नम्रता के विचारों के कोट्स का संग्रह

Fear Quotes in Hindi

जिसे हारने का डर है, उसकी हार निश्चित है। – नेपोलियन

 

डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है। — एमर्सन

 

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Chori ki Botal चोरी की बोतल

डरनेवाला मौके पर ऐसे बुरे काम कर जाता है कि बाद में उसको ही ताज्जुब होने लगता है। –विनोबा भावे

 

भय से भक्ति सब करें, भय ते पूजा होय। भय पारस है जीव को, निर्भय होय न कोय । –कबीर

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Bhavishy batane ki kla भविष्य बताने की कला

सचिव, वैद, गुरु तीनि जो, प्रिय बोलहिं भय आस । राज, धर्म, तन तीनि कर, होइ बेगि ही नास। –तुलसीदास

 

Fear Quotes in Hindi

Also Check : Achievement and Goal Quotes in Hindi | मुकाम हासिल करने के कोट्स

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.