General Science in Hindi | General Science के प्रश्न और उत्तर हिंदी में

General Science in Hindi

General Science in Hindi : आज के समय में कौन नहीं चाहता जागरूक रहना. फिर चाहे वो किसी भी विषय पर क्यों ना हो. लेकिन यदि आप General Science के विषय में जागरूक रहना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके लिए एक नया और अच्छा संग्रह लेकर आएं हैं. प्रश्न और उत्तर का. नीचे जो प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं. ये अधिकतर बड़े बड़े competative exams में पूछे जाते हैं. क्युकी जैसा की हम सभी को पता हैं. उन exams में आने वाला syllabus CBSE Board के 6th class से लेकर 12th class का ही syllabus आता हैं. तो आप को जान कर ख़ुशी होगी हमने आपकी थोड़ी बहुत परेशानी solve कर दी. यहाँ सिर्फ वो ही प्रश्न दिए गए हैं. जो महत्वपूर्ण हैं. इन्हें पढ़िए और हमे अपने suggestion बताइए इसके अलावा अगर आपको लगता यहाँ पर कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न नहीं हैं जो आपको पता हैं तो comment section में जा कर बताइए.

Also Check : Patriotic Poems in Hindi Language | देशभक्ति की महान कविताएँ

General Science in Hindi

General Science in Hindi : हमे आपके विचारों का इंतज़ार रहेगा. अगर आप अपना कोई लेख हमे देना चाहते हैं HindPatrika में publish करवाने के लिए तो हमारे contact menu में जा कर हमसे संपर्क कर सकते हैं.
धन्यवाद!

Also Check : New Year SMS in Hindi | नए साल के SMS

घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदारथ क्या है
रेडियम

 

General Science in Hindi

Also Check : Hindi Holi SMS | होली के हिंदी SMS, मेसेज और स्टेटस

 

अगर चन्द्रतल पर कोई भीषण विस्फोट किया जाये, तो क्या प्रथ्वी पर उसकी आवाज सुनी जा सकती है?
उ० नहीं, क्योंकि ध्वनि का संचरण निर्वात व्योम (Space) में संभव नहीं है
थमार्र्मीटर् मे चम्क्ने वाला पदार्थ क्या है
पारा

General Science in Hindi

 

Also Check : Good Thought in Hindi | अच्छे विचार हिंदी में

 

कौन सी गैस सूघने पर आदमी ह्सने लगता है ?
नाइट्र्स आक्साइड (NO2)

 

 

 

जब दीवार के पीछे से तुम्हें तुम्हारा मित्र आवाज देता है तो तुम उसकी आवाज पहचान लेते हो …कैसे ?
उ० उसकी ध्वनि में एक निश्चित गुणता (Quality) होती है

 

 

General Science in Hindi

मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?
सोडीयम क्लोराइड

General Science in Hindi

 

Also Check : Samosa Recipe in Hindi | लज़ीज़ समोसे कैसे बनाए

 

मच्छर पानी के तल पर बिना डूबे हुए बैठा रहता है…इसका कारण बताईये ?
तल-तनाव के कारण पानी के तल का खिंचाव युक्त रबर की झिल्ली की भांतिव्यवहार
तभी तो मिटटी के तेल को छिड़क देने से पानी का तल-तनाव कम हो जाता है, जिसकेकारण द्रव की खिंचाव युक्त झिल्ली मच्छर के भार को सहन नहीं कर
पाती, जिससे मच्छर पानी के तल पर नहीं बैठ पाता |

 

 

पीने के पानी मे कौनसी गैस मिलाते है ?
क्लोरिन (CL)

 

General Science in Hindi

General Science in Hindi

 

साबुन से कपडे साफ़ हो जाते हैं ..इसका कारण ?
साबुन द्वारा विलयन का पृष्ठ (तल) तनाव* कम कर देना

 

 

General Science in Hindi

 

पृष्ठ (तल) तनाव (Surface tension) किसी द्रव के सतह या पृष्ट का एक विशिष्ट गुण है। इसी गुण के कारण किसी द्रव की सतह किसी

 

 

General Science in Hindi

 

 

General Science in Hindi

दूसरी सतह की तर्फ आकर्षित होती है (जैसे किसी द्रव के दूसरे भाग की तरफ)। पृष्ट तनाव के कारण ही पारे की बूँद एक गोलकार रूप धारण कर लेती है न
कि अन्य कोई रूप (जैसे घनाकार)।

बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ?
नाइक्रोम का तार

 

 

General Science in Hindi

 

लालटेन से मिटटी का तेल बत्ती के सहारे ऊपर चढ जाता है ..इसका कारण बताईये |
मिटटी के तेल का तल तनाव

 

 

General Science in Hindi

पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?
हाइड्रोजन और आक्सीजन

General Science in Hindi

 

 

बर्फ की सिल्ली को लकड़ी के बुरादे से क्यों ढका जाता है ?
इसको बाहरी ताप से अलग करने के लिए

 

General Science in Hindi

 

किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते है ?
शुक्र ग्रह

 

 

 

आर्द्रता(Humidity) क्या है ?
जलवाष्प अंश की माप

 

 

General Science in Hindi

किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ?
मंगल ग्रह

 

General Science in Hindi

बीज रहित बिना निषेचन के फल के विकास को क्या कहते हैं?
पारथीनोकार्पी

 

 

General Science in Hindi

पेङ की पत्तियो का र्ग हरा क्यो होत है ?
क्लोरोफिल के कारण

 

 

General Science in Hindi

गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण

General Science in Hindi

 

मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?
(206) और बच्चे में 300

 

 

नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है?
कार्निया का

General Science in Hindi

आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है ?
एसबेस्ट्स

 

 

General Science in Hindi

बर्फ पानी मे क्यो तैरता है ?

इसका सापेछित गुरुत्व/घनत्व पानी के गुरुत्व/घनत्व से
कम होता है !!

General Science in Hindi

 

सबसे कठोर धातु कौन सी होती है ?
हीरा

 

 

कौनसा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है ?
अभ्रक

 

 

 

कौनसा पदार्थ पानी मे जलता है ?
सोडियम

 

वायुमण्डल मे कौनसी गैस नही है ?
क्लोरीन

 

 

सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है ?
रेडियम

 

कौनसी गैस हवा मे जलती है ?
कार्बन मोनिऑक्साइड

General Science in Hindi

 

किन – किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है ?
अल्यूमिनियम व निकल

 

किन-किन धातुओ को मिलाकर पीतल बनाते है ?
तांबा व जस्ता

General Science in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.