Good And Evil Quotes in Hindi | अच्छे और बुरे के कोट्स का संग्रह

Good And Evil Quotes in Hindi

Good And Evil Quotes in Hindi : पाप-पुण्य : पाप – पुण्य हमारे पुरे जीवन में हम जितने भी कार्य करते हैं वो या तो पाप में जुड़ते हैं या फिर पुण्य में. कई बार ऐसा होता हैं की कई परिस्थितियों में हमारा दिमाग काम करना बंद कर देता हैं और हम अच्छे बुरे का फर्क समझने में असमर्थ होते हैं इस पर क्या किया जाए उसका उपाय हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की ज्यादातर चीजों में पाप पुण्य में आसानी से फर्क देखने को मिल जाता हैं क्युकी यदि आप अच्छा काम करते हो, किसी का भी भला करते हो,

Also Check : Easy Steps to Wake up early at 4:00 am | सुबह 4 बजे कैसे उठे?

Good And Evil Quotes in Hindi

Good And Evil Quotes in Hindi : किसी को भी किसी प्रकार से ख़ुशी की अनुभूति करवाते हो, लोगो का ख्याल रखते हो, इर्षा की भावना अगर आप नहीं रखते, किसी कसे नहीं जलते, दुसरो की खुशियों में शामिल होते हो और दुस्र्रो के दुःख में तो शामिल होते ही होते हो, अपनों से प्यार करते हो, और जानवारो से भी दुलार करते हो, इंसानियत आपके लिए हर धर्म, हर मजहब से बड़ा हैं तो ये सभी की सभी चीज़े पुण्य में आती हैं.

Also Check : Mind Blowing Facts about Dreams | सपनो के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो आपका दिमाग चकरा देंगे

Good And Evil Quotes in Hindi

Good And Evil Quotes in Hindi : पाप – ये कोई बहुत ही कठिन मसला नहीं हैं बस अगर किसी का दिल दुखाते हो जान बुझ का तो पाप करते हो तुम, अगर किसी का मजाक उड़ाते हो तुम तो ये भी पाप में ही आता हैं, अगर किसी से जलते हो या किसी से इर्षा करते हो तुम तो पाप के भागीदार बनोगे. अपनी सगत अच्छी रखो, और लोग्गो के साथ अपनी हर सुख दुःख बांटो, हर किसी का साथ दो.

Also Check : How to Choose or Make Your Career in Hindi | कौन सा, कैसा और क्या करियर चुना जाए

Good And Evil Quotes in Hindi : और हाँ जब जब ज़िन्दगी में कुछ इस तरह की परेशानी आये की आपको भले और बुरे में फर्क समझ ना आए, पाप और पुण्य से आपका जी घबराए तो कभी भी दर के मारे बिना सोछे समझे कोई कदम मत उठाना. किसी ऐसे अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना जो आपको एक सही दिशा दिखाए. ईश्वर ने हम सभी की जिंदगी में ऐसे लोगो का साथ दिया हैं और अगर नहीं तो आखिर में अपने दिल से पूछो की दिल सच मच क्या चाहता हैं. वो जो बताए वो ही करो. : ) यहाँ हम आपके लिए पाप और पुण्य के कोट्स का संग्रह लेकर उपस्थित हुवे हैं.
आशा करते हैं आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : Personality Development in Hindi | व्यक्तित्व कैसे निखारे

Good And Evil Quotes in Hindi

पाप-पुण्य

पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है। – कालिदास

 

असफलता नहीं, अपितु निकृष्ट ध्येय ही पाप है। – टेनीसन

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : How to be Best at Group Discussion in Hindi | ग्रुप डिसकशन में बेस्ट कैसे बना जाए

पाप करने का अर्थ यह नहीं कि जब वह आचरण में आ जाए, तब ही उसकी गिनती पाप में हुई। पाप तो जब हमारी दृष्टि में आ गया, विचार में आ गया वह हमसे हो गया। – महात्मा गांधी

 

पाप की स्वीकृति मुक्ति का श्रीगणेश है। – ल्यूथर

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : How to be an Expert in Extempore in Hindi | एक्सटैमप्री में एक्सपर्ट कैसे बने

 

किसी कर्म को पाप नहीं कहा जा सकता, वह अपने नग्न रूप में पूर्ण है, पवित्र है। युद्ध में हत्या करना धर्म है, परंतु दूसरे स्थल पर अधर्म। – जयशंकर प्रसाद

 

मनोभावों से ही पाप माना जाता है, वचन या कर्म से नहीं। पत्नी और पुत्री के आलिंगन में भाव की ही भिन्नना होती है। – शरण

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : One Line Status in Hindi | One Liner Status for Whatsapp & Facebook

Good And Evil Quotes in Hindi

शरीर से तभी पाप होते हैं, जबकि पाप मन में होते हैं। छोटे बच्चे के मन में काम नहीं होता, वह युवतियों के वक्षस्थल पर खेलता है, उसके शरीर में कोई विकार नहीं होता। – हितोपदेश

 

पाप में पड़नेवाला मानव होता है, जो पाप पर पछताता है वह सज्जन है, जो पाप पर गर्व करता है वह शैतान है। – थामस फुलर

 

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : Tips to Crack any Competitive Exams | कैसे पाए Competitive Exams में 100% सफलता

पाप अग्नि का वह कुण्ड है जो आदर और मान, साहस और धैर्य की क्षणभर में जलाकर भस्म कर देता है।  – प्रेमचन्द

 

जिस तरह आग आग का शमन नहीं कर सकती उसी तरह पाप पाप का शमन नहीं कर सकता। –टालस्टाय

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

 

Also Check : One Line Status in Hindi | One Liner Status for Whatsapp & Facebook

 

पाप इसलिए दु:खद नहीं है कि वह मना है, बल्कि इसलिए मना है कि वह दु:खद है। – फ्रेंकलिन

 

 

कोई भी कार्य अपने आप पाप या पुण्य नहीं हो सकता, ठीक जिस प्रकार बिन्दु या शून्य का स्वत: कोई मूल्य नहीं होता। – स्वामी रामतीर्थ

 

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : Tips to Crack any Competitive Exams | कैसे पाए Competitive Exams में 100% सफलता

Good And Evil Quotes in Hindi

 

 

शरीर को रोगी या दुर्बल रखने के समान दूसरा कोई पाप नहीं है। – तिलक

 

 

पाप का फल दु:ख नहीं, किन्तु एक दूसरा पाप है। मनुष्य जब एक बार पाप के नागपाश में फंसता हैं, तब वह उसी में और भी लिपटता जाता है। – जयशकर प्रसाद

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : How to Make a Effective Time Table in Hindi | सटीक टाइम टेबल कैसे बनाया जाए

 

पुण्यात्मा जहाँ कहीं भी जाता है, सब जगह सफलता एवं सुख पाता है। – महात्मा बुद्ध

 

Good And Evil Quotes in Hindi 

Also Check : Help Yourself Out of Depression and Suicidal Tendency in Hindi | अपने आप को डिप्रेशन से कैसे निकाले

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.