Good Thought in Hindi | अच्छे विचार हिंदी में

Good Thought in Hindi

Good Thought in Hindi : यदि आप चाहते हैं आपका पूरा दिन मंगलमय जाए तो सबसे पहले जिस चीज़ से आपको शुरुवात करनी होगी वो हैं अच्छे शुद्ध विचार. विचार चे किसी भी चीज़ के बारे में हो सबसे जरुरी चीज़ जो होती हैं वो हैं उनका सकारात्मक होना. क्युकी उन सकारात्मक विचारों को जब आप सुबह सुबह उठते ही पढ़ते हैं तो वो अपनी एक गहरी छाप आपके दिमाग पर छोड़ जाते हैं जो की पूरी दिन अच्छे तरीके से गुज़ारने में बहुत सहायक होता हैं. देखिये यु तो हर कोई अपना जीनव गुज़र करा हैं लेकिन जीवन जीने का सलीका कम ही लोगो को आता हैं.

Also Check : Indian Geography in Hindi | भारत की भुगौलिक संरचना की जानकारियाँ

Good Thought in Hindi

Good Thought in Hindi : ज्यादा लोगो को संख्या उस तरफ हैं जो सिर्फ अपने दिन काट रहे होते हैं तो आप उछल कर उन लोगो की संख्या या लाइन में आ जाइये जिन्हें जीना आता हैं. इसके लिए आपको उच्च विशेष सीखने क जरुरत नहीं हैं बल्कि खुश रह कर जीवन जीना आना चाहिए इसे ही जींवन जीने की कला कहते हैं. चाहे आप कुछ भी करे जिस भी आम में आपको संतुष्टि मिलती हिन् और अंदर से आवाज़ आती हैं की हाँ ये काम सही हैं. वो ही चीज़ आपके लिए सर्वोतम होनी चाहिए और साथ ही सात सर्वोप्रिय होनी चाहिए.

Good Thought in Hindi : ऐसे ही कुछ जूनून व उमंगो से भरे हुवे विचार हम आपके लिए यहाँ पर लेकर आएं हैं. आशा करते हैं आपको पसंद आएँगे.
धन्यवाद!

Also Check : Slogans in Hindi | नारे – दृढ संकल्पों से भरे हुवे

Good Thought in Hindi

Good Thought in Hindi

हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्त्वपूर्ण है..!

 

 

 

प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियाँ अलग-अलग होती है. इसलिए न तो किसी और से अपनी तुलना करें. और न तो किसी और के जैसा बनने की कोशिश करें.

 

Also Check : Patriotic Poems in Hindi Language | देशभक्ति की महान कविताएँ

Good Thought in Hindi

 

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

 

 

 

जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है, तो हम समय का इंतजार करने में अपना समय क्यों बर्बाद करें.

Also Check : New Year SMS in Hindi | नए साल के SMS

 

Good Thought in Hindi

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं..!

 

Good Thought in Hindi

 

जिंदगी हमें हर दिन कोई न कोई सबक सिखाती है, इसलिए नहीं कि हम उस सबक को पढ़ें…. बल्कि इसलिए ताकि हम उस सबक से कुछ सीखें.
→ हर दिन जिंदगी से कुछ नया सीखें.

 

 

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

 

Also Check : Hindi Holi SMS | होली के हिंदी SMS, मेसेज और स्टेटस

Good Thought in Hindi

 

आप कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, यह उस वक्त मायने नहीं रखता है. जब आप गलत रास्ते पर जा रहे होते हैं.

 

 

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे …!

 

 

Good Thought in Hindi

समय-समय पर हमें यह गौर करना चाहिए कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं या नहीं.

 

 

 

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

 

 

 

जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, लेकिन लालच की प्यास किसी तरह से नहीं बुझाई जा सकती है.

 

 

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं….!

 

 

 

खुद के काम की तुलना अपने काम से करने वाले लोग, दूसरों से मीलों आगे निकल जाते हैं.

 

Good Thought in Hindi

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

 

 

रिश्ता उस किताब की तरह होता है, जिसे लिखने में सालों लग जाते हैं. लेकिन इस किताब के जलने में कुछ मिनट का हीं समय लगता है.

 

 

 

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु…!

 

 

व्यक्ति मर जाता है, सभ्यताएँ बदल जाती है. लेकिन शब्द कभी निष्प्रभावी नहीं होते हैं.

 

 

 

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

 

 

 

व्यस्त होने से कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है, क्योंकि अगर वह बेकार से कामों व्यस्त है, तो सफलता कभी उसके पास नहीं जाएगी.
→ बेकार की व्यस्तता असफलता की जननी होती है.

 

 

 

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं , यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो..!

 

 

Good Thought in Hindi

जिंदगी की परीक्षा में ज्यादातर लोग दूसरों की नकल करते हैं, इसलिए वे असफल हो जाते हैं. क्योंकि जिंदगी में हर किसी का प्रश्न पत्र दूसरे के प्रश्न पत्र से अलग होता है.

 

 

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

 

 

जो मौलिक होता है, वही दूसरों से आगे निकल पाता है.

 

 

असफलता से डरो मत —– असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है। महान प्रयसों में असफल होना भी शानदार होता है..!

 

 

मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारना चाहिए. बल्कि मुश्किलों पर पलटकर वार करना चाहिए.

 

 

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

 

Good Thought in Hindi

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

 

 

 

अभ्यास परिपूर्ण बनाता है। लम्बे समय तक अभ्यास करने के बाद , हमारा काम प्राकृतिक , कौशलपूर्ण , तेज और स्थिर हो जाता है..!

 

 

 

Kuch Dene Ke Liye,
Dil Bada Hona Chahiye, Hesiyat Nahi.

 

 

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|

 

 

 

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.

 

Good Thought in Hindi

 

यदि आपके अंदर किसी चीज का जूनून है और आप कड़ी मेहनत करते हैं , तो मुझे लगता है आप सफल होंगे..!

 

 

स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई
ओर शत्रु नहीं होता है ।

 

 

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

 

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

 

 

मैंने एक बार पढ़ा था -जो लोग दूसरों को पढ़ते और समझते हैं वो बुद्धिमान होते हैं लेकिन जो लोग खुद को पढ़ते और समझते हैं वो प्रबुध्ध होते हैं..!

 

 

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

 

Good Thought in Hindi

 

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|

 

 

कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है.

 

 

हमसे से हर व्यक्ति इस दुनिया में किसी खास मकसद के लिए है। इसलिए पुरानी बातों को भूलें और भविष्य के निर्माता बने..!

 

 

 

नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.
ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| वो हमीं हैं जो अपनी आँखों पर हाँथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है|

 

 

 

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

Good Thought in Hindi

 

लोग इसकी परवाह नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं…!
सुना है दुआओ की कोई किम्मत नहीं होती,
फिर कारोबार खूब चलता है इसका.

 

 

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|

 

 

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

 

 

जब कभी कोई व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है , तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता..!

 

 

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

 

Good Thought in Hindi

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.

 

अगर आप सोचते हैं कि आप कर सकते हैं-तो आप कर सकते हैं !अगर आप सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते हैं- तो आप नहीं कर सकते हैं !और किसी भी तरह से …आप सही हैं.!

 

उपवास अन्न का ही नहीं
बुरे विचारो का भी करे.

 

 

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|

 

 

Sab Kuch Mil Jaaye to Jine Ka Kya Maza,
Jine Ke Liye Ek Kami Bhi Zaruri Hai.

 

 

 

अगर मैं एक दिन मर जाऊं तो मैं ख़ुशी से जाऊँगा क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की। मेरे खेल ने मुझे ऐसा करने दिया क्योंकि ये दुनिया का सबसे बड़ा खेल है ।

 

Good Thought in Hindi

 

सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.

 

 

 

मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता

 

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.

 

 

जब आप एक ऐसा आईडिया खोज लेते हैं जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ पाते, तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है जिसपर आप आगे बढ़ सकते हैं ।

Good Thought in Hindi

 

 

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और

अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

 

 

 

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है|

 

 

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

 

Good Thought in Hindi

सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना

 

 

सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, लाभ भी है, हानियाँ भी बहुत है,
कया हुआ प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है.

Good Thought in Hindi

 

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

 

 

 

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.

 

 

 

अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें

 

 

 

क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.

 

Good Thought in Hindi

जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

 

 

 

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.

 

 

 

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.

 

 

किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|

 

 

 

जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।

 

Good Thought in Hindi

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

 

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

 

 

 

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया (एटीट्यूड –Attitude) इनमे डिफरेंस पैदा करता है।

Good Thought in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.