गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv :  सासरियाकाल जी सासरियाकाल!

गुरुनानक जयंती का पावन अवसर आ गया हैं. दुनियाभर में सभी सिख इस पर्व को बड़ी उत्साह से मनाते हैं. गुरुद्वारों में 48 घंटो तक अखंड पाठ चलते हैं. और गुरु पर्व के 10 दिन पहले ही ये त्यौहार चालू हो जाता हैं .
गुरु नानक देव के बारे में ऐसी काफी कहानियाँ हैं जो आपको पहले पता नहीं होंगी. तो सुनिए जरा!

Also Check : Birthday Quotes for Husband in Hindi

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv :  बचपन में भी गुरु नानक देव जी संतो के साथ ही ज्यादा समय बिताते थे और उनके साथ बैठे बैठे घंटो घंटो तक ईश्वर पर चर्चा करते थे. गुरु नानक ने बचपन में ही पवित्र धागा जेनूयु पहनने से मना कर दिया था उनका मानना था की अगर भगवान् को रखना हैं तो दिल में रखो धागों का क्या हैं वो तो कभी भी टूट जाएंगे. गुरु नानक देव जी जब 12 साल के थे तब उनके पिता ने उन्हें कुछ धन राशि दी अपना कारोबार शुरू करने के लिए पर नानक देव जी ने उन पैसो से खूब सारा खाना खरीद के गरीब और जरुरतमंदो और संतो में बाँट दिया.

Also Check : Quotes on Life in Hindi Language

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv :  गुरु नानक देव जी ने भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी काफी यात्राएं की थी. ऐसे ही जब वे मक्का में थे तब वो कांवा मज्जिद की तरफ पैर कर के सो गए. मज्जिद के क़ाज़ी ने देखा तो वो गुस्से से आग बबूला हो गए. गुरु नानक ने तब उन्हें शांति से समझाया की वो किसी भी तरफ पैर करे ईश्वर हर दिशा में हैं उनका जवाब सुन कर क़ाज़ी भी उनकी महानता मान गए.

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv :  पाकिस्तान में एक गुरुद्वारा हैं पंजसाहेब वो गुरुनानक देव जी के लिए. कहा जाता हैं की यहाँ के एक पत्थर पर गुरु नानक देव जी के हाथ के निशान पड़ गए और इसीलिए इस गुरुद्वारे की मान्यता बहुत हैं.

HindPatrika की तरफ से आप सभी को गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाये. 🙂

Also Check : Thoughts of Life in Hindi

गुरु नानक गुरु पर्व | Guru Nanak Guru Parv

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.