Inspirational Quotes Happiness in Hindi

Inspirational Quotes Happiness in Hindi : खोकर पाने का मजा ही कुछ और हैं, रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और हैं, हार तो ज़िन्दगी का हिस्सा हैं मरे दोस्त, हारने के बाद जीतने का मजा ही कुछ और हैं. और जीतने पर जो जो ख़ुशी आपको मिलती हैं उसे जितना भी शब्दों में गोड कर लिखने की कोशिश की जाए सफल नहीं हो पाएंगे क्यूंकि वो बहुत ही अदभुत भावना हैं. ऐसे ही विचार आप अपने अपनों के साथ बाँट कर खुशियाँ फैला सकते हैं और और लोगो में उम्मीद की नयी किरण जगा सकते हैं. 🙂

Also Check : How to Make Medu Vada Recipe in Hindi

 

आज़ाद हूँ मैं, मुझे आज़ाद ही रहने दो,
सूनी हैं सबकी, आज कुछ मुझें भी कहने दो,
अज्ञानी नही मैं अब , जो ज्ञान को समझ नही सक्ति
महीने के हर दिन होती हैं मेरी श्रद्धा में भक्ति।
तिरस्कार कर मेरा क्यों मुझे अछूत तूने हैं माना?
ज्ञान के समुन्दर में तैर, मैंने सच को अब हैं पहचाना।
भेद- भाव चाहे छोटे- बड़े में हो
अमीर या गरीब में हो
लड़का -लड़की में हो
जाती- धर्म में हो
ये सब अज्ञानंता की निशानी हैं।

 

 

पाया नही है इतना जिसपर मैं इतराउ,
बड़ा कुछ कर ,न भी पाई, तो बस दुनियाँ से, मैं ये कह जाऊं।
जो पाया उस पर इतराना नही.
जो खोया उस पर हक़ तुम्हारा कभी था ही नही।

 

धीरे धीरे परदे के पीछे का सच पता चलता है,
उस सच को जान, तू क्यों खुदमे जलता है??
सच का पहलू समझ ,रख फिर कदम आगे,
क्यूंकि जीवन के रिश्तों के होते है,बड़े ही कच्चे धागे।

 

अगर तुम सिखने की इच्छा नहीं रखते तो कोई तुम्हे नहीं सिख सकता | और अगर तुम सीखना चाहते हो तो कोई तुम्हे नहीं रोक सकता .|

 

 

सफल वो होते हैं जो अपने ऊपर फैके गए पत्थर से भी ईमारत बना लेते हैं |

 

 

सफल लोग वही हैं जिनकी सफल आदतें है |

 

 

Ek Sach:Ek ‘Sachcha’ Chahne Wala Apse Har Tarah Ki Baatein Share Karta Hai,
Magar‘Dhoka’ Dene Wala Sirf Apko ‘Achchi’ Lagne Wali Hi Baatein Karta Hai..

 

 

Teri Kismat Ka Likha Tere Se Koi Le Nahi Sakta..!
Agar Uski Mehar Ho To Tujhe Wo Bhi Mil Jayega, Jo Tera Ho Nahi Sakta..!!

 

 

जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.

 

 

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.

 

 

वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.

 

जो नहीं है हमारे पास वो “ख्वाब” हैं,
पर जो है हमारे पास वो “लाजवाब” हैं.

 

 

 

 

मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.

 

अपनी कीमत उतनी रखिए….. जो अदा हो सके,
अगर “अनमोल” हो गए तो तन्हा हो जाओगे

 

जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते.
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है.

 

दुनिया आपके “उदाहरण” से बदलेगी,
आपकी “राय” से नहीं !

 

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !!

 

हाथ में टच फ़ोन, बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.

 

पागलो के झुंड में समजदारी
दिखाना भी पागलपन है !

 

जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं! बुरे लोग तजुर्बा.

 

हिम्मत बताई नहि,
दिखाई जाती है.

 

 

hoke maayus naa yu shaam kii tarah Dhalate rahiye,
Jindagii ek bhor hai suraj ki tarah nikalate rahiye,
Thaharoge ek paav par to thak jaaoge,
dheere dheere hii sahii magar raah par chalate rahiye..

 

 

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है

 

 

“जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।”

 

 

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,
फल आये है तो पेड़ पे पत्थर भी आयेंगे..
जब चल पड़े हो
सफ़र को तो फिर हौसला रखो,
सहरा कहीं, कहीं पे समंदर भी आयेंगे..
कितना गरूर था उसे अपनी उड़ान पर,
उसको ख़बर न थी कि मेरे पर् भी आयेंगे..
मशहूर हो गया हूँ तो ज़ाहिर है दोस्तो,
इलज़ाम सौ
तरह के मेरे सर भी आयेंगे..
थोड़ा सा अपनी चाल बदल कर चलो
‘मिज़ाज’,
सीधे चले तो पीठ में खंज़र भी आयेंगे..

 

 

“एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल (smile) करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो (lost the happiness) देता है।”

 

 

Kis Kis Se Shikwa Rakhoge, Kis Kis Se Shikayat,
Yahan Par To Sabhi Ke Hai Chehro Pe Banawat,
Na Soch Bura Uska Bhi, Jo Tera Bura Chahe,
Tere Kaam Jarur Aayengi, Teri Sat Karmo Ki Aadat.

 

 

“हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट (sweet chocolate) को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें (forgot bad time) और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें।”

 

 

हौसलों के पंख लगाकर, लगाओ गोते आसमान की
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
ईंट-ईंट जोड़ने से ही बन जाता है बहुमंजिला भवन,
बूंद-बूंद से सागर भरता और पत्ता-पत्ता हिलने से तेज होती पवन.
मन में तुम जो भी ठान लो
करके रहना है ऐसा ही मान लो.
सच्चे मन से काम करने पर कृपा होती है भगवान की.
हौसलों के पंख लगाकर, लगाओ गोते आसमान की
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
अपने समस्याओं की गरमी से कुछ करने की ऊर्जा पाओ,
कहते है@संदिप माहेश्वरी, डिजायर अपने मन में उपजाओ.
Positve energy से आसान होता है हर काम
दूर होते है जिंदगी से सारे बेकार के ताम-झाम
क्योंकि हर युग में कद्र होती है हमेशा अच्छे-सच्चे इंसान की.
हौसलों के पंख लगाकर, लगाओ गोते आसमान की
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
कामयाबी मिलनी ही मिलनी है जब मन में विश्वास हो,
धरती को छोड़कर चूमोगे-झूमोगे, महसूस करोगे आकाश को.
काम ना आएगी कोई शक्ति बाहर की,
हमेशा साथ देगी शक्ति अपने अंदर की.
अंदर की शक्ति ही है असली ऊर्जा सुपरमैन-शक्तिमान की.
हौसलों के पंख लगाकर, लगाओ गोते आसमान की
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
चाहते हो कि तुम याद किए जाओ शताब्दियों तक,
तुम कुछ ऐसा करो जो नहीं हुआ है सदियों तक.
चांद पे जाके महल बनाओ,
मंगल पे तुम जंगल लगाओ.
सब यहाँ संघर्ष करते है,जंग लड़ते है अपने-अपने पहचान की.
हौसलों के पंख लगाकर, लगाओ गोते आसमान की
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.
सुनो अपने अंदर की आवाज, न कि दुनिया-जहान की.

 

 

“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते।”

 

 

“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।”

 

 

“चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता हैे, योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा हैे, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है, हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है।”

 

 

“भरोसा (trust) बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी (weakness) बन जाता हे।”

 

 

“मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है, गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।”

 

 

“जिंदगी में कुछ फैसले (decision) हम खुद लेते हैं, और कुछ हमारी तकदीर! बस अंतर (difference) तो सिर्फ इतना है कि, तकदीर के फैसले हमें पसंद नहीं आते और हमारे फैसले तकदीर पसंद नहीं करती!”

 

 

“चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर (expert) हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी,या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।

 

 

“किस्मत (luck) ओर सुबह की नींद – कभी समय पर नहीं खुलती ।”

 

 

“उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।”

 

 

“मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान (test) भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।”

 

 

“जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते (shining stars) हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।”

 

 

“आँखों में जीत के सपने (dreams) हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।”

 

 

“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब (dreams) भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो (don’t afraid)।”

 

 

“सपने देखो और उसे पूरा कर दिखाओ, अपनी तमन्नाओं (wishes) के पर फैलाओ चाहे लाख मुसीबतें रास्ता रोके तुम्हारा, उम्मीदों के सहारे आगे बढ़ते जाओ।”

 

 

“मंजिल चाहे कितनी भी उंची (high) क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।”

 

 

“स्वभाव (nature) रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह (baadshah) के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।”

 

 

“जिंदगी गुजारने के दो तरीके (2 tips) है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद कर लो।”

 

 

अग्रसर हो राही पथ पर
बढे चलो बढे चलो
रूको नहीं डटे रहो
रूकावटें हजार हों
समय की प्रहार हो
प्रचंड वेग प्रलाप हो
रोग हो संताप हो
तू खण्ड कर प्रचंड को
हर उस संताप को
जो रोकती है राह को
रुको नहीं डटे रहो
बढे चलो बढे चलो
तुझमें वह शक्ति है
जो कि तेरी भक्ति है
दूर नहीं भगवान है
पिता वो,
तू, पुत्र इंसान है
हाथ थाम भगवान का
फिर है मंजिल दूर कहां।

 

 

“बार–बार टूटने (broken) के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत।”

 

 

खड़ा हिमालय बता रहा है
डरो न आंधी पानी में।
खड़े रहो तुम अविचल हो कर
सब संकट तूफानी में।

 

 

“एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएँ हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएँ।”

 

 

डिगो ना अपने प्राण से, तो तुम
सब कुछ पा सकते हो प्यारे,
तुम भी ऊँचे उठ सकते हो,
छू सकते हो नभ के तारे।

 

 

“जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा (bhagwan/ god) साथ देता है।”

 

 

पर्व है पुरुषार्थ का, दीप के दिव्यार्थ का, देहरी पर दीप एक जलता रहे, अंधकार से युद्ध यह चलता रहे, हारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमा, जीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा, दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है, कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है, आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए, प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए!! झिलमिल रोशनी में निवेदित अविरल शुभकामना आस्था के आलोक में आदरयुक्त मंगल भावना!!!

 

 

जो आज मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने जरूर पाला होगा.. जो आज चल रहा है उसके पाओ में जरूर छाला होगा.. दोस्तों बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती ; जो जल रहा है तिल तिल उसी दीये में उजाला होगा..

 

 

अचल रहा जो अपने पथ पर
लाख मुसीबत आने में,
मिली सफलता जग में उसको,
जीने में मर जाने में।

 

 

बड़ी चालाक होती है जिंदिगी यारो … रोज़ नया कल देकर उम्र छिनती रहती है …

 

 

“जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success ।”

 

 

ऐ जिंदिगी तेरे जज्बे को सलाम .. पता है की मंज़िल मौत है.. फिर भी तू दौड़ रही है…

 

 

“नेकियाँ करके डाल देना दरिया में वरना नेकियों के बोझ से तूफान में फंस (stuck in winds) जाओगे क्योंकि नाव वही तेज चलती है, जिसमें बोझ कम हो।”

 

 

उम्र गुज़ार दी लोगो ने औरो के नुस्ख निकालते निकालते .. इतना अगर खुद को तराशा होता तो आज फ़रिश्ते बन जाते..

 

 

“कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया (show real world to your dreams) दिखाओ खुद को इस दुनिया में आजमाओ दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ।”

 

 

कहता है परिंदा; खोल दे पंख मेरे अभी उड़ान बाकि है.. मेरी मंजिल सिर्फ ज़मीन नहीं पूरा आस्मां बाकी है..

 

 

“खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का।”

 

 

Lehro ki khaamoshi ko samundar ki bebasi mat samajh ae nadaan.. jitna gehra ye samundar hai baahar utna toofan baaki hai…

 

 

“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल (when time changes) जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”

 

 

“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ (fingers on you) उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता (winner) , तू पलटकर वार कर।”

 

 

“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा (you will get new experience)।”

 

 

“जीवन में अनुभवों से सीखकर (learn from experience) खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”

 

 

“आत्मविश्वास (confidence) के साथ आप गगन चूम सकते हैं, और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी उपलब्धियां (achievements) भी आपकी पकड़ से परे हैं।”

 

 

“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता (needs difficulties) होती है, क्यूंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरुरी हैं।”

 

 

“सफल होना हो, तो अंतिम संन्स लड़ो (fight till last breath)।”

 

 

“ज़िन्दगी अपने डम (live on your conditions) पर जीयो ओधर पर नहीं।”

 

 

“सफल इंसान वो होता हे जो हस्ते हस्ते मर सके (died while smiling)।”

 

 

“सफलता सबसे अच्छा और छोटा रास्ता (short way) ये है की जो भी करना है अपने दिल से करना है।”

 

 

“सपने वो नहीं जो रात को सुने के बाद (comes after you sleep) आते है, सपने वो होते है जो रात को सोने नहीं देते।”

 

 

“ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है।”

 

 

 

अपनी कामयाबी को इतना छोटा ना समजो,
सिर्फ नसीब वालो को नसीब होती है यह.

 

 

“ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में

 

 

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है, शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।

 

 

Kuch Dene Ke Liye,
Dil Bada Hona Chahiye, Hesiyat Nahi.

 

 

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

 

 

kyu rote ho koi pyar nhi karta… khudh se pyar karna to sikho dusre apne ap apse pyar karenge…

 

 

मैं कभी शेयर बाज़ार से पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता, मैं इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हूँ कि बाज़ार अगले दिन बंद हो जायेगा और पाच साल तक नहीं खुलेगा।

 

Also Check : Gajar ka Halwa Recipe in Hindi

 

अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें.

 

जैसे शरारती बच्चों के लिए मक्खियाँ होती हैं, वैसे ही देवताओं के लिए हम होते हैं; वो अपने मनोरंजन के लिए हमें मारते हैं।

 

 

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.

 

 

जब वो बहादुर था मैंने उसका सम्मान किया, पर जब वो महत्त्वाकांक्षी हुआ तो मैंने उसे मार दिया।

 

 

जीतो ऐसे, जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो गई है। हारो ऐसे, जैसे कि आनंद लेने के लिए आपने एक बदलाव किया हो।

 

Also Check : Mutton Biryani Recipe in Hindi and English

 

Main hindi ke jariye kisi bhi bhasha ko na hi dabana chahta hu aur na hi uska apmaan karna chahta hu. Main un sab bhasha ko hindi ke sath milana chahta hu.

 

 

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वह चीजों को अलग तरह से करते हैं।

 

 

Apne gyan par kabhi bhi ahankaar nahi karna chahiye kueki sabse majbut kamjor ho sakta hai aur bhudhimaan bhi galti kar sakta hai.

 

 

 

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

 

 

Jab koi yuwak ya pariwar dahej mangta hai tab wo apni education aur aur apne desh ko badnaam karta hai aur stri jati ka bhi apmaan karta hai.

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

3 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago