Knowledge Quotes in Hindi | ज्ञान के कोट्स का संग्रह

Knowledge Quotes in Hindi

Knowledge Quotes in Hindi : विद्या : आप अपनी पूरी जिंदगी में जितनी भी विद्या बटोरते हैं वो कम ही होगा क्युकी इस संसार में विषय की कोई कमी नहीं हैं . अगर कमी हैं तो वो हम में हैं की हम विधी ग्रहण ही नहीं करना चाहते हैं. यदि को ग्रहण करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो चाहिए वो होती हैं रूचि. अगर आपके अंदर कुछ काम करने की रूचि हैं कुछ काम करने की लगन हैं तभी आप वो चीज़ पा सकते हैं अन्यथा नहीं. विद्या एक ऐसे जादू की छड़ी की तरह काम करती हैं की आप जिस चीज़ को चाहेंगे आपको वो चीज़ मिल ही जाएगी.

Also Check : Andhe jo Dekh Sakte hain अंधे जो देख सकते है

Knowledge Quotes in Hindi

Knowledge Quotes in Hindi : देखिये यदि कोई गरीब परिवार का लड़का हैं और IAS ऑफिसर बनना चाहता हैं और अपनी पूरी रूचि के साथ मेहनत करता हैं दिन रात एक करता हैं पढाई करता हैं दबा के तभी वो वो मुकाम हासिल करता हैं जो बड़े बड़े घरो के बच्चे नहीं कर पाते. यही असलियत हैं और यही सच हमे आएं दिन टीवी, अकबरो, और इन्टरनेट में देखने सुनने और पढने को मिलता रहता हैं. किसी भी चीज़ को यदि पाना चाहते हो तो सबसे पहले तो अपने अंदर उस चीज़ को पाने की ललक जगाओ रूचि जगाओ.

Also Check : Shahi Anguthi शाही अंगूठी

Knowledge Quotes in Hindi : उसको इस कद्र चाहो की आपको वो मिलना ही मिलना हैं फिर बारी आती हैं implementation की यानी की plans बना कर चलने की जिससे की आप वो चीज़ वास्तव में हासिल कर पाओ. क्युकी यही अंतर होता हैं कई सारे असफल और सफल लोगो में की सफल लोग जिन चीजों को लागू करने की कोशिश करते हैं तो वो चीज़ सफल बना देती हैं उन्हें और जो सिर्फ ख्याली पुलाव बनाते रह जाते हैं वो ख्याली पुलाव उनको असफल की श्रेणी में रखते हैं.
विद्या उस मार्ग की तरह काम करता हैं जिस पर चलकर कोई भी व्यक्ति आसमा छू सकता हैं.
आशा करते हैं आपको ये लेख और ये विद्या का संग्रह पसंद आएगा.
धन्यवाद!

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Prayer Quotes in Hindi | प्रार्थना के कोट्स का संग्रह

Knowledge Quotes in Hindi

विद्या

 

 

विद्या स्वयं ही शक्ति है। – बेकन

 

 

विद्या अमूल्य और अनश्वर धन है। –ग्लैडस्टन

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Iran ka Badshah ईरान का बादशाह

Knowledge Quotes in Hindi

 

 

विद्या के अलावा और कोई श्रेष्ठ दान नहीं है। –थामस फुलर

 

 

विद्या विनय को देती है, नम्रता से योग्यता मिलती है, योग्यता से धन, धन से धर्म और धर्म से सुख की प्राप्ति होती है। –हितोपदेश

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Praise Quotes in Hindi | प्रशंसा के कोट्स का संग्रह

 

 

विद्या अविद्या को वैसे ही नष्ट कर देती है, जैसे कि तेज अंधकार समूह को नष्ट कर देता है। –स्वामी शंकराचार्य

 

 

विद्या कामधेनु है। –चाणक्य

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Panch Mausam पांच मौसम

Knowledge Quotes in Hindi

विद्या का अंतिम लक्ष्य चरित्र-निर्माण होना चाहिए। –महात्मा गांधी

 

 

परमात्मा को प्राप्त करानेवाली विद्या ही वास्तव में विद्या है। – स्वामी विवेकानन्द

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Talent and Hard Work Quotes In Hindi | प्रतिभा और मेहनत के कोट्स का संग्रह

 

जैसे कुदाली से खोदकर मनुष्य पाताल के जल की प्राप्त करता है, वैसे ही गुरुगत विद्या सेवा से प्राप्त होती है। – चाणक्य

 

जो मानव अपनी विद्या और ज्ञान की कार्यरूप में परिणत कर सकता है, वह दर्जनों कल्पना करनेवालों से श्रेष्ठ है। –एमर्सन

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Quotes on Friendship in Hindi | दोस्ती के बेहतरीन कोट्स

Knowledge Quotes in Hindi
जिसके पास विद्यारूपी नेत्र नहीं, वह अंधे के समान है। –हितोपदेश

 

 

जैसे सूर्य सबको एक-सा प्रकाश देता है, बरसात सबके लिए बरसती है, उसी तरह विद्या वृष्टि सब पर बराबर होनी चाहिए। – महात्मा गांधी

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : God Quotes in Hindi | ईश्वर के कोट्स का संग्रह

 

विद्या रूपी धन की चोर चुरा नहीं सकता, राजा दण्ड के रूप में ले नहीं सकता, भाई हिस्से में बाँट नहीं सकता, उसका बोझ नहीं होता, वह दान देने से नित्य बढ़ती है, विद्या सब धनों में श्रेष्ठ है। – अध्यात्म रामायण

 

 

सुख चाहने वाले को विद्या कहाँ ? विद्या चाहनेवालो को सुख कहाँ ? सुख की चाह हो, तो विद्या छोड़ दे और विद्या चाहिए, तो सुख का त्याग करे।
महाभारत

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Disappointment Quotes in Hindi | निराशा के कोट्स का संग्रह

 

सुकर्म विद्या का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। । –सर पी. सिडनी

 

 

विद्या के सम धन नहीं, जग में कहत सुजानविद्या ही से मनुज लघु, होवे भूप समान।
सुख चाहै विद्या पहै, विद्या है सुख हेतु। भव-सागर से तरन को, विद्या है दृढ़ सेतु। –अज्ञात

 

 

Knowledge Quotes in Hindi

Also Check : Women Quotes in Hindi | नारी के कोट्स का संग्रह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.