Months in Hindi | महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Months in Hindi

Months in Hindi : हमारे हिन्दू  कैलेंडर के अनुसार  हिंदी वर्ष की शुरुआत चैत्र मास  से होती है।  और वही हिंदी वर्ष की शुरुआत अंग्रेजी  कैलेंडर में  मार्च – अप्रैल से होती है।  हिन्दू कैलेंडर के अनुसार पूरे वर्ष में १२ महीने होते है। उन महीने में २ पक्ष होते है जो की १५ -१५ दिन के होते है , यथा शुक्ल पक्ष एवं कृष्णा पक्ष ।

आज हम लेकर आये है आपके लिए १२ महीनो के नाम  हिन्दू  एवं ग्रीक अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार –

Also Check : कोई भी पैसा कमा सकता है, धन भेद भाव नहीं करता 

Months in Hindi

Months Name in Hindi (Hindu calendar)

 (महीनो के नाम हिंदी कैलेंडर के अनुसार)

चैत्र – (मार्च – अप्रैल )

वैशाख  – (अप्रैल – मई )

ज्येष्ठ  – (मई – जून )

आषाढ़ – (जून – जुलाई )

श्रावण – (जुलाई – अगस्त )

भाद्रपद – (अगस्त – सितम्बर )

आश्विन – (सितम्बर -अक्टूबर )

कार्तिक – (अक्टूबर – नवंबर )

मार्गशीर्ष – (नवंबर – दिसंबर )

पौष  – (दिसंबर – जनवरी )

माघ  – (जनवरी – फरवरी )

फाल्गुन – (फरवरी – मार्च )

Also Check : नौकरी करने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि पैसे बनाना भूल जाएँ 

Months in Hindi

 

12 Months Name in Hindi-English

 

Serial No. Months Name in Hindi Months Name in English Days in Month
1. जनवरी January 31
2. फरवरी February 28-29
3. मार्च March 31
4. अप्रैल April 30
5. मई May 31
6. जून June 30
7. जुलाई July 31
8. अगस्त August 31
9. सितम्बर September 30
10. अक्टूबर October 31
11. नवंबर November 30
12. दिसंबर December 31

दुनिया कितनी खूबसूरत हैं. कितने सारे रंग, फल, फूल हमे यहाँ देखने को मिलते हैं. हर समय, हर पल हमारी आस पास की हर चीज़ बदल रही हैं. ये बदलाव भी सुंदर हैं, लेकिन इन सभी बदलावों में से अगर कोई सबसे सुंदर बदलाव हम देखते हैं तो वो बदलाव हैं ।   हमारे साल के महीनो की तरह वक़्त के साथ मौसम भी बदलते रहते है।  और यही  बदलते मौसम की ख़ूबसूरती आपको देखने को मिलती है बदलते महीनो की साथ।

यहाँ पर कोई एक फूल दुसरे फूल से स्पर्धा कर के जीतने की होड़ में नहीं लगा हुआ हैं. वो भी खिलते हैं, निखरते हैं और अपने वातावरण में रंग, खुशियाँ और मनमोहक खुशबू भरते हैं. आइये इन रंगों का, इन बहारो का, इन सर्द गरम मौसमो का स्वागत करे. इन्हें प्यार करे.
और यही आज के लेख में हमने जाना सभी बदलते मौसमो और महीनो के नाम।

Also Check : https://www.gyanimaster.com/2019/04/earth-facts-in-hindi.html

Months in Hindi

Related Posts

5 thoughts on “Months in Hindi | महीनो के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

  1. आपकी जानकारी बहुत बढ़िया है, पर दिसम्बर का महिना आधा पोष और आधा माघ का होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.