Motivational Quotes in Hindi Font | प्रेरणादायक Quotes हिंदी में

Motivational Quotes in Hindi Font

Motivational Quotes in Hindi Font : जिंदगी आपको वो लोग नहीं देती जिन्हें आप चाहते हैं बल्कि वे लोग देती है जिनकी आपको ज़रुरत है। आपकी सहायता के लिए, आपको ठेस पहुँचाने के लिए, आपको प्यार करने के लिए, आपको छोड़ देने के लिए और आपको वो व्यक्ति बनाने के लिए जिसके लिए आप जन्मे हैं इसीलिए जब भी इस ज़िन्दगी मेंथीं परिस्थियों से सामना हो तो डरिये मत बल्कि ये सोचिये की ईश्वर ने आपको उस परिस्थिति में ही इसीलिए डाला हैं क्यूंकि उसे विश्वास हैं की आप उस कठिन परिस्थिति से निकलने का दम रखते हैं. एक बात हमेशा याद रखियेगा की इश्वर लोगो को उनके हिसाब से कठिनाइयो का सामना करने के लिए भेजते हैं क्यूंकि उसे पता हैं कौन कितना सह सकता हैं और जब आप उस कठिन परिस्थिति में से बाहर निकल कर आएँगे तो उसी तरह चमकेंगे जैसे लोहे के आग से पीटने पर वो चमकता हैं 🙂

ऐसे ही सुंदर विचारों को पढने के लिए. पढ़ते रहिएगा HindPatrika 🙂

Also Check : Life related Wallpapers

Motivational Quotes in Hindi Font

अभ्यास परिपूर्ण बनाता है। लम्बे समय तक अभ्यास करने के बाद , हमारा काम प्राकृतिक , कौशलपूर्ण , तेज और स्थिर हो जाता है..!

 

 

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|

 

Motivational Quotes in Hindi Font

असफलता से डरो मत —– असफलता नहीं , बल्कि छोटा लक्ष्य बनाना अपराध है। महान प्रयसों में असफल होना भी शानदार होता है..!

 

 

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

Motivational Quotes in Hindi Font

 

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं , यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो..!

Also Check : Life Quotes Photos

 

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

 

 

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु…!

Motivational Quotes in Hindi Font

 

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं….!

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi Font

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.