Murkh aur Gyani मुर्ख और ज्ञानी

Murkh aur Gyani  | Akbar Birbal Stories in Hindi

Murkh aur Gyani

Murkh aur Gyani | Akbar Birbal Stories in Hindi : एक दिन एक मामले को सुलझाने के बाद बादशाह ने बीरबल से कहा, “बीरबल, क्या तुम जानते हो कि एक मूर्ख और ज्ञानी व्यक्ति में क्या अंतर होता है?” “जी महाराज, मैं जानता हूँ।” बीरबल ने कहा । “क्या तुम विस्तार से बता सकते हो?” अकबर ने कहा। ‘महाराज, वह व्यक्ति जो अपनी बुद्धि का प्रयोग मुश्किल, चुनौतीपूर्ण तथा प्रतिकूल परिस्थितियों में अपना नियंत्रण खोए बिना प्रयोग करता है, वह ज्ञानी होता है। परंतु जो व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियों को इस प्रकार सुलझाता है कि वह और प्रतिकूल हो जाती हैं, वह मूर्ख कहलाता है।” बादशाह अकबर ने सोचा कि बीरबल शायद यह कहना चाहता है कि एक पढ़ा लिखा व्यक्ति ही ज्ञानी होता है। बीरबल के चतुर जवाब से बादशाह के हृदय में उसका स्थान और पक्का हो गया।

और कहानियों के लिए देखें : Akbar Birbal Stories in Hindi

Related Posts

2 thoughts on “Murkh aur Gyani मुर्ख और ज्ञानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.