मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak

मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : आग और पानी या घोड़ा और घास की भला क्या मित्रता? पर कभी – कभी ऐसा हो ही जाता है। बहुत समय हुआ एक गहरे कुएं में गंगदत्त नाम का मेढक अपने बहुत से रिश्तेदारों के साथ रहा करता था। सभी मेढक उसे अपना राजा मानते थे, फिर भी वह परेशान था। मेढक समाज उससे कई मांगें करता रहता और उसके रिश्तेदार तो उसे कुछ ज्यादा ही तंग करते। दुखी गंगदत्त ने अब एक खतरनाक इरादा कर लिया कि वह सारे मेढकों को सबक सिखाकर ही रहेगा। बदले की भावना लिए वह कुएं से निकल आया।

Also Check : Earn Money Online in Hindi

मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : कुएं से बाहर आकर गंगदत्त ने इधर – उधर आंख नचाई, तो पास ही एक सांप बिल की ओर रेंगता नजर आया। तुरंत उसके दिमाग में यह खयाल आया कि अगर मैं इस सांप को अपने कुएं में ले जाऊं, तो यह मेरे सारे रिश्तेदारों को खा जाएगा, फिर मैं बड़े चैन से रहूंगा। बस, फिर क्या था? उसने आवाज दी – ‘अरे हां, तुम ही। तुमसे ही कह रहा हूं। जरा यहां आओगे, मेरी तो सुनो जरा।’ जब सांप ने यह सुना तो समझ गया कि यह आवाज सपेरे की तो हो नहीं सकती। फिर भी पता नहीं कौन है? इसलिए उसने दूर से ही पता लगाने की नीयत से पूछा – ‘कौन है?’
सांप की आवाज सुनते ही गंगदत्त ने कहा – ‘मैं गंगदत्त हूं, मेढकों का राजा। मैं आपसे दोस्ती करने आया हूं।’ अब सांप निश्चिंत हो गया और बोला-‘ठीक है, पर यह तो बताओ कि क्या कभी घास और आग दोस्त हो सकते हैं?’ मेढक बोला-‘हां भई, जो आप कह रहे हैं वह सच है। हम जन्मजात दुश्मन हैं, पर मेरी जान आफत में है, इसलिए आपसे मदद लेने आया हूं। मैं चाहता हूं आप मेरे शत्रुओं को खा जाएं।’

Also Check : Love Story in Hindi 

Also Check : Earn Money Online Free in India

मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : सांप को गंगदत्त की यह बात दिलचस्प लगी। यह पहला मेढ़क है, जो सांप को निवाले का न्योता दे रहा है। वह बोला-‘ बताओ कौन सता रहा है तुम्हें?’ ‘मेरे रिश्तेदार’-गंगदत्त ने जवाब दिया। ‘तुम कहां रहते हो?’-सांप बोला। ‘कुएं में’-गंगदत्त ने फिर कहा। अब सांप बोला-‘भाग जा मूर्ख! मेरे पांव तो हैं नहीं, जो मैं चलकर कुएं में जाऊं। अगर चला भी गया, तो कहां बैठकर तुम्हारे रिश्तेदारों को खाऊंगा?’ गंगदत्त ने गिड़गिड़ाकर कहा-‘मेरी बात सुनो! मैं तुम्हें किनारे पर एक बिल बताऊंगा और कुएं में जाने का रास्ता भी। तुम वहां जाकर उन्हें खा सकते हो।’ सांप ने सोचा-‘मैं बूढ़ा हो रहा हूं, अब तो चूहा भी मुश्किल से पकड़ में आता है। अगर इसकी बात मान लू, तो क्या हर्ज! आराम से खाते-खाते जिंदगी बीत जाएगी।’ उसने कहा-‘तो भई गंगदत! तुम्हारी दोस्ती की खातिर मैं तैयार हूं, चलो रास्ता बताओ।” गंगदत्त ने सांप की रजामंदी सुनी, तो बहुत खुश हुआ।

Also Check : Funny Quote in Hindi

मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : उसने मन ही मन सोचा ‘अब देखंगा सबको!” गंगदत्त अपने नए दोस्त सांप को एक आसान रास्ते से कुएं में ले गया। पहुंचते ही उसने सांप से कहा-‘दोस्त, तुम केवल मेरे रिश्तेदार ही खाना। मैं इशारा करके बता दिया करूंगा कि किसे खाना है। मेरे मित्रों को छोड़ देना।’ सांप बोला-‘चिंता मत करो गंगदत! अब हम दोस्त हैं। तुम जैसा कहोगे मैं वैसा ही करूंगा।’ यह कहकर वह गंगदत्त से बड़ी आत्मीयता से गले मिला। अब सांप कुएं में गंगदत्त के बताए बिल में रहने लगा। गंगदत्त उसे इशारा करके अपने रिश्तेदारों की पहचान करा देता। सांप उन्हें निगल लेता। उसके दिन बड़े मजे से कटे जा रहे थे। एक-एक करके सारे रिश्तेदार खत्म हो गए। गंगदत का काम पूरा हो गया, पर सांप का काम खत्म नहीं हो रहा था। एक दिन उसने गंगदत्त से कहा-‘देखो! मुझे और खाने की जरूरत है। वैसे भी तुम मुझे यहां लाए हो, इसलिए यह तुम्हारा कर्तव्य है कि मेरा खयाल रखो!”

Also Check : Mahashivratri Ka Mahtv


मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : गंगदत्त ने सांप से कहा-‘दोस्त! तुम सारे मेढक खा चुके हो, इसलिए मैं बहुत आभारी हूं। आपने मेरी खूब मदद की। अब आप जहां से आए हैं, वहीं लौट जाएं।’ यह सुनते ही सांप आग-बबूला हो गया और बोला-‘गंगदत! तुम इतने मतलबी कैसे हो गए? अब तक तो मेरे उस बिल पर किसी और ने कब्जा कर लिया होगा। मैं तो बेघर हूं। तुम मुझे अपने बाकी रिश्तेदार खिलवाओ वरना मैं तुम्हें ही खा जाऊंगा?’
गंगदत्त को अब अपने किए पर पछतावा होने लगा। वह जान गया कि सांप को यहां लाकर उसने कितनी बड़ी गलती की है? अब एक ही चारा था कि दोस्त मेढ़क भी सांप को खिलवाये जाएं। सांप अब गंगदत्त के दोस्तों को भी निवाला बनाने लगा। एक दिन तो वह जमनादत को ही खा गया, जो गंगदत्त का बेटा था। इस घटना से गंगदत्त को बहुत दुख पहुंचा। आखिर सारे मेढक खत्म हो गए। न बचे रिश्तेदार न दोस्त, रह गया सिर्फ गंगदत्त।

Also Check : What is GDP in Hindi

मुर्ख गंगादत्त मेंढक | Murkh Gangadatt Mendhak : सांप ने गंगदत्त को बुलाकर कहा-‘देखो! मैं भूखा हूं। अब और कोई मेढक भी नहीं बचा, फिर तुम ही लाए हो। मैं तुम्हारा मेहमान हूं। इसलिए जल्दी से मेरे खाने का इंतजाम करो।” गंगदत्त ने कहा-‘मेरे होते हुए तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप मुझे आज्ञा दें, तो मैं बाहर जाकर दूसरे कुएं के मेढकों का विश्वास जीतकर उन्हें इस कुएं तक ले आता हूं?” सांप उसकी बातों में आ गया। वह बोला-‘मुझे तुम पर विश्वास है। तुम तो मेरे भाई जैसे हो। जाओ अपना वायदा निभाओ!” गंगदत्त ने मन ही मन ईश्वर को धन्यवाद दिया और तुरंत कुएं से निकल पड़ा। सांप उसका इंतजार करता रहा। काफी समय हो जाने पर जब गंगदत्त नहीं लौटा, तो सांप ने समीप ही रहने वाली छिपकली से कहा-‘बहन! तुम तो गंगदत्त को जानती हो। क्या तुम उस तक मेरा संदेश पहुंचा सकोगी। उसे कहना, अगर मेढ़क नहीं आ रहे हों, तो न आएं, पर वह तो आ जाए। मैं उसके बगैर नहीं रह सकता। मैं उसे नहीं खाऊंगा।’ छिपकली गंगदत्त को ढूंढ़ती हुई दूसरे कुएं में पहुंची और उसने सांप का संदेश कह सुनाया। सुनकर गंगदत्त बोला-‘एक व्यक्ति जो भूखा है, वह क्या पाप नहीं करेगा? छिपकली बहन! तुम सांप के पास जाकर कह देना कि अब मैं वापस नहीं आऊँगा।’

Also Check : Mohram Kya Hain

Also Check : How to Personality Development in Hindi

Share
Published by
Hind Patrika

Recent Posts

Go2win रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2024 | Hind Patrika

Go2Win - भारतीय दर्शकों के लिए स्पोर्ट्सबुक और कैसीनो का नया विकल्प आज के दौर…

2 months ago

Ole777 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | 2023

Ole777 समीक्षा  Ole777 एक क्रिप्टो वेबसाइट  (crypto gambling website) है जिसे 2009 में लॉन्च किया…

2 years ago

मोटापा कैसे कम करें- 6 आसान तरीके – 6 Simple Ways for Weight Loss

मोटापे से छुटकारा किसे नहीं चाहिए? हर कोई अपने पेट की चर्बी से छुटकारा पाना…

2 years ago

दशहरा पर निबंध | Dussehra in Hindi | Essay On Dussehra in Hindi

दशहरा पर निबंध | Essay On Dussehra in Hindi Essay On Dussehra in Hindi : हमारे…

3 years ago

दिवाली पर निबंध | Deepawali in Hindi | Hindi Essay On Diwali

दिवाली पर निबंध  Hindi Essay On Diwali Diwali Essay in Hindi : हमारा समाज तयोहारों…

3 years ago

VBET 10 रिव्यु गाइड, बोनस और डिटेल्स | जनवरी 2022 | Hind Patrika

VBET एक ऑनलाइन कैसीनो और बैटिंग वेबसाइट है। यह वेबसाइट हाल में ही भारत में लांच…

3 years ago