National Vaccination Day in Hindi | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

National Vaccination Day in Hindi

National Vaccination Day in Hindi : क्या आप चाहेंगे की आपके बच्चे को भी ऐसा कुछ हो जाए :

National Vaccination Day in Hindi

National Vaccination Day in Hindi : अज्ञान से, निरक्षर से, या उपलब्ध ना हो पाने से यदि टीका नहीं लिया गया तो अनेक शिशुओ की ऐसी हालत हो सकती हैं. बच्चो को खासकर शिशुओ को और नवजात बालको को सिफारिश किया गया टीकाकरण समय पर कराना जरुरी हैं. नवजात शिशुओ के पास नेसर्घिक रोगप्रतिकारक immunity होती हैं जो उन्हें अपनी माता से और स्तनपान कराने से प्राप्त होती है किन्तु वो पर्याप्त नहीं होती बच्चा जैसे जैसे बढ़ता जाता हैं immunity कम होती जाती हैं.

Also Check : चमकती त्वचा के लिए हिंदी में ब्यूटी टिप्स

National Vaccination Day in Hindi

 

National Vaccination Day in Hindi : इसलिए आपके बालक का टीकाकरण करने से उसे जानलेवा बीमारियों से रक्षण मिलता हैं इसलिए टीकाकरण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. अपनी संतान स्वस्थ रहकर अच्छी तरह से बड़ी हो जाए यही हुमारी इच्छा रहती हैं और इसलिए जानकारी हासिल करना बहुत जरुरी हैं तो हम शुरुवात करेंगे अहम सवाल से :

Also Check : Why You Should Wake up Early

National Vaccination Day in Hindi

क्या होता हैं टीकाकरण और कैसे होता हैं? (National Vaccination Day in Hindi)

National Vaccination Day in Hindi : संक्रमण रोगों से अपने शरीर को immunise करना या बचाना सबसे आसन और सुरक्षित तरीका हैं. तो यदि भविष्य में आपका इन बीमारियों से संसर्ब हो जाएगा तो ये immunisation आपके शरीर को उनका मुकाबला करने में सहायता करेगा.

Also Check : Easiest Way to Relax Your Mind in Hindi

National Vaccination Day in Hindi

अभिभावकों द्वारा अकसर पूछे जाने वाला सवाल हैं जिसका अब हम जवाब देंगे :

 

टीका किस तरह से काम करता हैं? (National Vaccination Day in Hindi)

National Vaccination Day in Hindi : सामन्यत: अनेक बीमारियों के संदर्भ में उस रोग के जन्तुओ का शरीर में प्रवेश हो जाने पर बीमारीयाँ पैदा हो जाती हैं. तभी प्रतिउत्तर के रूप में इन जन्तुओ का सामना करने हेतु एक प्रतिकारक शक्ति तैयार करती हैं. जो उन जन्तुओ को नष्ट कर देती हैं फिर बच्चे बीमारियों से मुक्त हो जाते हैं. इसमें एक चीज़ हमारी समझ में आती हैं की बच्चे में रोग की शुरुवात होने पर ही रोगप्रतिकारक क्षमता सिद्ध हो जाती हैं.

 

Also Check : One Herb that will Change Your Life for Forever

National Vaccination Day in Hindi

अब हम ये जान लेंगे की vaccine या टीका होता क्या हैं?  (National Vaccination Day in Hindi)

National Vaccination Day in Hindi : टीका यानी कोई सम्पूर्ण रोग्जन्तु या उसका कुछ अंश जिसपर प्रक्रिया करने के पश्चात उसे इस तरीके से बदला गया हैं की उसके रोग निर्माण करने की क्षमता नष्ट हो जाए परन्तु इसी वजह से शरीर की immunity या रोगप्रतिकारक शक्ति जब वो शरीर में दाखिल हो जाती हैं तब तैयार होती हैं. अब आप समझ गए होंगे की टीका लगाने से आपके बच्चे का उसकी बाल्यावस्था में हो जाने वाली कई जानलेवा बीमारियों से रक्षण होता हैं.

Also Check : Jaundice in Hindi

National Vaccination Day in Hindi

Related Posts

One thought on “National Vaccination Day in Hindi | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.