Nirma Success Story of Karasanbhai Patel | कैसे बने मामूली क्लर्क से अरबपति करसनभाई पटेल की कहानी

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

अपनी बेटी निरुपमा की death के बाद करसनभाई पटेल उसी के घर पर बुलाये जाने वाले नाम निरमा से निरमा वाशिंग पाउडर बनाने की शुरुवात करी. उन्होंने अपनी BSC Chemistry के दम पर अपने घर के Backyard में ही ये washing powder तैयार करना शुरू कर दिया था.

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

वो रोज़ साइकिल पर office जाते समय निरमा को door to door sell करते हुवे निकलते और office खत्म होते ही दोबारा इसे ऐसे ही बेचते हुवे वापस आते. करसनभाई ने इसे तीन सालो तक इसे ऐसे ही बेचा और इन तीन सालो में इन्हें काफी time मिल गया अपना consumer base बनाने का और साथ ही साथ खुद को और अपने product को improve करते जाने का. 1969 में जहाँ hindustan uniliver का surf 13 रुपये में बिक रहा था वही दूसरी तरफ वो निरमा को सिर्फ 3.5 रुपये में बेच कर middle class को खुश कर रहे थे

फिर 1972 में उन्होंने अपनी job छोड़ कर अहमदाबाद के एक छोटे से इलाके में दूकान खोल ली और यही से उनके product ने local लोगो में तेज़ी पकडनी शुरू कर दी. जैसे जैसे उनका काम बढ़ता चला गया वो salesman और workers को hire करते चले गए.

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

और इस तरह से कुछ ही सालो में गुजरात ने बहुत जल्द अपनी पकड़ ली. और जब उन्होंने इस काम को गुजरात कके बाहर करने की सोची तो उन्हें इसके बाहर काफी निराशा का सामना करना पड़ा क्युकी वहां retailers उनसे credit पर माल उठाते थे और जब कई महीनो बाद payment collect करने आता तो या तो retailer उसे भागा देता या फिर अगले महीने पर ताल देता उस समय market में बड़े बड़े multinational brands के बीच nirma survive भी नहीं कर पा रही थी और धीरे धीरे उसका sales graph भी गिरने लगा था.

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

 

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel : ये देख के करसनभाई ने सभी employees की imdiate meeting बुलवाई और सबको strict orders दे दिए की जो payment करता हैं करे नहीं तो market से अपना सारा माल उठवाओ और आगे की supply भी रोक दो. रातो रात market से निरमा के गायब हो जाने के बाद सभी retailers और competitors को थोडा झटका लगा but करसनभाई के दिमाग में एक अलग ही game चल रही थी

Also Check : P. T. Usha in Hindi | पी. टी. उषा की जीवनी

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

उस समय हमारा देश बहुत तेज़ी से बदल रहा था और लोगो के घर में टीवी भी बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे थे तो जैसे ही उनका stalk market से आया उन्होंने अपना सारा पैसा दूरदर्शन पर ad पर ad चलवाने पर लगा दिया ”नीमा, रेखा, जया और सुषमा सबकी पसंद निरमा – washing powder निरमा – निरमा”. इस ad ने market में इतना बड़ा impact छोड़ा की अब हर किसी को निरमा ही चाहिए था. लोग रोज़ दुकानों पर निरमा लेने पहुच जाते लेकिन निरमा मिलता ही नहीं था. दूकान वाले भी इतने दुखी हो गए की एक तो निरमा वाले supply नहीं दे रहे और लोगो की demand बढती ही जा रही हैं.

फिर दोबारा से करसनभाई ने अपने employees की meeting बुलवाई और सबके हाथो में terms and conditions की paper पकडवा दिया जिसमे लिखा हुआ था की अबसे निरमा कोई भी माल credit पर नहीं देंगे cash on delievery of the Powder is must. इस एक decision ने रातो रात उनके brand की image बदल दी और उन्हें उस वक़्त के top business players की line में जोड़ दिया.

Also Check : Amitabh Bachchan Success in Hindi | सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel

Nirma Success Story of Karasanbhai Patel : और आज निरमा 15,000 employees तक की job provide करवाती हैं. बस अंत में हम ये कहना चाहेंगे की दुनिया की चका चौंध में हमे एक कामयाब इंसान का संघर्ष नहीं दिखता उनके महंगे कपड़ो के नीचे धुप में तपा शरीर नहीं दिखता. ऐसे मेहनती लोगो से हम सभी को सीख लेनी चाहिए.

Related Posts

4 thoughts on “Nirma Success Story of Karasanbhai Patel | कैसे बने मामूली क्लर्क से अरबपति करसनभाई पटेल की कहानी

    1. धन्यवाद मुकेश! आपकी प्रतिक्रिया के लिए. हम बहुत जल्द ही अपने इस लेख में और विस्तार करेंगे 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.