ओशो के अनमोल विचार।

Osho Quotes in Hindi ओशो के अनमोल विचार

osho quotes in hindi

Osho Quotes in Hindi: ओशो अक्सर अपने धार्मिक विवादस्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहा करते  थे परन्तु  उनकी असली प्रसिद्धि के पीछे उनके  प्रचलित धर्मों की व्याख्या एक बड़ा कारण था  तथा प्यार, ध्यान और खुशी को जीवन के प्रमुख मूल्य मानने की मान्यता ने उनके मरणोपरांत भी  उन्हें आज के समय में अंतराष्ट्रीय तौर पर प्रसिद्धि दी हैं उनका असली नाम आचार्य रजनीश मोहन था ये उन महान हस्तियों से प्रभावित थे जिन्होंने आज की इस दुनिया को एक दूसरे ही स्तर पर लाकर खड़ा करने में अहम भूमिकाए अदा की है।
यहाँ इनके द्वारा समाज में प्रचलित कुछ quotes का collection आपके सामने पेश किया जा रहा हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-
Osho Quotes in Hindi
• किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की जरुरत नहीं हैं। आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं, खुद को स्वीकारिये।
• असली सवाल ये हैं की भीतर तुम क्या हो ?
अगर भीतर गलत हो  तो तुम जो भी करोगे, उससे गलत फलित होगा।
अगर तुम भीतर सही हो तो तुम जो भी करोगे, वह सही फलित होगा।
• उस तरह मत चलिए जिस तरह डर तुम्हे चलाए
उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम  तुम्हे चलाए
उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी तुम्हे चलाए
• काम प्रेम की अभिव्यक्ति हैं और यदि आप प्रेम से नहीं बेमन से काम कर सकते हैं तो बेहतर होगा की आप अपना काम छोड़ दे और मंदिर के गेट पर बैठ कर उनसे भीख ले जो खुशी से काम करते हैं।
• कोई चुनाव मत करिये। जीवन को ऐसे अपनाइये जैसे वो आपनी  समग्रता में हैं
• सवाल ये नहीं हैं कि कितना सीखा जा सकता हैं,
इसके उलट सवाल ये हैं की कितना भुलाया जा सकता हैं।
• मुर्ख दुसरो पर हँसते  हैं, बुद्धिमान खुद पर।
• मित्रता शुद्धम् प्रेम हैं, ये प्रेम का सर्वोच्च रूप हैं जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहा बस देने में आनंद आता हैं।
• जीवन कोई त्रासदी नहीं हैं, ये एक हास्य हैं, जीवित रहने का मतलब हैं हास्य का बोध होना।
• जब मैं कहता हूँ की आप देवी देवता हैं तो मेरा अर्थ होता हैं आप में अनंत सम्भावनाये हैं, क्युकी आपकी क्षमताये अनंत हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.