Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी

Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी

Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी : एक बार एक पुजारी की नास्तिक से मुलाक़ात हुई।

“क्या आप उसके द्वारा बनाई गई सुंदर दुनिया नहीं देख सकते हो? पेड़, पक्षियों, मनुष्यों, प्रकृति। बेटा उस विधाता की सुन्दरता को देखने की कोशिश करो। तुम कोशिश तो करो।”, कोशिश की।

Also Check : ईश्वर की अद्भुत तस्वीरो का संग्रह (जिन्हें देख कर आँखे चकाचौंध हो जाएंगी) | Wonderful Photos of God

Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी

देखो ये नज़ारे, सब हैं साथ तुम्हारे,
जी लो इस पल को तुम, हैं ये पल तुम्हारे,
देखो ये नज़ारे, सब है साथ तुम्हारे…….!

देखो इन पंछी को कितने सुर में गाते हैं,
मध्यम मध्यम ये हवाएं हौले से मचलती हैं,
कोयल की कूँ कूँ, बारिश की रिमझिम,
फूलों की खुशबु, भौरों के तराने ,………….,
देखो ये नज़ारे ……………………………..!!!

देखो इस धरती को, सबका बोझ उठाती हैं,
बिन कुछ मांगे ही ये, हस के सबको देती हैं,
देखो इन वृक्षों को, कितना कुछ ये देते हैं,
हरी भरी सुंदरता से सबको छाँव देते हैं,
सुन्दर है ये धरती, सुन्दर हैं ये उपवन,
जी लो इनकी सुंदरता को, हैं ये साथ तुम्हारे,
देखो ये नज़ारे ………………………..!!!!

Also Check : God Quotes in Hindi | ईश्वर के कोट्स का संग्रह

Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी

देखो इन जीवों को कितने सुन्दर दिखते हैं,
छोटे छोटे नन्हे नन्हे ,क़दमों से ये चलते हैं,
सबको साथ लेके, सबके साथ चलके,
बिना किसी ख्वाहिश के ये, सबको प्यार देते हैं,
सच्चे हैं ये रिश्ते, कोमल से हैं बंधन,
कर लो इनको अपना , प्यार बहुत देते हैं,
देखो ये नज़ारे ,सब हैं साथ तुम्हारे,
जी लो इस पल को तुम हैं ये पल तुम्हारे!!!!
देखो ये नज़ारे ………………………..!!!!
देखो देखो ये नज़ारे ………………………..!!!!

पुजारी ने नास्तिक को समझाने की

नास्तिक ने पुजारी को नजरअंदाज कर दिया, एक नोट में कुछ लिखा, इसे पुजारी को सौंप दिया और वहां से चुपचाप चला गया।

जब पुजारी ने नोट खोला, तो उसमे लिखा था “माफ़ कीजियेगा लेकिन मैं अँधा हूँ!”

Also Check : झंडा दिवस के अवसर पर विशेष | Flag Day Wishes in Hindi

Pujari Aur ek Nastik Story in Hindi | पुजारी और नास्तिक की कहानी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.