Religious Messages in Hindi | पावन धार्मिक messages का संग्रह

Religious Messages in Hindi

Religious Messages in Hindi : धार्मिक messages जो आप अपने जानने वालो को भेज कर ज्ञान व खुशियाँ दोनों बाँट सकते हैं. अब आपके हाथ में हैं आप ये पुन्य कमाना चाहते हैं या गवांना.

Also Check : Religious Quotes in Hindi

Religious Messages in Hindi

राधे कृष्ण” का मतलब,
“राह दे कृष्ण”
2. “राधिका कृष्ण” का मतलब,
“राह दिखा कृष्ण”
3. “मीरा कृष्ण” का मतलब,
“मेरा कृष्ण’
4. “हरे कृष्ण” का मतलब,
“हर एक का कृष्ण”

 

 

इस जगत में जिसे छूटना है, उसे कोई बाँधनेवाला नहीं है। और जिसे जगत से बंधना है, उसे तो भगवान भी नहीं छुड़ा सकते ।

 

 

जहाँ तक जनता का सवाल है, भारत आश्चर्यजनक रूप से धर्मनिरपेक्ष है. || As far as the public is concerned, India is amazingly secular.

Religious Messages in Hindi

 

“यदि सब कुछ खोकर भी…………………..

आपमें कुछ करने की हिम्मत बाकी है …………

तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया…!!!”

 

 

मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है. || I don’t teach my children what is Hindu and what is Muslim.

 

क़दर करलो उनकी……..

जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं…………..

दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!

 

 

पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।…..

 

धर्म भय पर विजय है; असफलता और मौत का मारक है. || Religion is the conquest of fear ; the antidote to failure and death.

 

जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना
‘माॅ’ हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर
बात पर कहते है ”छोङो भी ‘मा’ आप नही समझोगी”

Also Check : Patience And Tolerance Quotes in Hindi

Religious Messages in Hindi

कहते हैं कि धर्म के बिना इंसान लगाम के बिना घोड़े की तरह है. || It is said that a man without religion is like a horse without bridle.

Religious Messages in Hindi

जीवन का एक यह भी सत्य है”-

“छील कर मूँगफली खाते वक़्त
गलती से एक दाना गिर के खो जाना
किसी साम्राज्य डूबने से कम नहीं होता..

 

अर्धसत्य… झूठ से भी ज्यादा खतरनाक होता है और यह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.

 

मनुष्य कितना मूर्ख है |
?प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
?पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
?पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
?पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
?दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
?पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
?प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
?पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
?..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।

 

 

बाहरी शत्रुओं से ज्यादा नुकसान, हमें हमारे भीतर की बुराइयाँ पहुंचाती है. वह व्यक्ति जिसने जीवन में बहुत सफलता पा ली है, वह व्यक्ति भी कई बुराइयों से ग्रस्त होता है.

 

शुक्रगुजार हूँ………..

उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै
मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।

 

हर आत्मा, परमात्मा का हीं अंश है. और हर आत्मा का अंतिम लक्ष्य परमात्मा में मिल जाना है.

Also Check : Crazy and Stupid Quotes in hindi

Religious Messages in Hindi

Religious Messages in Hindi

एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था, उसमे टाईल्स भी थी , और भगवान की मूर्ती भी थी …!!

रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..

भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद – भाव क्यों किया है …!!

मूर्ती ने पूछा कैसा भेद भाव… ???

टाईल्स ने कहा तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले , मै भी..

तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा , मुझे भी
तुम भी मन्दिर में जाओगे, मै भी …

पर वहां तुम्हारी पूजा होगी …
और मै पैरो तले रौंदा जाउंगा ऐसा क्यों??

मूर्ती ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया,

के तुम्हे जब तराशा गया ,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा ,
और तुम टूट गये टुकड़ो में बंट गये …

और मुझे जब तराशा गया तब मैने दर्द सहा , मुझ पर लाखो हथोड़े बरसाये गये , मै रोया नही…!!

मेरी आँख बनी , कान बने , हाथ बना, पांव बने ..
फिर भी मैं टूटा नही …. !!

इस तरहा मेरा रूप निखर गया …
और मै पूजनीय हो गया … !!

तुम भी दर्द सहते तो तुम भी पूजे जाते..

मगर तुम टूट गए …
और टूटने वाले हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है… !!

भगवान जब आपको तराश रहा हो तो, टूट मत जाना …
हिम्मत मत हारना … !!
अपनी रफ़्तार से आगे बढते जाना मंजिल जरूर मिलेगी …. !!

 

हमें अपने हर कर्म का फल भोगना हीं पड़ता है. चाहे अच्छे कर्मों के फल हों या बुरे कर्मों के फल. कुछ कर्मों के फल तुरंत मिल जाते हैं, तो कुछ कर्मों के फल भविष्य में मिलते हैं.

 

जल्द मिलने वाली………

चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती……………………

और

जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है ………….

वो जल्दी नही

मिलती……………….

Religious Messages in Hindi

अच्छे ने अच्छा और

बुरे ने बुरा जाना मुझे।

क्यों की जीसकी जीतनी

जरुरत थी उसने उतना ही

पहचाना मुझे।

 

जिसे भगवान पर विश्वास नहीं है, वह खुद पर कभी विश्वास नहीं कर सकता है.

Also Check : Human Quotes in Hindi

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात

नहीं है,

क्योंकि,

झुकता वही है जिसमें जान

होती है,

अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

चार वेदो का अर्थ ना जानो तो

कोई बात नहीं।

परंतु

समझदारी………………. जवाबदारी……………….

वफ़ादारी………………… और ईमानदारी………………..

ये चार शब्दों का मर्म जानो

तो भी जीवन सार्थक हो जाये।

 

किसी को नुकसान पहुंचाना भी पाप है और किसी को कमजोर बनाना भी पाप है.

Religious Messages in Hindi

किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल…..

उस ‘मक्खी’ की तरह है…..

जो सारे खूबसूरत जिस्म को

छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।

 

भगवान को सिर्फ भक्ति से जाना जा सकता है, उसे जानने का कोई और तरीका नहीं है.

 

देश तो आज़ाद है…………………………

हमारी मानसिकता को आज़ाद करने का समय है……………………………………

परिवार, समाज एवं राष्ट्र में ……………

हमारे आचरण से कोई अपने को गुलाम महसूस न करे…………………………

Religious Messages in Hindi

भगवान को पाने का सिर्फ एक हीं तरीका है, और वो तरीका है, भक्ति.

 

कोई ” ➕ ” करता है

कोई ” ➖ ” करता है

कोई ” ➗ ” करता है

कोई ” ✖ ” करता है

❗ सिर्फ् ❗

भगवान सबको वक्त पर ” = ” करता है

Religious Messages in Hindi

एक भगवान हीं होते हैं, जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. बाकि लोग तो हमारे जीवन में आते जाते रहते हैं.

Also Check : Wisdom Quotes in hindi

गिरना भी अच्छा है………..

औकात का पता चलता है !!!

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…………………………

अपनों का पता चलता है !!!

 

हमारा भाग्य हमारे हीं उन कर्मों का फल है, जिन कर्मों को हमने अतीत में किया है. उसी तरह हम आज जो कर्म कर रहे हैं, वो हमारे आने वाले कल को निर्धारित करेंगे.

 

‘सब्र’ और ‘सच्चाई’ एक ऐसी सवारी है…..

जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती…..

ना किसी के कदमो में…

और ना किसी की नज़रों में..!!

सीख जाओ वक्त पर किसी की

कदर करना…

 

 

जो चीज तुम्हारी नहीं है, उसे पाने की कोशिश करना मूर्खता है. क्योंकि इस चक्कर में तुम उस चीज को भी खो दोगे, जो चीज तुम्हारी है.

 

शायद सैल्फी इस बात का प्रमाण है के हम ज़िंदगी में

इतने अकेले रह गए है

कि हमारे आस पास हमारी फोटो खींचने वाले यार

दोस्त भी नहीं बचे”

 

दिल या दिमाग से लिए गए फैसले गलत हो सकते हैं. लेकिन अंतरात्मा की आवाज सुनकर लिया गया फैसला कभी गलत नहीं होता है.

 

“इस दुनिया के हर शख्स को नफरत हे…………

“झूठ” से…

मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये …………….

“झूठ” बोलता कौन है”।

Religious Messages in Hindi

राम के नाम में राम से ज्यादा शक्ति है.

Also Check : Praise Quotes in Hindi

रूक जाना नही, तु कही हार के………………………..

कांटो पे चलके मिलेंगे सांए बहार के…………………..

अगर यह गाना सुनकर भी आप के अंदर कुछ करने का जोश ना आए, तो समझ जाना के आपके अंदर विश्वास की कमी है……
और जबतक आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून और आत्मविश्वास नही आता, भगवान भी कुछ नही कर सकता………………

 

हमारे कर्म जन्म-जन्मान्तर तक हमारे साथ चलते हैं.

 

रिश्ता वो नहीं होता जो

दुनिया को दिखाया जाता है!

रिश्ता वह होता है,जिसे

दिल से निभाया जाता है!!

अपना कहने से कोई

अपना नहीं होता,

अपना वो होता है जिसे

दिल से अपनाया जाता है

 

भगवान उसका साथ जरुर देते हैं, जो दिल से उन्हें मदद के लिए पुकारता है.

 

“बुराई की खासियत हैं

कि वो कभी हार नहीं मानती

……और

अच्छाई की एक ही खासियत हैं

कि वो कभी हारती नहीं.”

 

शास्त्रों में दुनिया के हर आध्यात्मिक प्रश्न का उत्तर मौजूद है.

Religious Messages in Hindi

बस इतना दो प्रभू ….

कि जम़ीन पर बैठूँ

तो लोग उसे मेरा बडप्पन कहें,

औकात नहीं…

Religious Messages in Hindi

अधूरा ज्ञान, ज्ञान देने वाले और ज्ञान लेने वाले दोनों को नुकसान पहुंचाता है.

Also Check : Books Quotes in Hindi

” कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,,

जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं..!!

झूठ को सच में बदलना भी हुनर है लेकिन,,

अपने ऐबों को छुपाने का ये फन ठीक नहीं..!!

उनकी नीयत में ख़लल है तो घर से ना निकलें,,

तेज़ बारिश में ये मिट्टी का बदन ठीक नहीं..!!

शौक़ से छोड़ के जाएँ ये चमन वो पंछी,,

जिनको लगता है ये अपना वतन ठीक नहीं..!!

हर गली चुप सी रहे, और रहें सन्नाटे,,

मेरे इस मुल्क में ऐसा भी अमन ठीक नहीं..!!

जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,,

आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं……..

 

भगवान से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग ‘ध्यान’ और ‘प्रार्थना’ हैं इन्हे ज़रूर अपनाये ।

 

कच्चे सूत से बँधी पक्की डोर है राखी बहना का प्यार और भाई का विश्वास है….

राखी यह किसी पूछ-परख का रिश्ता नहीं बल्कि बहना के हक की दरकार है राखी…

देहरी पर बैठी बहना को भाई के आगमन के हिलोरे देती शीतल बयार है राखी….

मायके का एक आसरा सिर पर भाई के हाथ का सुकून और मीठा अहसास है राखी.

जुदाई के गम में मिलन की आस और आँसूओं से छलकता प्यार है राखी…..

मीठी शरारतों का बचपन की यादों का चलता-फिरता चित्रहार है राखी………..

सभी भाई बहिनों को प्यार दुलार के पर्व रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।

Religious Messages in Hindi

भगवान से निराश कभी मत होना, संसार से आशा कभी मत करना।

 

सही वक़्त पर पिए गए………………….

“कड़वे” घूंट..

अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते है!!

 

कोई व्यक्ति कितना भी महान क्यों न हो, आँखें मूंदकर उसके पीछे मत चलिए ! यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती, तो वह हर प्राणी को आँख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता ?

Also Check : Some Important Things Not To Do On Facebook In Hindi

Religious Messages in Hindi

Related Posts

One thought on “Religious Messages in Hindi | पावन धार्मिक messages का संग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.