Shy and Shame Quotes in Hindi | लज्जा के कोट्स का संग्रह

Shy and Shame Quotes in Hindi

Shy and Shame Quotes in Hindi : लज्जा : लज्जा का दूसरा हिंदी अर्थ होता हैं शर्म जिसपर कई सारे भिन्न भिन्न लोगो के भिन्न भिन्न विचार भी हैं. कुछ लोग कहते हैं की लज्जा करने से यानी शर्म करने से औरतो के व्यहवार और चरित्र में सुधार होता हैं. कई कहते हैं जिसने की शर्म उसके फूटे कर्म कोई कहता हैं की शर्म करना औरत के गहने के समान हैं और जिस स्त्री के पास शर्म नहीं, लज्जा नहीं उसने अपना सबसे अच्छा गहना खो दिया

Also Check : Democracy Quotes in Hindi | संविधान सम्बंधित कोट्स का संग्रह

Shy and Shame Quotes in Hindi

Shy and Shame Quotes in Hindi : परन्तु हम उन लोगो के इस विचार से ये प्रश्न पूछना चाहते हैं की शर्म का दायरा केवल स्त्री तक ही सीमित हैं यही बात पुरुषो के सम्बन्ध में क्यूँ नहीं कही जाती. आखिर जिस प्रकार एक भाव किस स्त्री का सबसे सुंदर गहना बन सकता हैं तो ठीक उसी प्रकार लज्जा किसी पुरुष का मान क्यूँ नहीं बन सकता. हमारा ये समाज केवल औरतो के सम्बन्ध में ही इस प्रकार की बाते क्यूँ करता हैं.

Also Check : Best Quotes in Hindi | हिंदी में अनमोल विचार

Shy and Shame Quotes in Hindi : और यदि किसी के इस प्रकार के विचार होते भी हैं तो उन्हें ये समझाने का कष्ट भी करना चाहिए की यही बात वो पुरुष और आदमियों को लेकर क्यूँ नहीं कहते और इस प्रकार के तर्क दिए जाने से पहले उन्हें अपना दिमाग खोल कर सामाज में चल रही अन्य तरह की बुराइयों के बारे में सोच कर लिखना चाहिए. क्युकी कोई भी ऐसी बात जिससे महिलाओ की अपमान हो कितनी भी अच्छी क्यों ना हो उसकी अच्छाई और उन शब्दों की गहराई और सुन्दरता वही पर खत्म हो जाती हैं जब वो किसी महिला को ठेस पहुंचाए.
उम्मीद करते हैं आपको ये हमारा छोटा सा लेख व ये लज्जा से सम्बंधित quotes का संग्रह पसंद आएगा.
धन्यवाद!

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Maha Mrityunjaya Mantra Lyrics download in Hindi

Shy and Shame Quotes in Hindi

लज्जा

लज्जा एक संकेत है, जिसे प्रकृति पवित्रता और सम्मान का निवास दिखाने के लिए बाहर लटका देती है। – गाट होल्ड

 

यदि कोई लड़की लज्जा त्याग देती है, तो वह अपने सौंदर्य का सबसे बड़ा आकर्षण खो देती है। – सेंट ग्रेगरी

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Joh main chahu जो मैं चाहूँ

Shy and Shame Quotes in Hindi

 

पाप के समय लज्जा प्रकृति की चेतावनी है और पुण्य के गौरव का प्रमाण है। – थामस फूलर

 

 

यह बात याद रखनी चाहिए, कि फिजूल की लज्जा, जरूरी लज्जा को मार डालती है। क्योंकि फिजूल की लज्जा खुद ही एक शर्मनाक चीज है। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Tete Paav pasariye jeti lambi saur | तेते पाँव पसारिये जेती लाम्बी सौर

 

 

संसार की लाज आँखों से दूर की जा सकती है, लेकिन मन से नहीं। –प्रेमचन्द

 

 

लज्जाशीलता रमणियों का सबसे सुंदर आभूषण है। –प्रेमचन्द

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Books Quotes in Hindi | पुस्तकों के कोट्स का संग्रह

Shy and Shame Quotes in Hindi

 

धनहीन प्राणी की जब कष्ट-निवारण का कोई उपाय नहीं रह जाता, तो वह लज्जा को त्याग देता है। –प्रेमचन्द

 

 

लज्जा नारी के चरित्र का दर्पण है। –जयशकर प्रसाद

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Dhokebaaz Aurat धोकेबाज़ औरत

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

स्त्री लज्जा द्वारा इतना कुछ कह जाती है, कि मनुष्य उतना धर्मोपदेश में भी नहीं कह सकता। –अरनोल्ड हॉल्टेन

 

 

लज्जा नारी जीवन का अमूल्य रत्न है। उसे जिस नारी ने खो दिया, उसका जीवित रहना ही व्यर्थ है। वह चाहे जितने धनवान या भरे – पूरे घर की हो, उसका मूल्य नहीं रहता। – महाभारत

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Merry Christmas Wishes in Hindi | Quotes Text Messages

 

 

लज्जा नारी – जाति का अमूल्य आभूषण है। इसे पहनकर असुंदरी भी आकर्षण का केन्द्र बन जाती है। –जयशंकर प्रसाद

 

 

नारी के लिए लज्जा एक छुपा खजाना है। – रामधारीसिंह ‘दिनकर’

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Good And Evil Quotes in Hindi | अच्छे और बुरे के कोट्स का संग्रह

 

 

जब हम अपनी भूल पर लज्जित होते हैं, तो यथार्थ बात आप ही आप मुँह से निकल पड़ती है। –प्रेमचन्द

 

 

लज्जा तो दुर्बल स्वभाव का लक्षण है। बहुत-से व्यक्ति अपने पिता का परिचय देने में भी लज्जा का अनुभव करते हैं। –रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Akbar ka Aadha Bhai अकबर का आधा भाई

 

 

लाली बन सरस कपोलों में, आँखों में अंजन-सी लगती। कुंचित अलकों सी धुंघराली, मन की मरोर बन कर जगती। –जयशंकर प्रसाद

 

 

Shy and Shame Quotes in Hindi

Also Check : Do Kritgya Prani दो कृतज्ञ प्राणी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.