Slogans in Hindi on Corruption | भ्रष्टाचार मिटाओ पर नारे

Slogans in Hindi on Corruption

Slogans in Hindi on Corruption : हममे से कई लोग कहते हैं की सरकार को कठिन कानून बनाने चाहिए लेकिन उसका पालन तो नागरिको को ही करना होगा तो किस कानून की बात करे उस कानून की जहा पर निर्दलीय विधायक जोड़ – तोड़ की राजनीति कर के मंत्री बनता हैं और उसके बाद मात्र 16 महीने के कार्यकाल में 4000 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन जाता हैं और उसके बाद उससे पूछा जाता हैं की ये कैसे हुआ तो उसका जवाब होता हैं की भई हमने थोड़ी न कुछ किया हैं,

Also Check : Poster Making on Child Labour

Slogans in Hindi on Corruption

Slogans in Hindi on Corruption : अगर दुसरे देश की बात करे तो bill clinton जैसे राष्ट्रपति पर case चल जाता हैं लेकिन यहाँ पर आतंकवादियों के आगे भी जी लगा कर उन्हें संबोधन किया जाता हैं. तो भला इस तरह की स्थिति में जो सबसे बड़ी दिक्कत हैं हमारे देश में भ्रष्टाचार की दिक्कत उसका अंत कैसे हो, कैसे आम लोग इससे छुटकारा पाएं क्युकी असल में अगर देखा जाए तो पीड़ित हम ही हैं और पीड़ित करवाने वाले भी हम ही हैं. तो ये बड़ी विचित्र बात हैं अपने आप में. अब समय आ ग्ग्य हैं की इसके खिलाफ आवाज़ उठाए और कुछ किया जाए वाकई में. यहाँ हम आपके लिए कुछ भ्रष्ट विरोधी भ्रष्टाचार के slogans लेकर आएं हैं. इन के बारे में हमे अपने विचार comment section में बताइयेगा.
धन्यवाद! 🙂

Slogans in Hindi on Corruption

 

गली गली में शोर है, हर भ्रष्टाचारी चोर है !

 

 

 

देश को वास्तविक स्वतंत्रता आज़ादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए . ||

 

Also Check : एक चमत्कारिक रामबाण औषधि

Slogans in Hindi on Corruption

 

घोटालोबाजो को सजा दो, फसा दो.

 

 

 

आम आदमी कौन है ? ‘आप’ मानती है कि माध्यम वर्ग आम आदमी का हिस्सा है , जो कोई भी इस भ्रष्ट तंत्र से थक चुका है वो आम आदमी है .

 

 

धरती माँ का सौदा कर उसको भी नोच खाते ये, इस देश की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्टाचारी.

 

 

 

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं. पिता, माता और गुरु ।

 

Slogans in Hindi on Corruption

 

आमदनी से संतुष्ट रहें, भ्रष्टाचार से बचे रहें ।

 

 

 

वही लूट , वही भ्रष्टाचार , वही उपद्रवता अभी भी मौजूद है.

 

Also Check : Stop Child Labour Poster

 

घूस पाप की कमाई है !

 

 

 

1 आदमी ने एना हजारे से पुचा कफ़न में जेब क्यूँ नहीं होती उन्होंने जवाब दिया की बेटा! क्यूंकि मौत कभी रिश्वत नहीं लेती.
stop corruption!

Also Check : Corruption Slogans in Hindi

 

Slogans in Hindi on Corruption

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.