Thoughts of Life in Hindi

Thoughts of Life in Hindi : ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी – हम अगर ये सोच कर कुछ भी करते हैं क्यूंकि इससे हमे ख़ुशी मिलेगी तो वो सरासर गलत हैं साथ ही खोखली भी. जैसे अगर आप सड़क पर चल रहे किसी बूढ़े व्यक्ति की मदद करते हैं की आपको पुन्य मिलेगा तो वो असली ख़ुशी का भाव आप महसूस नहीं कर पाओगे. कुछ खोखलापन सा महसूस होगा परन्तु उसकी सच में मदद करने का आपके अंदर भाव हैं तो पूरी ख़ुशी मिलेगी साथ ही प्रेरणा भी की आप ऐसा ही आगे दोबारा कर सके.

Thoughts of Life in Hindi

Also Check : Life Quotes in Hindi

Thoughts of Life in Hindi

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

Best Inspirational Hindi Quotes

 

 

 

भरोसा जितना कीमती होता है धोखा उतना ही महंगा हो जाता है…..

 

 

 

गलत_फहमी का एक पल इतना जहरीला होता है,
जो प्यार भरे सौ लम्हों को……एक पल में भुला देता है.

 

Thoughts of Life in Hindi

 

जिंदगी हमेशा एक नया मौका देती है… सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं !!

 

Thoughts of Life in Hindi

 

सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, लाभ भी है, हानियाँ भी बहुत है,
कया हुआ प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है.

Inspirational Thoughts in Hindi

 

 

Also Check : Want To Know Why Your Life Sucks in Hindi

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो, लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।

 

 

 

मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए..

और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते.

 

Thoughts of Life in Hindi

 

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,,, जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,..!

 

Thoughts of Life in Hindi

 

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.

Good Thoughts in Hindi

 

Also Check : A Story that will Change Your Life in Hindi

 

मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है। और छोटो से प्यार इसलिए करता हु, क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है…।

 

Thoughts of Life in Hindi

 

Bhagwaan ka shukr hai ki aansu berang hote hai
Warna raat bhar aasuo me bhiga hui takiya dil.ka haal baya kar deti…

 

 

अग्नि सोने की परख करती है, जब की दुःख व्यक्ति की !

 

 

 

क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.

 

Also Check : One Herb that will Change Your Life for Forever

 

सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है….. ना गम चाहिए ना कम चाहिए !!!

 

 

 

यू हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,ये YADAV का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं

Thoughts of Life in Hindi

 

जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे।

Thoughts of Life in Hindi

Thoughts of Life in Hindi

Related Posts

2 thoughts on “Thoughts of Life in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.