Where Should We Donate Blood in Hindi | रक्त दान कहाँ करे

Where Should We Donate Blood in Hindi

Where Should We Donate Blood in Hindi : अब हम आपको बताएंगे की रक्त दान कहाँ करना चाहिए – रक्त दान किसी भी लाइसेंस लिए हो blood bank में किया जा सकता हैं या सभी जिला हस्पतालो में भी उपलब्ध हैं राज्य के सरकारी 43 18 blood bank लाइसेंस लिए हुवे होते हैं इसके अलावा मान्यता प्राप्त एजंसियां समय – समय पर रक्त दान शिविरों का आयोजन करवाती हैं इनमे से आप किसी भी जगह में जा कर स्वेच्छा से निश्चित हो कर रक्त दान कर सकते हो.

Also Check : Benefits of Drinking Warm Water in Hindi

Where Should We Donate Blood in Hindi

 

Where Should We Donate Blood in Hindi
अब हम आपको बताते हैं की कौन रक्त दान नहीं कर सकता – जिन्हें आगे आने वाले 12 घंटो में लम्बी यात्रा, या हवाई यात्रा करनी हो या किसी भी तरह का भारी काम करना हो, स्वास्थ्य सम्बन्धी बीमारी जैसे खांसी, जुखाम, गला खराब होना, या लम्बे समय से एंटीबायोटिक ले रहे हो या अस्थमा के मरीज़ हो जो steroid ले रहे हो ऐसे व्यक्ति को रक्त दान नहीं करना चाहिए. किसी तरह का मेजर माइनर ऑपरेशन हुआ हो तो आप रक्त दान नहीं करेंगे, ह्रदय रोगी जो अन्ज़िमा या इस तरह की बीमारी से ग्रसित हो उन्हें भी रक्त दान नहीं करना चाहिए, अत्यंत स्रावी ग्रंथियों के रोगियों से रक्त नहीं लिया जाता.

Also Check : Swami Vivekananda Inspirational Quote

Where Should We Donate Blood in Hindi

 

Where Should We Donate Blood in Hindi

diabaties के रोगी जो इन्सुलिन लेते हो उन्हें नहीं करना चाहिए, किडनी पाचन तंत्र के रोगियों को ये काम नहीं करना चाहिए, एपीटाईटिस या HIV AIDS, TB के रोगी रक्त दान नहीं कर सकते, बेहोशी या मिर्गी आती हो या पिछले तीन वर्षो में पीलिया हुआ हो तो उन लोगो को भी रक्त दान नहीं करना चाहिए. जो अस्प्रिन एंटी थाइरोइड, एंटी बायोटिक जैसी दवाइयां ले रहे हो उन्हें रक्त दान नहीं करना चाहिए. वो महिलाए जो पिछले 6 महीने में गर्भवती हुई हैं या स्तन पान कराती हैं उन्हें भी रक्त नहीं देना चाहिए.

Also Check : 5 Benefits of Water in Hindi

Where Should We Donate Blood in Hindi

 

Where Should We Donate Blood in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.