A Story that will Change Your Life in Hindi | एक कहानी जो आपकी जिंदगी बदल देगी

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : एक बार एक बहुत अमीर आदमी को आँख का दर्द सता रहा होता हैं वो बहुत सारे डॉक्टर्स को दिखाता हैं, एक्सपर्ट्स को दिखाता हैं, कई तरहकी medicines खाता हैं, कई तरह के ट्रीटमेंट करवाता हैं लेकिन आँख के दर्द में कोई सुधार नहीं होता बल्कि और ज्यादा बढ़ता जाता हैं फिर कोई उस अमीर आदमी को बताता हैं की एक ऐसे संत हैं जो इस तरह के इलाज़ करने में एक्सपर्ट हैं

Also Check : Inspiration or Plagiarism in Hindi | ऐसी फिल्मो के पोस्टर जिनको देख कर आपका दिमाग चकरा जाएगा

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : तो वो उस संत को बुलाता हैं, वो संत आकर उसकी आँख check करते हैं उसकी प्रॉब्लम समझते हैं और उसको एक solution देते हैं की अगर इसको अपनी आँख ठीक करनी हैं तो इसकी आगे केवल हरा रंग आना चाहिए और कोई और रंग बिलकुल भी नहीं आना चाहिए तो वो अमीर आदमी कई सारे painters बुलाता हैं, truck भर – भर कर हरा रंग उसके यहाँ आ जाता हैं. उसकी आँखे जिस चीज़ पर भी पड़ती थी उससे पहले उसके आदमी उस चीज़ को हरे रंग में रंग देते थे. अपनी आस पास की हर चीज़ को हरा करने के लिए वो आदमी पैसा बहाता जाता हैं और अपना fortune कम करता जाता हैं.

Also Check : Want To Know Why Your Life Sucks in Hindi | जानना चाहते हैं कौन जिम्मेदार हैं आपकी सारी परेशानियों का

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : उसकी आँख धीरे धीरे ठीक होना शुरू हो जाती हैं तो वो और पैसा बहाता जाता हैं की उसके आस पास की हर चीज़ हरी हो जाए. कुछ दिन बाद वो ही संत उसका हाल पूछने उससे मिलने आते हैं, वो लाल रंग के कपड़ो में होते हैं इसीलिए अमीर आदमी के नौकर उन पर हरे रंग की बाल्टी उलट देते हैं की कही उनके मालिक की नज़र उसके लाल रंग पर ना पड़ जाए और उनकी आँख का दर्द वापस लौट ना जाए.

Also Check : Nirma Success Story of Karasanbhai Patel | कैसे बने मामूली क्लर्क से अरबपति करसनभाई पटेल की कहानी

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : ये सब होते देख कर संत जोर जोर हंसने लग जाते हैं और उस अमीर आदमी से कहते हैं की सब कुछ हरा देखने के चक्कर में तुमने कितना पैसा, कितनी energy, कितने resources बहा दिए अगर इसकी जगह तुम कुछ रुपये का एक हरे शीशे वाला चश्मा ले आते तो तुम्हारा कितना पैसा, energy और time बच सकता था. तुम पूरी दुनिया को हरे रंग में नहीं रंग सकते थे लेकिन अगर तुमने अपनी नज़र हरी कर ली होती तो तुम्हे हर चीज़ हरी नज़र आती यानी की अगर पूरी दुनिया को बदलने की जगह वो आदमी अपना नज़रिया बदल देता तो उसे वही दीखता जो वो देखना चाहता था

Also Check : Mind Blowing Facts about Dreams

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : ठीक उसी अमीर आदमी की तरह हम भी इसी कोशिश में लगे रहते हैं की हमारे आस पास के लोग हमारे हिसाब से चले, वो वैसा करे जैसा हम चाहते हैं, वो वैसा बने जैसा हम चाहते हैं और उनको बदलने की कोशिश में बहुत बार हमारे रिश्ते बदल जाते हैं. जो लोग आपके साथ जुड़े हैं उनको आपका प्यार चाहिए उनको बदलने की जगह उनके लिए अपना नजरिया बदल कर तो देखो.

Also Check : हिटलर के बारे में कुछ ऐसी बाते जो कुछ ही लोगो को पता हैं

A Story that will Change Your Life in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : हर समय उनकी गलतियां ढूंढने की जगह उनकी तारीफ़ के points ढूंढ कर देखना फिर महसूस करना आपको अच्छा लगेगा. हर वक़्त उनको जैसे आप हो वैसे बनाने की जगह जैसे वो खुद हैं उन्हें वैसे accept करने की कोशिश करना फिर देखना आप खुद-ब-खुद अच्छा महसूस करोगे. इस दुनिया को, अपने आस पास के लोगो को प्यार दे फिर देखना आपको अच्छा महसूस होगा . बस दुनिया बदलने की जगह अपना नज़रिया बदल कर देखो आपको अच्छा महसूस होगा.

Also Check : Best Whatsapp Status in Hindi

A Story that will Change Your Life in Hindi : अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी हो तो हमे comment section में अपने विचार जरुर बताइयेगा.
धन्यवाद! 🙂

Also Check : Easy Steps to Wake up early at 4:00 am

Related Posts

5 thoughts on “A Story that will Change Your Life in Hindi | एक कहानी जो आपकी जिंदगी बदल देगी

  1. I like you ouar story! you are a carrect told_kisi ko chenge karne ki jarurt nhi bas apne mind ko chenge karke dekhiye ye dunia hasti hui najar aayegi hai na?thanks

    1. हमे ख़ुशी हुई की आपको ये कहानी पसंद आयी .
      कमेंट करने के लिए धन्यवाद जनक टांडी जी. 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.