आइये जानें Alaska से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में |

Alaska इतना बड़ा है कि उसमें अमेरिका के 19 राज्य समा सकते हैं | |

Alaska के Talkeetna शहर में एक बिल्ली 15 सालों तक मेयर रही |

Alaska में एक पिज़्ज़ा कंपनी है जो पिज़्ज़ा हवाईजहाज़ से डिलीवर करती है|

अमेरिका के Central Park की कीमत और Alaska की कीमत बराबर हैं।

Alaska के English keyboard पर सभी letters लगातार लिखे हुए हैं।

Also Check : Norway Facts in Hindi | नॉर्वे तथ्य

Alaska Images

Alaska के सबसे नजदीक प्वाइंट से रूस केवल 2 miles दूर रह जाता हैं।

Alaska मे एक रेगिस्तान भी है जिसमें 150 फुट ऊंचे रेत के टीले बनते हैं।

1975 के बाद Alaska में नशीली चीजों के प्रयोग पर बैन हटा दिया था।

अगर पूरे अमेरिका की बात की जाए तो पैदल काम पर सबसे ज्यादा Alaska के लोग जाते हैं।

Also Check : Amazing Antarctica Facts in Hindi | एक बर्फीला रहस्य

peoples in alaska city

पूरे अमेरिका के सबसे ज्यादा रेप Alaska में होते हैं।

Alaska की राजधानी तक रोड़ से पहुंचना असंभव हैं।

अमेरिका में प्रयोग होने वाला 20% तेल Alaska से आता हैं।

हर साल Alaska में 5000 से ज्यादा भूकंप आते हैं.

Alaska के कुछ हिस्से में सूरज 84 दिन तक भी नही छिपता।

Also Check : Mind Blowing Facts about Dreams | सपनो के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जो आपका दिमाग चकरा देंगे

Northern Lights with forest and road

सन 1867 में अमेरिका ने Alaska को रूस से 7.2 मिलियन US $ में ख़रीदा था |

अमेरिका के सिर्फ दो राज्य ही ऎसे हैं जहां का तापमान 100 °F से ऊपर नहीं गया, वह है, Alaska और Hawaai

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.