बेहतरीन विचारों का सॅंग्रह

बेहतरीन विचारों का सॅंग्रह

Best Quotation in Hindi | Quotes in Hindi

Quotation in Hindi
Quotation in Hindi

Best Quotation in Hindi : Quotes मतलब विचार, किसी चीज़ के बारे मे उसपे विचार करना.आए दिन लोग अच्छे कोट्स को इंटरनेट पे देखते है, लोग ज़्यादा से ज़्यादा अच्छे विचारों को अपनाना चाहते हैं पर हाँ उन्हे अमल मे लाना थोड़ा मुश्किल ज़रूर हो सकता है पर कठिन नही.अच्छे विचार अच्छी संगति से ही प्राप्त होते हैं.आप अच्छे लोगों की संगत में रहोगे तो आपको सदा अच्छे विचार ही सुनने को मिलेंगे और अगर बुरे लोगों की संगत मे रहोगे तो सदा बुरे विचारों को ही सुन पाओगे.हम जानते है की लोग इंटरनेट पे कोट्स को बहुत ज़्यादा सर्च करते हैं और ये अच्छी बात भी है.अच्छे कोट्स हमें लाइफ के बारे मे बहुत कुछ बताते है.किसी ख़ास चीज़ पर हमे बहुत कुछ समझा जाते है.कोट्स अपने विचारों को एक छोटे से sentence में बताने का एक बेहतरीन ज़रिया है.हमे उम्मीद है की आप भी अपने विचारों को कुछ बेहतरीन कोट्स के ज़रिए अभिव्यक्त करना चाहते है तो आप देर ना करिए, आज ही हमारे दिए हुए best quotation को पढ़िए जो की हिन्दी में दिए जा रहे है और इसे फॉलो करें.

बेहतरीन विचार हिन्दी में Quotation in Hindi

मुश्किलें केवल बेहतरीन इंसानों के ही हिस्से में आती हैं,
क्यों की वही लोग उसे कुशल तरीके से सुलझाने की ताकत रखतें हैं।

 

एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.

 

रख होंसला वो मंज़र भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।
थककर न बैठ ए मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और जीने का मज़ा भी आएगा।

 

हम सभी यहाँ किसी विशेष कारण से हैं.अपने भूत का कैदी बनना छोड़िये.अपने भविष्य के निर्माता बनिए.

 

अगर आपने हवाई किले बना रखें हैं, तो आपका काम बेकार नहीं जाना चाहिए; वे वहीँ होने चाहिए. बस अब उसके नीचे नीव डाल दीजिये.

 

जीवन की विडम्बना यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचे, बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई लक्ष्य ही नहीं था.

 

प्रेरणा और प्रतिभा –एक ही हैं.

 

कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है.

 

कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.

 

जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो खुश रहते हैं.

 

आप वो हैं जो आप रह चुके हैं. आप वो होंगे जो आप अभी करेंगे.

 

पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.