Best Short Inspirational Quotes in Hindi | छोटे प्रेरणास्रोत quotes :)

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

Best Short Inspirational Quotes in Hindi : जब दिमाग कमजोर होता हैं,परिस्थितियाँ समस्या बन जाती… जब दिमाग स्थिर होता हैं, परिस्थितियाँ चुनौती बन जाती हैं… जब दिमाग मजबूत होता हैं, परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं. ऐसे ही कुछ प्रेरणा के quotes आपको यहाँ मिलेंगे और अगर आप और भी पढना चाहते हैं तो quotes के section में जाकर तरह तरह के quotes चुन कर पढ़ सकते हैं. 🙂

Also Check : Inspirational Love Messages

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

 

 

साँसों की कीमत, मरने वाला ही जानता है.
ऐसे हाल में किसी को देख, फिर हर कोई ये मानता है।
मेरे दुख /सुख थे, मेरे हाथ में,
ना थी तो बस, ज्ञान की ज्योति मेरे साथ में,
होता तो ये जीवन मैं ऐसे ना बिताता,
खुद के सुख के लिए, मैं दूसरों को ना सताता।

हर दिन एक सा हो ऐसा मुमकिन नही,
बीत ना जाए ये पल भी यूही कही।
हर पल कुछ काम करो अच्छा,
विश्वास का धागा, भले ही, अभी है कच्चा।
इमारत बन्ने में वक़्त तो लगता है,
बिना करे संघर्ष तू क्यों हार को तकता है???
तुझमे ही है वो ऊर्जा, जिससे तू बहुत कुछ कर सकता है।

 

मुसीबत आके कभी,
अपना नाम नही बताती।
हमे रुला कर,
हमारे गमो पर वो मुस्कुराती।
गम में भी मुस्कुराकर,
अपने गमो को रुला दो.
हर हाल में खुश रहकर,
सारे गमो को भुला दो।

 

अपने आपको सफल सोचना शुरू कर दो सफलता तुम्हरी हो जाएगी |

 

मैं कभी सफलता के सपने नहीं देखना हमेशा उसके लिए काम करता हु .

 

कभी भी हारने दे डर को जितने के उत्साह से बढ़ा मत होने दो |

 

कभी मुझे मेरी सफलता से judge मत करो में कितनी बार गिरा और कितनी बार उठा ये देखो .|

 

सफलता के 2 ही नियम है 1. शुरू करो 2 ख़त्म करो |

 

सफलता है अपनी गलतियों से सीखते चलो .|

 

जानना प्रयाप्त नहीं है उसे apply भी करना पढ़ेगा |

 

महान कार्य तभी हो सकते है जब आप अपने काम को प्यार करो

 

कभी अपनी सफलता के लिए दूसरों पर निर्भर मत हो | अपने रस्ते खुद बनाओ |

 

सही दिशा में कदम बढ़ते चलो इससे फर्क नहीं पढ़ता, की तुम्हारे कदम कितने छोटे हैं पर अपने गोल की तरफ बढ़ते चलो|

 

में परवाह नहीं करता की तुम अच्छे Mathematician हो या अच्छे एथलीट या कुछ और जो तुम सोच सकते हो.पर में इतना बता सकता हु तुम बहुत अच्छे हो तुम जैसे भी हो.

 

रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.

 

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!

 

अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|

 

ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.

 

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

 

“अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना !!

 

Waqt Kam Hai Jitna Dum Hai Laga Do,
Kuch Logo Ko Main Jagata Hun,
Kuch Logo Ko Tum Jaga Do.

 

 

 

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

 

Kaam Aisa Karo Ki Naam Ho Jaye
Ya Phir Naam Aisa Karo Ki Sunte He Kaam Ho Jaye.

Jab Kuch Second Ki Muskurahat Se Tasveer Achchi Aa Sakti Hai,
To Hamesha Muskura Ke Jeeney Se Zindagi Achchi Q Nahi Ho Sakti..!!

 

 

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

 

 

प्रसन्नता पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है। ये आप ही के कर्मों से आती है।

 

 

“मौत तो नाम से ही बदनाम है, वरना तकलीफ तो जिन्दगी (life gives pain) ही देती है।”

 

 

भँवर में सही कश्ती को मोड़कर तो देखो
बारिश में पैर जमीं पे गड़ाकर तो देखो
कुछ भी है मुमकिन अगर ठान लें हम सब
हाँथ समानता की ओर बढ़ाकर तो देखो
भेदभाव ख़त्म कर अब अपनी बेटी को
शिक्षा के शिखर पर चढ़ाकर तो देखो
हुनर है इनमे दुनियाँ को बदलने का
बेटियों को बेटों सा पढ़ाकर तो देखो
हैं इनमे सुनीता और कल्पना सी उड़ान
इनके पंखो को फड़फड़ाकर तो देखो ।

 

 

बदलेगी ये दुनिया
सोच तो बदल के देखो
ये लक्ष्य होंगे पूरे
मेहनत तो कर के देखो
गरीबी में जिओं
मगर ख़्वाब अमीरो का देखों
सारे खवाब होंगे पूरे
पहले सपने तो देखों
ज़िंदगी सुधर जायेगी
इंसान तो बन कर देखो
जीना मरना सबको है
ज़रा बन कर देखो
झूठ तो बहोत बोले होंगे
कभी सच तो बोल कर देखो
सफल ज़रूर होंगे एक दिन
एक कदम तो बढ़ाकर देखो

 

 

कुछ जूनून जगाना था
दिल का ज़रा एहसास करवाना था
वो रात गुजर जाती है
फिर से एक नई सुबह आती है
कुछ जूनून लगता है
दिल मैं फिर से हलचल होती है
सोचता हूँ सोचता हूँ अच्छा कुछ कर दूँ
मम्मी पापा का सपना पूरा कर दूँ
उनकी आँखें भरी है
बोझ उतार कर उन्हें हल्का कर दूँ
फिर धीरे धीरे दिन गुजरता है
दोपर का टाइम होता है
यहाँ वहाँ के चक्कर खा के
दिल का मोरल डाउन हो जाता है
दिल उदास हो के थक सा जाता हूँ
अपने को ले कर डर सा जाता हूँ
पूरा हो गया या नहीं
ये सोच में पड़ जाता हूँ
शाम का टाइम आ गया यारो
बड़ा सुहाना सा होता है
अंदर सा एक अज़ीब सा एहसास होता है
छोड़ दूँ सब क़ुछ दुनिया भी ये
पर कायरता का एहसास होता है दोस्तों से मिलता हूँ
जीने की इच्छा जग जाती है
और अंदर से एक फील आती है
की कुछ भी मानूँगा
सफलता का हाथ पकड़कर ही मानूँगा
चलेगा योगेश फिर से कल सुबह
और मैं दिल को एहसास करवा डालूँगा

 

 

ये राहे ले ही जाएंगी मंज़िल तक, तू होसला तो रख… कभी सुना है क्या, रात के बाद दिन नहीं हुआ???

 

 

जीत किसके लिए और ये हार किसके लिए.. जिंदिगी भर ये तकरार किसके लिए.. जो भी आया है वो तो जाएगा ही एक दिन… फिर ये अहंकार किसके लिए ..?

 

 

कामयाबी क्यूँ न हमे मिले,
जब चलना हमारा काम है।
रास्ते कभी न रोक सके,
जब पैरो मे अपने जान है।
सीखा है हमने ये सदा,
जीते तो दुनिया गुलाम है।
अपने प्रण मे रहे हम द्रण,
माँगा ये वरदान है।
कामयाबी क्यूँ न हमें मिले,
जब चलना हमारा काम है।

 

 

वो कोई और चिराग होते है जो हवाओ से बुझ जाते है… हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है..

 

“किसी और की नीव पर बना मकान (house) जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा (trust of strength) तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”

 

 

बुझना या चूकना
बड़ी बात नहीं है।
बड़ी बात है जलना
मंजिल मिले या न मिले।
अहम बात है चलना
चलो, बुझो, पुनः चलो
यही जिन्दगी का नियम है।
अनवरत प्रयास ही उपलब्धि का यंत्र है
हजारों साल में एक बार
प्रकृति किसी हिमालय को जनती है
धरती के वक्ष पर
कोई भी ऊँची मीनार
कितना ही चाहो
रातों रात नहीं बनती है।

 

 

“चुप रहना ही बेहतर है (better to quite), जमाने के हिसाब से धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले।”

 

 

पनाहों में जो आया हो तो उस पर वार क्या करना
जो दिल हारा हुआ हो उस पे फिर अधिकार क्या करना
मुहब्बत का मजा तो डूबने की कशमकश में है
हो ग़र मालूम गहराई तो दरिया पार क्या करना।

 

 

“एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो , बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।”

 

सदा तो धूप के हाथों में ही परचम नहीं होता
खुशी के घर में भी बोलों कभी क्या गम नहीं होता
फ़क़त इक आदमी के वास्तें जग छोड़ने वालो
फ़क़त उस आदमी से ये ज़माना कम नहीं होता।

 

 

“जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वो खुश रहते हैं (they live happily)।”

 

 

कितने टूटे, कितनों का मन हार गया
रोटी के आगे हर दर्शन हार गया
ढूँढ रहा है रद्दी में क़िस्मत अपनी
खेल-खिलौनों वाला बचपन हार गया
ये है जज़्बाती रिश्तों का देश, यहाँ
विरहन के आँसू से सावन हार गया
मन को ही सुंदर करने की कोशिश कर
अब तू रोज़ बदल कर दर्पन हार गया
ताक़त के सँग नेक इरादे भी रखना
वर्ना ऐसा क्या था रावन हार गया

 

 

“पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे (what you want to be), और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”

 

 

“कल्पना की शक्ति (power of thinking) हमें अनंत बनाती है।”

 

 

“कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत (complaint) नहीं करता।”

 

 

आज नहीं तो कल
होगा परिवर्तन
चंहु और फेले होगे पुष्प
और मंद – मंद पुष्पों की खुशबु
उमड रहे होगे भवरे
तितलिय भी होगी
और होगी चिड़िया की चु – चु
चंहु और फेली होगी
रंगो की बोछार
आज नहीं तो कल
होगा परिवर्तन
न कोई होगा हिन्दू मुस्लिम
न होगा कोई सिख – इसाई
सब के मन मन्दिर होगे
और सब होगे राम-रहीम
न कोई होगा भेद-भाव
न होगी कोई जाट-पात
सब का धर्म-कर्म होगा
और सब होगे कर्मवीर
आज नहीं तो कल
होगा परिवर्तन

 

 

“अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें (see in the mirror)।”

 

 

“कोई पहाड़ (mountain) चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं।”

 

 

“अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये (share it with those needed it) जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है।”

 

 

“अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये।”

 

 

“जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते (cant change anything)।”

 

 

“गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास (you are trying) कर रहे हैं।”

 

 

“एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है।”

 

 

“सफलता हमेशा अकेले में गले (hugs you when your are alone) लगाती है! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती (slaps you in front of all) है! यही जीवन है।”

 

 

“जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया (world) आपको वैसी ही दिखेगी।”

 

 

“चाहे तालियां (claps) गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”

 

 

“जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं (changes the habit) वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”

 

 

“अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो।”

 

 

“न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो बस चलते रहो।”

 

 

 

 

अगर कोई पूछे कि जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो बेशक कहना,
जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी,
और जो भी पाया वो प्रभु की मेहरवानी थी,
खूबसूरत रिश्ता है मेरे और भगवान के बीच में,
ज्यादा में मांगता नहीं और कम वो देता नहीं ।।

 

 

“पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल न कम न ज्यादा।”

 

 

“किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।”

 

 

भूल गया है तू अपना पथ
और नही पँखो मे भी गति
किंतु लौटना पीछे पथ पर
अरे मौत से भी है बदतर
मत डर प्रलय झकोरो से तू
बढ़ आशा हलकोरो से तू
छण मे अरि दल मिट जाएगा
तेरे पँखो से पीसकर
यदि तू लौट पड़ेगा थक कर
अंधर, काल, बवंडर से डर
प्यार तुझे करने वाले ही
देखेंगे तुझको हंस हंस कर
और यदि मिट गया चलते चलते
मंज़िल पथ तय करते करते
खाक चढ़ाएगा जाग
उन्नत भाल और आँखो पर

 

 

“ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।”

 

 

“जब हम बोलते हैं आसान (easy) है और जवाब मांगते हैं तो जवाब (answer) मिल जाता है।”

 

 

हम तो एक युवा राही है
चलना है काम हमारा
मुश्किलें आएँ, मुश्किलें जाएँ
ठोकर खाकर हम उठ जाएँ
बिना सोचे मंजिल की दुरी
यू ही हम चलते जाएँ
कितनी भी आँधियाँ आएँ
या आएँ बारिश तूफानी
मिले रस्ते में पहाड़
या बहती नदियों का बौछार
काली रातो का अँधेरा मिलें
या मिलें सूर्य के धुप की मार
घनी जंगलो का बाधा मिलें
या ब्याधो का दहार
निकले है घर से ठान कर,
या तो मंजिल मिलेगी या हम नहीं
बिठाएंगे घुटनों के बल अपने मंजिल को
मंजिल रही तो हम नहीं हम रहे तो मंजिल नहीं

 

 

“सक्सेस एक्सपीरियंस (success comes from experience) से आती है और एक्सपीरियंस बैड एक्सपीरियंस से।”

 

 

अपनी #Life की छोटी से छोटी #Problems बड़ी से बड़ी #Problems उसमे जा कर के इन दो #Words को चिपका दो, अंदर से जिस दिन आवाज आने लग गयी न “आसान है”, उस दिन सबकुछ सबकुछ सच मे आसान हो जाएगा और यही मेरी #Life का सबसे बड़ा #Secret है सबसे बड़ा “आसान है!”

 

 

“अगर मेरे जैसा लड़का जो दब्बू था जो शर्माता था वो अगर स्टेज पे (can talk on stage) आकर बोल सकता है, तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।”

 

 

शक्ति है हमारे सोच मे
न झुकने की जिद है
न रुकने की आदत है
यूवा है बढ़ने की ताकत है
गिरते है, फिर खड़े हो जायंगे
टूटते है, फिर जुड़ जायेंगे
मरे नहीं जिन्दा है अभी
एक दिन इस दुनियाँ को दिखा जायेंगे
हम तो एक युवा राही है
चलना है काम हमारा
मुश्किलें आएँ, मुश्किलें जाएँ
ठोकर खाकर हम उठ जाएँ
बिना सोचे मंजिल की दुरी
यू ही हम चलते जाएँ
आज जो हँसतें है हम पर
और छोड़ गये जो बिच रास्ते में
जिनको नहीं था यकी हम पर
और उड़ा गये जो मजाक हमारा

 

 

 

“कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल (its a kids game) है, और अगर तुम मान लो कि #Successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा #Successful हो जाओगे।”

 

 

 

मैं ७ फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता: मैं १ फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ।

 

 

यदि आप दूसरों की मदद कर सकते हैं, तो अवश्य करें; यदि नहीं कर सकते हैं तो कम से कम उन्हें नुकसान नही पहुचाइए।

 

रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते.

 

 

 

हमारे जीवन का उद्देश्य प्रसन्न रहना है।

Also Check : Good Thoughts about Success

 

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

 

 

 

प्रेम को कारण की ज़रुरत नहीं होती। वो दिल के तर्कहीन ज्ञान से बोलता है।

 

 

 

जब आप सपने देखना छोड़ देते हैं आप जीना छोड़ देते हैं।

 

 

जो जरूरी है, उसे करने से शुरुआत कीजिये; फिर वह कीजिये जो संभव हो; और अचानक ही आप असंभव को कर रहे होंगे.

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

 

 

अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी नहीं सोच सकते, पहले खिलाडी तो बनो, अपने फील्ड के पक्के
खिलाडी…

 

Also Check : Best Short Inspirational Quotes

 

 

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा।

 

 

 

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले, तो घबराना मत …बात तो “उन्हीं की होती है” जिनमें कोई बात होती है!!!

 

 

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं की।

 

 

 

आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।

 

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

कोई काम शुरू करने से पहले खुद से तीन प्रश्न कीजिये– मैं यह क्यों कर रहा हूँ? इसके परिणाम क्या हो सकते हैं? और क्या मैं सफल होऊंगा? और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढें।

Also Check : Self Confidence Quotes in Hindi

Best Short Inspirational Quotes in Hindi

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.