Friendship Quote in Hindi | दोस्ती के कोट्स का संग्रह

Friendship Quote in Hindi

Friendship Quote in Hindi : दोस्त-दोस्ती (मित्र-मित्रता) : सच्चा मित्र वही हैं जो बुरे वक़्त में साथ निभाये. यु तो आपको पूरी ज़िन्दगी में अच्छा बुरे बहुत से लोग मिलेंगे और उन में से कई सारे आपके मित्र यानी की दोस्त भी बनेगे लेकिन आपने भी देखा होगा जब भी आपकी जिंदगी में किसी भी प्रकार का दुखो का तूफ़ान आया होगा वहां कुछ ही बचे होंगे जो सच में आपके साथ आपका कंधे से कंधे मिला कर खड़े होंगे.

Also Check : Birbal ek Jasus | बीरबल एक जासूस

Friendship Quote in Hindi

Friendship Quote in Hindi : बुरे वक़्त वैसे तो बहुत बुरा होता लेकिन हर एक बुरी चीज़ की बहुत सी अच्छाईया होती हैं अगर सकारात्मक नज़रिए से देखा जाए तो उसी तरह से बुरे वक़्त की भी  एक अच्छाई होती हैं और वो यह हैं की ये इंसान की सही पहचान करा देता हैं आप उनमे से छांट सकते हैं की कौन आपकी तरफ हैं और वो कौन हैं जिसे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. तो इस वजह से आपको बुरे वक़्त का भी शुक्र गुज़ार होना चाहिए की ये कुछ तो अपने साथ अच्छा लेकर आता हैं. और उसी वक़्त जीवन के अनमोल रत्नों का पता चलता हैं, उन तोहफों का पता चलता हैं, उन रिश्तो का पता चलता हैं जिन्हें आप जिंदगीभर साथ लेकर चलने वाले हैं.

Also Check : Birbal ka Raj | बीरबल का राज

Friendship Quote in Hindi
ये संग्रह दोस्तों और दोस्ती के बारे में हैं. उम्मीद हैं आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Charity Quotes in Hindi | दान सम्बंधित कोट्स का संग्रह

दोस्त-दोस्ती (मित्र-मित्रता)

सच्चे दोस्त वे हैं, जिनकी देह दो, पर आत्मा एक होती है। –अरस्तू

 

 

विदेश में विद्या मित्र होती है, घर में पत्नी मित्र होती है, रोगी का मित्र औषधि और मृतक का मित्र धर्म है। – चाणक्य

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Sorry Quotes in Hindi | माफ़ी के कोट्स का संग्रह

दोस्ती खुशी को दूना करके और दु:ख को बाँटकर खुशी बढ़ाती है तथा मुसीबत कम करती है। – एडीसन

 

 

 

ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है। – यूरीपिडीज

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Life Quotes in Hindi | जीवन पर उच्च विचारो के कोट्स का संग्रह

 

मित्रता शनै:शनै: उत्पन्न करो; किन्तु जब कर ली तो उसमें दृढ़ और अचल रहो । – सुकरात

 

 

मुँह के सामने मीठी बातें करने और पीठ पीछे छुरी चलानेवाले मित्र को दुधमुंहे विषभरे घड़े की तरह छोड़ दो। –हितोपदेश

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Worry Quotes in Hindi | चिंता मुक्ति के लिए कोट्स

Friendship Quote in Hindi

यदि हमारा कोई सच्चा मित्र न हो, तो विश्व निर्जन वन के समान प्रतीत होगा। – बेकन

 

 

सच्चे मित्र को दोनों हाथों से पकड़कर रखो। – नाइजिरियन कहावत

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Character Quotes in Hindi | चरित्र सम्बंधित कोट्स हिंदी में

 

 

विद्या, शूरवीरता, दक्षता, बल और धैर्य : ये पाँच मनुष्य के स्वाभाविक मित्र हैं। बुद्धिमान लोग सर्वदा इनके सहवास में रहते हैं। – वेदव्यास

 

 

तीन विश्वासी मित्र होते हैं : वृद्धा पत्नी, बूढ़ा कुत्ता और नकद धन। – फ्रँकलिन

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi | गलती और माफ़ी के कोट्स का संग्रह

Friendship Quote in Hindi

 

 

जो मित्रता में से आदर निकाल देता है, वह मित्रता का सबसे बड़ा आभूषण उतार देता है। – सिसिरो

 

 

मित्र धनी हो या निर्धन, सुखी हो या दु:खी, अथवा निर्दोष हो या सदोष; वह हमारे लिए सबसे बड़ा सहायक होता है। – वाल्मीकि

 

 

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Poverty Quotes in Hindi | गरीबी के कोट्स का संग्रह

 

Friendship Quote in Hindi

मिलने पर मित्र का सम्मान करो, पीठ पीछे उसकी प्रशंसा करो और आवश्यकता पड़ने पर उसकी सहायता करो। – अरस्तू

 

यदि दृढ़ मित्रता चाहते हो, तो मित्र से बहस करना, उधार लेना-देना और उसकी स्त्री से बातचीत करना छोड़ दी। इन्हीं तीन बातें बिगाड़ पैदा करती हैं। – चाणक्य

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता (ख़ुशी) के कोट्स का संग्रह

हृदय खोलकर मिलनेवाले बड़े भाग्य से मिलते हैं, मिल जाता है जिस प्राणी की सत्य प्रेममय मित्र कहीं। निराधार भवसिंधु बीच वह कर्णधार को पाता है, प्रेम-नाव लेकर जो उसको सचमुच पार लगाता है। –जयशंकर प्रसाद

 

Friendship Quote in Hindi

Also Check : Anger Quotes in Hindi | क्रोध के कोट्स का संग्रह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.