One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी)

One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी)

One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी) : क्लास छोटे छोटे नटखट बच्चो से भरी हुई थी। ऐसा कोई बच्चा नहीं था जो चिल्ला ना रहा हो और मस्ती ना कर रहा हो, बच्चो की मस्ती में चिल्लाने की आवाज़े बढती ही जा रही थी। इस बीच, क्लास की टीचर ने कमरे में प्रवेश किया।

“”गुड मोर्निंग मैडम” सभी बच्चो ने अपनी जगह पर खड़े होकर मेम को ग्रीट किया।

“गुड मोर्निंग बच्चो। अब सबके सब एकदम चुप रहो, तुम लोगो की क्लास सबसे ज्यादा शोर मचाती हैं पूरे स्कूल में।” टीचर ने कहा।

Also Check : Personality Development Tips for Students | अगर स्टूडेंट हैं तो ये पढना ना भूले जिससे हो जाएंगे आप आकर्षक

One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी)

फिर टीचर ने अटेंडेंस लेना शुरू किया लेकिन कुछ बच्चो की अभी भी धीरे धीरे खुसपुस खुसपुस की आवाज़े सुनाई पड़ रही थी।

“रोल नंबर 1 – अमिता”, टीचर ने जोर से कहा।

“प्रेजेंट मैम!” पहली ही बेंच से एक प्यारी सी आवाज आई।

“रोल नंबर – 2 – अनीता”, टीचर ने दूसरा नाम लिया, और साथ ही सबको चुप रहने को भी कहा लेकिन कोई फायदा नहीं था।”

“प्रेजेंट मैम!” दुबारा से एक सुंदर सी आवाज़ आई।

……

Also Check : Motivational Thoughts for Students with Explanation | प्रेरणा से भर देने वाला केवल एक विचार

One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी)

मेम धीरे धीरे सबका नाम रोल नंबर के हिसाब लेने लगी ऐसा करते करते….

रोल नंबर – 35 – आदित्य”, मेम ने फिर जोर से कहा।

पूरी क्लास ने मेम की आवाज़ सुनी. अचानक ऐसी शांति छा गयी जैसे कोई वहां हो ही ना. टीचर को एहसास हुआ की उसने गलती कर दी हैं।

अगले ही पल, उनकी आँखों में आंसू थे, उन्होंने आदित्य नाम लाल पेन से और अपने कपकपांते हुवे हाथो से काट दिया. साथ ही मेम का दिल भी काँप रहा था क्यूंकि उसे फिर याद आया उसने अपना फेवरेट स्टूडेंट खो दिया था.

Also Check : गरीब लोग जो आज सबसे अमीर हैं | People who Became Rich after Being Poor

One Less Child Story in Hindi | एक बेटा कम (दिल से रुला देगी ये कहानी)

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.