Sorry Quotes in Hindi | माफ़ी के कोट्स का संग्रह

Sorry Quotes in Hindi

Sorry Quotes in Hindi : दोष – दोषी : दोष और दोषी के बारे में बात करने से पहले आइये जानते हैं की आखिर दोष और दोषी हैं क्या? कौन हैं ये दोष वह होता हैं जब कोई व्यक्ति किसी भी काम को गलत तरीके से यानी की अपने स्वार्थ को ध्यान में रख कर करता हैं या फिर की भी प्रकार से उसकी वजह से कोई दुसरे व्यक्ति को हानि पौन्चती हैं या उसे किसी भी प्रकार से दुःख होता हैं.

Also Check : Specific Strategy to get 90 percent in Hindi | 90% कैसे लायें जाए

Sorry Quotes in Hindi

Sorry Quotes in Hindi : हमारी पुरे जीवन में हमे ये सिखाया जाता हैं की कभी भी कोई ऐसा काम जान बुझ कर मत करो जिससे की दुसरे को बुरा लगे या दुःख हो इसी को दोष कहते हैं. कई लोग अपना भला देखने के चक्कर में ये नहीं देख पाते की उनके द्वारा किये गए कार्य का पूर्ण परिणाम क्या होगा? वो ये तो देखते हैं की उससे यानी की उस काम से उन्हें लाभ होगा लेकिन उस काम की ही वजह से कितने लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Also Check : Responsibility Quotes in Hindi | कर्तव्य कोट्स का संग्रह

Sorry Quotes in Hindi : फ़र्ज़ कीजिये आप शराब पीकर गाद चला रहे हैं हो सकता हैं आपका ये करने के पीछे कारण हो रोमांचक पल जीना लेकिन यदि किसी व्यक्ति को आपकी गाडी चान की वजह से चोट लगती हैं या फिर उसकी मृत्यु हो जाती हैं तो उसकी हानि या उसके परिवार वालो के हानि के पीछे कौन जिम्मेदार होगा. जाहिर सी बात हैं आप. तो इस उदहारण से आप समझ गए होंगे की दोष और दोषी किसे कहते हैं. लेकिन अगर आपने किसी का बुरा भी किया हैं तो यकीं मानिए अभी देर नहीं हुई हैं सुधरने में. देर आओ पर दुरुस्त आओ.
यहाँ हम आपके लिए लेकर आएं हैं दोष और दोषी का संग्रह जिन्हें महान लोगो के विचारों ने बल दिया हैं. आशा हैं आपको पसंद आएगा.
धन्यवाद!

Also Check : Art and Artist Quotes in Hindi | कला – कलाकार के कोट्स का संग्रह

Sorry Quotes in Hindi

Sorry Quotes in Hindi

दोष-दोषी

दोष निकालना सुगम है, उसे अच्छा करना कठिन। – प्लूटार्क

 

 

दूसरों के दोष ढूँढ़-ढूँढ़कर उनकी चर्चा करते रहने से मन छोटा हो जाता है, स्वभाव संदिग्ध हो उठता है, हृदय में सरसता बिल्कुल नहीं रहती। – रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Sorry Quotes in Hindi

Also Check :

Happiness Quotes in Hindi | प्रसन्नता (ख़ुशी) के कोट्स का संग्रह

 

यदि किसी युवती के दोष जानने हों, तो उसकी सखियों में उसकी प्रशंसा करो। – फ्रैंकलिन

 

 

वह आदमी कुछ नहीं कर सकता, जो तब जाकर काम करने की प्रतीक्षा करता है, जब उसके किये काम में कोई दोष न निकाले। – कार्डिनल म्यूमैन

 

Sorry Quotes in Hindi

Also Check : Poverty Quotes in Hindi | गरीबी के कोट्स का संग्रह

Sorry Quotes in Hindi

उस काम की, जिसे तुम दूसरे व्यक्ति में बुरा समझते हो, स्वयं त्याग दो परंतु दूसरों पर दोष मत लगाओ। – स्वामी रामतीर्थ

 

 

दूसरों के दोषों की चर्चा करने से अपना चित्त प्रक्षुब्ध ही होता है इसलिए उसके व्यवहार की ओर लक्ष्य न देकर अथवा उसकी चर्चा करने न बैठकर उसके प्रति उपेक्षा दृष्टि से देखना ही श्रेयस्कर है। – स्वामी विवेकानन्द

Sorry Quotes in Hindi

Also Check : Mistakes and Forgiveness Quotes in Hindi | गलती और माफ़ी के कोट्स का संग्रह

 

दूसरों के धन का अपहरण, पर-स्त्री के साथ संभोग और अपने हितैषी सुहृदों के प्रति घोर अविश्वास, ये तीनों दोष जीव का नाश करनेवाले हैं। – वाल्मीकि

 

 

सबसे बड़ा दोष, मेरी राय में, किसी भी दोष का ज्ञान न होना है। – कालाइल

 

 

दूसरे के दोष पर ध्यान देते समय हम स्वयं बहुत भले बन जाते हैं। परंतु जब हम अपने दोषों पर ध्यान देंगे, तो अपने आपको कुटिल और कामी पाएँगे। – महात्मा गांधी

 

Sorry Quotes in Hindi

Also Check : Character Quotes in Hindi | चरित्र सम्बंधित कोट्स हिंदी में

Sorry Quotes in Hindi

 

जब तक तुममें दूसरों के दोष ही दोष देखने की आदत मौजूद है, तब तक तुम्हारे लिए ईश्वर का साक्षात्कार करना अत्यन्त कठिन है। – रामतीर्थ

 

 

 

सभी छुपे हुए दोषों का उपाय ढूँढ़ना कठिन होता है। – महात्मा गांधी

Sorry Quotes in Hindi

Also Check : Worry Quotes in Hindi | चिंता मुक्ति के लिए कोट्स

Sorry Quotes in Hindi

 

निन्यानवे प्रतिशत अवस्थाओं में कोई भी मनुष्य स्वयं को दोषी नहीं ठहराता, चाहे उसकी कितनी ही भारी भूल क्यों न हो। – डेल कारनेगी

 

 

 

दोषभरी बात यदि यथार्थ है, तब भी नहीं करना चाहिए, जैसे अंधे को अंधा कहने पर तकरार हो जाती है। –डिजरायली

 

Also Check : Life Quotes in Hindi | जीवन पर उच्च विचारो के कोट्स का संग्रह

Sorry Quotes in Hindi

गुरु का भी दोष कह देना चाहिए। –स्वामी रामतीर्थ

 

 

 

अहह, सच कहा है पंडितों ने निशेष। सब गुण हरता है एक भी दोष-लेश। – मैथिलीशरण गुप्त

Sorry Quotes in Hindi

Also Check : Charity Quotes in Hindi | दान सम्बंधित कोट्स का संग्रह

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.