ताकतवर और कमजोर

Strong and Weak : A Short Moral Story in Hindi

Short Moral Story
Short Moral Story

Short Moral Story in Hindi : एक जंगल में एक बड़ा सा पेड़ था जो हमेशा गर्व से भरा रहता था. वह बहुत ही उँचा और ताकतवर था. उसी के बगल मे एक छोटा सा Herb Tree (पेड़) था.

 

बड़ा पेड़ हमेशा कहता था, “मैं बहुत ही ताकतवर हूँ और दिखने मे बहुत ही अच्छा हूँ.कोई मुझे हरा नहीं सकता. यह सुनकर Herb Tree कहता, “प्यारे दोस्त, बहुत ज़्यादा घमंड अच्छी बात नहीं है. बड़े से बड़ा और ताकतवर भी एक दिन गिर जाता हैं.”
और बड़ा पेड़ हमेशा Herb Tree की बातों को नज़रअंदाज़ कर देता. उसने अपनी प्रशंसा करनी जारी रखी.

 

जब कभी हवा चलती, बड़ा पेड़ मजबूती के साथ खड़ा रहता, जब कभी भी बारिश होती तब भी वह अपनी पत्तियों को फैला के मजबूती के साथ खड़ा रहता. जबकि, Herb Tree और ज़्यादा झुक जाता. इस वजह से बड़ा पेड़ Herb Tree का मज़ाक भी उड़ाता था.

 

एक दिन एक बहुत बड़ा तूफान आया जंगल में. Herb हमेशा की तरह झुक गया जबकि बड़ा पेड़ हमेशा की तरह सीधा खड़ा रहा.

 

तूफान और ज़्यादा तेज़ हो गया और ये सब बड़ा पेड़ सह नहीं पाया जिसकी वजह से वह ज़मीन पर गिर पड़ा. ये एक अभिमानी पेड़ का अंत था. जब सब कुछ सामान्य हो गया Herb tree सीधा हुआ और उसने अपने आस पास देखा.उसने देखा की बड़ा पेड़ ज़मीन में पड़ा हुआ है.

 

यह देख कर वह बोला, “प्यारे पेड़, अगर तुम घमंड ना करते तो आज तुम यूँ ज़मीन में ना पड़े रहते.”

 

Moral of the Story : घमंडी इंसान चाहे वह ताकतवर ही क्यूँ ना हो, हमेशा गिरता ही है.

Inspirational stories in Hindi, Short stories in Hindi,Short moral stories,Short moral stories in Hindi

Related Posts

3 thoughts on “ताकतवर और कमजोर

  1. किसी भी ताकतवर को अपने ऊपर इतना घमंड नहीं करना चाइये क्योंकि बाजी पलटने में देर नहीं लगती है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.